Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 1 December 2022 Questions and Answers

1 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 1 December 2022 in Hindi (1 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में किस भवन में शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए है?

  • सांस्कृतिक भवन
  • विज्ञान भवन
  • महिला भवन
  • राष्ट्रपति भवन
Show Answer
Ans. विज्ञान भवन - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में विज्ञान भवन में शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए है. साथ ही उन्होंने भारतीय हस्तशिल्पियों के कल्याण और उनकी भलाई को सुनिश्चित करने के लिए हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद और केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय गई द्वारा की की पहलों की सराहना की है.

निम्न में से किस संग्रहालय ने हाल ही में यूनेस्को पुरस्कार जीता है?

  • जनजातीय संग्रहालय
  • बाल विकास संग्रहालय
  • महिला संग्रहालय
  • छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय
Show Answer
Ans. छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय - छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय ने हाल ही में यूनेस्को की ओर से उत्कृष्ट पुरस्कार से नवाजा गया है. यूनेस्को की जूरी ने इस संग्रहालय को ऐसी परियोजना के रूप में सराहा है, जिसे विश्व धरोहरों के संरक्षण के लिए एक मानक निर्धारित विरासत स्मारक बताया गया है.

श्रीहरिकोटा में एसडीएससी में इसरो परिसर के भीतर भारत का कौन सा निजी लॉन्चपैड स्थापित किया गया है?

  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
Show Answer
Ans. पहला - श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में हाल ही में इसरो परिसर के भीतर भारत का पहला निजी लॉन्चपैड और मिशन नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है. लॉन्चपैड को चेन्नई स्थित स्पेस-टेक स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस द्वारा डिजाइन और संचालित किया गया है.

53वें आईएफएफआई में संस्कृत यानम में हाल ही में कौन सी विज्ञान डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई है?

  • पहली
  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी
Show Answer
Ans. पहली - 53वें आईएफएफआई में संस्कृत यानम में बनी पहली विज्ञान डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई है. जो की भारत के सफल मंगलयान मिशन के इर्द-गिर्द घूमता है. भारत के ऐतिहासिक मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) उर्फ ‘मंगलयान’ को 2013 में इसरो द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था.

सेबी ने हाल ही में किसे बीएसई का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?

  • संजय सिंह
  • संदीप माथुर
  • अजय सिंह
  • सुंदररमन राममूर्ति
Show Answer
Ans. सुंदररमन राममूर्ति - बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में बीएसई का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज भारतीय स्टॉक मार्केट का एक प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है.

Read Also:-

  • Posts not found

निम्न में से किस आयोग ने हाल ही में 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने के लिए “कार्बन कैप्चर” अध्ययन रिपोर्ट जारी की है?

  • शिक्षा आयोग
  • विज्ञान आयोग
  • महिला आयोग
  • नीति आयोग
Show Answer
Ans. नीति आयोग - नीति आयोग ने हाल ही में 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने के लिए "कार्बन कैप्चर" अध्ययन रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट इसके अनुप्रयोग के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक व्यापक स्तर के नीतिगत हस्तक्षेपों की रूपरेखा प्रस्तुत करती है.

इनमे से किसने हाल ही में अधिग्रहण नियमों की समीक्षा के लिए समिति गठित की है?

  • शिक्षा आयोग
  • योजना आयोग
  • महिला आयोग
  • सेबी
Show Answer
Ans. सेबी - सेबी ने हाल ही में अधिग्रहण नियमों की समीक्षा के लिए समिति गठित की है. जिसका उद्देश्य उचित वैश्विक व्यवहार को अपनाकर मौजूदा नियमों को सरल और मजबूत बनाना है. इस 20 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसजे वजीफादार करेंगे.

निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में 5 वर्षों के लिए कुल 4500 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए योजना शुरू की है?

  • विज्ञान मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • महिला मंत्रालय
  • विद्युत मंत्रालय
Show Answer
Ans. विद्युत मंत्रालय - विद्युत मंत्रालय ने हाल ही में 5 वर्षों के लिए कुल 4500 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए योजना शुरू की है. मंत्रालय ने खरीद के लिए पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड नोडल एजेंसी नामित किया है। ठंड के मौसम में बिजली की खपत अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहती है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *