Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 5 December 2022 Questions and Answers

5 December 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘5 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘5 December 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 5 December 2022 in Hindi (5 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

निम्न में से किस बैंक ने शहरी सहकारी बैंक के लिए 4 स्तरीय नियामक मानदंडों को लागू किया है?

  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • भारतीय रिज़र्व बैंक
  • Show Answer
    Ans. भारतीय रिज़र्व बैंक - भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में शहरी सहकारी बैंक के लिए 4 स्तरीय नियामक मानदंडों को लागू किया है. इससे पहले भारत में यूसीबी को आरबीआई द्वारा दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था.

    इस वर्ष किस महीने में GST कलेक्शन घटकर 1.46 लाख करोड़ रुपये हुआ है?

  • सितम्बर
  • अक्टूबर
  • नवम्बर
  • दिसम्बर
  • Show Answer
    Ans. नवम्बर - इस वर्ष नवम्बर महीने में जीएसटी से सरकार को 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई। अक्तूबर महीने के मुकाबले इसमें चार प्रतिशत की कमी आई है. अक्तूबर महीने मेंं जीएसटी का कलेक्शन 1.52 लाख रुपये था। नवंबर 2021 में जीएसटी का कलेक्शन 1.32 लाख करोड़ रुपये था.

    निम्न में से किसे नई दिल्ली में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप नियुक्त किया गया है?

  • संदीप सिंह
  • सतेन्द्र जैन
  • संजय कुमार
  • अजय तैयागी
  • Show Answer
    Ans. संजय कुमार - संजय कुमार को हाल ही में नई दिल्ली में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप नियुक्त किया गया है. 1990 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजय कुमार, युवा मामलों और खेल मंत्रालय के युवा मामलों के विभाग के पूर्व सचिव थे.

    इनमे से किसे हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुना गया है?

  • अजय शर्मा
  • विजय तैयागी
  • सुमित शर्मा
  • विजेंदर शर्मा
  • Show Answer
    Ans. विजेंदर शर्मा - विजेंदर शर्मा को हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुना गया है. जबकि राकेश भल्ला इसके उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. भल्ला संस्थान के एक फेलो सदस्य हैं। शर्मा आईसीएआई के साथी सदस्य और विधि स्नातक हैं.

    राजीव लक्ष्मण करंदीकर को हाल ही में कितने वर्ष के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • Show Answer
    Ans. 3 वर्ष - भारत सरकार ने प्रोफेसर एमेरिटस, चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट के राजीव लक्ष्मण को 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया है. वह सीएमआई में प्रोफेसर एमेरिटस के रूप में जारी रहते हुए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में इस भूमिका को निभाएंगे.

    5 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व मृदा दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • Show Answer
    Ans. विश्व मृदा दिवस - 5 दिसम्बर को विश्वभर में "विश्व मृदा दिवस" मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य तेजी से बढ़ती जनसंख्या के चलते समस्याओं को भी उजागर करना है. इसलिए, मिट्टी के कटाव को कम करने, उर्वरता बनाए रखने के लिए कदम उठाना जरूरी है, ताकि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *