Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 3 December 2022 Questions and Answers

3 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘3 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 3 December 2022 in Hindi (3 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

राष्ट्रपति ने किस पूर्व स्वास्थ्य सचिव को हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है?

  • सुमन सिंह
  • सुष्मिता शर्मा
  • मनीषा शर्मा
  • प्रीति सूदन
  • Show Answer
    Ans. प्रीति सूदन - राष्ट्रपति ने हाल ही में पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. यूपीएससी में एक अध्यक्ष का पद होता है और इसके अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। सूदन की नियुक्ति के बाद भी आयोग में अब भी चार सदस्यों के पद रिक्त हैं.

    फोर्ब्स के द्वारा जारी अमीरों की सूची में गौतम अडानी कौन से स्थान पर रहे है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथा
  • Show Answer
    Ans. पहले - फोर्ब्स के द्वारा जारी भारत के 100 सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में गौतम अडानी शीर्ष पर हैं जबकि मुकेश अंबानी दुसरे स्थान पर रहे है. फोर्ब्स के अनुसार, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के दिग्गज गौतम अडानी की संपत्ति में उछाल की वजह से कई साल बाद पहली बार टॉप ऑर्डर में बदलाव देखने को मिला है.

    निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में जेसी फ्लावर एआरसी में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है?

  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केरला बैंक
  • यस बैंक
  • Show Answer
    Ans. यस बैंक - यस बैंक ने हाल ही में शुरुआती तौर पर जेसी फ्लॉवर्स एआरसी में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. यस बैंक की JC Flowers के साथ पार्टनरिशप में इस एआरसी में एक माइनॉरिटी शेयरहोल्डर के रूप में रहने की योजना है.

    निम्न में से किस बैंक के बोर्ड ने 2022-23 के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

  • एस बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • इंडियन बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • Show Answer
    Ans. भारतीय स्टेट बैंक - भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड ने 2022-23 के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों को कर्ज मुहैया कराने में किया जाएगा.

    बिहार में किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में “डॉक्टर आपके द्वार” मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन किया है?

  • अजय सिंह
  • रामविलास पासवान
  • आरके सिंह
  • आरके मित्तल
  • Show Answer
    Ans. आरके सिंह - केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने हाल ही में बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए 12.68 करोड़ की परियोजनाएं के तहत हाल ही में "डॉक्टर आपके द्वार" मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन किया है. इस योजना के तहत गरीब वर्ग के मुफ्त इलाज के लिए 10 मोबाइल हेल्थ क्लीनिक की शुरूआत की गई है.

    इनमे से किस राज्य किए पेरम्बलूर जिले के एरैयूर में एक औद्योगिक पार्क का उद्घाटन किया गया है?

  • पंजाब
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • तमिलनाडु
  • Show Answer
    Ans. तमिलनाडु - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हाल ही में पेरम्बलूर जिले के एरैयूर में एक औद्योगिक पार्क का उद्घाटन किया है. उन्होंने फीनिक्स कोठारी फुटवियर पार्क की आधारशिला भी रखी है. वर्तमान में तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि है.

    हाल ही में किस कार मेकर कंपनी और ईज़ी जेट कंपनी ने पहली बार हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाला एयरक्राफ्ट इंजन बनाया है?

  • हौंडा
  • हीरो
  • हुंडई
  • रोल्स-रॉयस
  • Show Answer
    Ans. रोल्स-रॉयस - कार मेकर कंपनी रोल्स-रॉयस और ईज़ी जेट कंपनी ने पहली बार हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाला एयरक्राफ्ट इंजन बनाया है. यह विश्व का पहला हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाला एयरक्राफ्ट इंजन है। इसका सफल परीक्षण स्कॉटलैंड के ओर्कनी आइलैंड के बोसकोम्ब डाउन की सरकारी टेस्ट फैसिलिटी में किया गया है.

    निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का हाल ही में निधन हो गया है?

  • सऊदी अरब
  • कोरिया
  • चीन
  • जापान
  • Show Answer
    Ans. चीन - चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का हाल ही में निधन हो गया है. वह भारत की यात्रा करने वाले पहले चीनी राष्ट्रपति थे. वह एक महान मार्क्सवादी, एक महान क्रांतिकारी, राजनीतिज्ञ और कुशल सैन्य रणनीतिकार थे.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *