Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 4 August 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 4th August 2020 in Hindi (4 अगस्त 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कब तक प्रतिबंध लगा दिया है?

  1. 10 अगस्त
  2. 20 अगस्त
  3. 31 अगस्त
  4. 15 सितम्बर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 31 अगस्त - विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है. लगाया गया यह प्रतिबन्ध कारगो उड़ानों और डीजीसीए से विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

प्रश्न 2. इनमे से किस पूर्व भारतीय कप्तान के कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया है?

  1. कपिल देव
  2. एमएस धोनी
  3. सचिन तेंदुलकर
  4. सौरव गांगुली
सही उत्तर देखे
उत्तर: सौरव गांगुली - पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया है. वे 86 साल के थे. सौरव गांगुली के बचपन के कोच अशोक प्रख्यात दुखीराम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के कोच थे.

प्रश्न 3. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “संजीवन” एप्प लांच किया है?

  1. केरल सरकार
  2. बिहार सरकार
  3. गुजरात सरकार
  4. पंजाब सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: बिहार सरकार - बिहार सरकार ने हाल ही में कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए "संजीवन" एप्प लांच किया है. इस एप्प में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध होगी.

प्रश्न 4. भारत के किस राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राज्य के तीन राजधानी वाले योजना को मंजूरी दे दी है?

  1. केरल
  2. तेलन्गाना
  3. केरल
  4. आंध्र प्रदेश
सही उत्तर देखे
उत्तर: आंध्र प्रदेश - आंध्र प्रदेश राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के तीन राजधानी वाले योजना को मंजूरी दे दी है. इस वर्ष की शुरुआत में जगनमोहन रेड्डी सरकार ने राज्य की तीन राजधानियां बनाने की योजना को पेश किया था.

प्रश्न 5. भारत और यूरोपीय संघ के बीच आने वाले कितने वर्षो में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से समझौते का नवीनीकरण हुआ है?

  1. 2 वर्षो
  2. 3 वर्षो
  3. 4 वर्षो
  4. 5 वर्षो
सही उत्तर देखे
उत्तर: 5 वर्षो - भारत और यूरोपीय संघ के बीच आने वाले 5 वर्षो में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से समझौते का नवीनीकरण हुआ है. समझौते पर शुरू में 23 नवंबर 2001 को हस्ताक्षर किया गया था. इसका नवीनीकरण बाद में 2007 और 2015 में किया गया था.

प्रश्न 6. मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है?

  1. विज्ञानं मंत्रालय
  2. शिक्षा मंत्रालय
  3. खेल मंत्रालय
  4. साहियोग मंत्रालय
सही उत्तर देखे
उत्तर: शिक्षा मंत्रालय - मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय रख दिया गया है. हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति के मसौदे की समीक्षा हुई थी. इस कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति में भाषा के विकल्प को बढ़ा दिया गया है.

प्रश्न 7. इनमे से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने 4 अगस्त को वर्ष 2007 में फिनिक्स यान लांच किया था?

  1. ईसा
  2. नासा
  3. इसरो
  4. डीआरडीओ
सही उत्तर देखे
उत्तर: नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने आज ही के दिन ने 4 अगस्त को वर्ष 2007 में फिनिक्स यान लांच किया था
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *