Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 23 February 2019 Questions and Answers

23 February 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “23 फरवरी 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे. प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ‘23 February 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams


23 फरवरी 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा कबाड़ से बनाए गए विश्व के सात अजूबे, “वेस्ट टू वंडर पार्क” का उद्घाटन हाल ही में किसने किया है?
क. नरेन्द्र मोदी
ख. रामनाथ कोविंद
ग. राजनाथ सिंह
घ. अरविन्द केजरीवाल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. राजनाथ सिंह - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा कबाड़ से बनाए गए विश्व के सात अजूबे, वेस्ट टू वंडर पार्क का उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया है. इस पार्क में व्यापक्ता, भव्यता, सुंदरता के साथ-साथ इन प्रतिकृतियों के पुरातन महत्व के कारण दिल्ली की नई पहचान बनेगी.

प्रश्‍न 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में 2,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया है?
क. दिल्ली
ख. पुणे
ग. वाराणसी
घ. सिक्किम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाराणसी की यात्रा के दौरान वाराणसी में 2,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया है. उन्होंने यात्रा के दौरान लोकोमोटिव वर्क्स में डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन का अवलोकन किया और प्रदर्शनी का दौरा भी किया.

प्रश्‍न 3. निम्न में से किसने केंद्र सरकार को 28,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है?
क. वर्ल्ड बैंक
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. हाईकोर्ट
घ. भारतीय रिज़र्व बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. भारतीय रिज़र्व बैंक - घ. भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में केंद्र सरकार को 28,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है. जबकि भारतीय रिज़र्व बैंक ने मार्च 2018 में केंद्र सरकार को 10,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था.

प्रश्‍न 4. स्टार्ट-अप्स में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए किसने आयकर अधिनियम की धारा 56 के तहत एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
क. पीयूष गोयल
ख. अरुण जेटली
ग. नरेन्द्र मोदी
घ. सुरेश प्रभु

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. सुरेश प्रभु - केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में स्टार्ट-अप्स में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए आयकर अधिनियम की धारा 56 के तहत एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिससे अब किसी भी निकाय को निगमन एवं पंजीकरण की तिथि से लेकर अगले 10 वर्षों तक एक स्‍टार्ट-अप के रूप में माना जाएगा.

प्रश्‍न 5. किस भाषा के मशहूर साहित्यकार और आलोचक नामवर सिंह हाल ही में निधन हो गया है?
क. उर्दू भाषा
ख. अरबी भाषा
ग. हिंदी भाषा
घ. तमिल भाषा

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. हिंदी भाषा - हाल ही में हिंदी भाषा के मशहूर साहित्यकार और आलोचक नामवर सिंह का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. नामवर सिंह की पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा केंद्र की स्थापना में सराहनीय योगदान दिया.

प्रश्‍न 6. हाल ही में जारी की गयी दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनियों की सूची में एपल कंपनी को कौन सा स्थान मिला है?
क. 8वां
ख. 12वां
ग. 15वां
घ. 17वां

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 17वां - हाल ही में अमेरिका की फास्ट कंपनी के द्वारा जारी की गयी 2019 की दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनियों की सूची में एपल को 17वां स्थान मिला है. जबकि पिछले वर्ष एपल कंपनी को पहला स्थान मिला था. इस लिस्ट में शामिल होने वाली जियोसावन इकलौती भारतीय कंपनी है. जिसे 28वां स्थान मिला है.

प्रश्‍न 7. अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक, 2019 को हाल ही में किसने मंज़ूरी दे दी है?
क. केंद्रीय मंत्रिमंडल
ख. राज्यसभा
ग. रेल मंत्रालय
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. केंद्रीय मंत्रिमंडल - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक, 2019 को मंज़ूरी दे दी है. जिसका उद्देश्य निवेशकों को पोंजी योजनाओं से बचाना है.

प्रश्‍न 8. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में किस योजना के तहत शहर की सफाई के लिए मंगाई गई आधुनिक मशीनों को हरी झंडी दे दी है?
क. स्मार्ट सिटी योजना
ख. स्वच्छ भारत योजना
ग. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. स्मार्ट सिटी योजना - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में स्मार्ट सिटी योजना के शहर की सफाई के लिए मंगाई गई आधुनिक मशीनों को हरी झंडी दे दी है और साथ ही एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण भी किया गया है.

प्रश्‍न 9. मोहम्मद मुस्ताक अहमद को हाल ही में _______ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
क. निति आयोग
ख. केंद्र सरकार
ग. हॉकी इंडिया
घ. बीसीसीआई

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. हॉकी इंडिया - हॉकी इंडिया के अध्यक्ष को मोहम्मद मुस्ताक अहमद को हॉकी फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. और साथ ही उपाध्यक्ष असिमा अली को एक्सक्युटिव बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है.

प्रश्‍न 10. भारत और कौन सा देश हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुआ है?
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. मोरक्को

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. मोरक्को - भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मोरक्को के विदेश मंत्री नासेर बौरिटा के बीच हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कार्यसमूह गठित करने के लिए सहमत हुआ है और साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देश ने 4 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *