Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 10 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’10 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 10th January 2021 in Hindi (10 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कितने देशों में 1.34 करोड़ एनआरआई है?

  • 50 देशों
  • 110 देशों
  • 180 देशों
  • 210 देशों
  • सही उत्तर
    उत्तर: 210 देशों - विदेश मंत्रालय के द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 210 देशों में 1.34 करोड़ एनआरआई है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 1.75 करोड़ भारतीय दूसरे देशों में रहते हैं। किसी भी दूसरे देश के मुकाबले अप्रवासियों की यह सबसे बड़ी संख्या है.

    ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी अरबपतियों की सूची में कौन जेफ बेजॉस को पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है?

  • मुकेश अम्बानी
  • एलन मस्क
  • जैक माँ
  • गौतम अडाणी
  • सही उत्तर
    उत्तर: एलन मस्क - ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी अरबपतियों की सूची में अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़कर एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है. उनकी नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई है. जो की जेफ बेजॉस से अधिक है. जारी सूची में 500 अरबपति शामिल हैं. जेफ बेजॉस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे.

    केंद्र सरकार ने लद्दाख में किस नदी पर 8 जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है?

  • गंगा नदी
  • कावेरी नदी
  • गोदावरी नदी
  • सिंधु नदी
  • सही उत्तर
    उत्तर: सिंधु नदी - केंद्र सरकार ने हाल ही में लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की 8 जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, इस परियोजना के साथ परियोजनाओं की संख्या अब तक की सबसे अधिक है. अब तक विभिन्न छोटी परियोजनाओं की कुल क्षमता 113 मेगावाट है.

    मशहूर फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 62 वर्ष
  • 72 वर्ष
  • 79 वर्ष
  • 84 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 79 वर्ष - मशहूर फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का हाल ही में 79 वर्ष की उम्र में तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया है. उन्होंने 1980 में भारत में पहला "साड़ी बुटीक" लाअफेयर शुरू किया और फिर अपने बेटे के साथ मिलकर साल 1986 में अपना फैशन ब्रांड शुरू किया.

    इनमे से किस न्यायमूर्ति ने तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली है?

  • न्यायमूर्ति सुमन वर्मा
  • न्यायमूर्ति संजन कुमारी
  • न्यायमूर्ति आरती शर्मा
  • न्यायमूर्ति हिमा कोहली
  • सही उत्तर
    उत्तर: न्यायमूर्ति हिमा कोहली - तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई साउंडराजन ने हाल ही में न्यायमूर्ति हिमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई है. वे तेलंगाना हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश है. भारत में इस समय 25 हाईकोर्ट में से वर्तमान में एक में अकेली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं.

    शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक किस बैंक में परिवर्तित होने वाला पहला शहरी सहकारी बैंक बन गया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • यस बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: स्मॉल फाइनेंस बैंक - शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक अब स्मॉल फाइनेंस बैंक में परिवर्तित होने वाला पहला शहरी सहकारी बैंक बन गया है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस सहकारी बैंक के वाणिज्यिक बैंकिंग लाइसेंस को अपनी मंजूरी दे दी है. यह बैंक अप्रैल, 2021 से शिवालिक लघु वित्त बैंक के नाम से अपने बैंकिंग कामकाज की शुरुआत करेगा.

    हाल ही में किस मंत्री ने भारत सरकार के डिजिटल कैलेंडर और डायरी को लॉन्‍च किया है?

  • अमित शाह
  • रामविलास पासवान
  • राजनाथ सिंह
  • श्री प्रकाश जावडेकर
  • सही उत्तर
    उत्तर: श्री प्रकाश जावडेकर - केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में भारत सरकार के डिजिटल कैलेंडर और डायरी को लॉन्‍च किया है. उन्होंने कैलेंडर और डायरी के एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है. भारत सरकार का डिजिटल कैलेंडर प्रधानमंत्री की "डिजिटल इंडिया" की परिकल्पफना के अनुरूप है.

    कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट-सीएसडी से एएफडी की वस्तुओं की खरीद के लिए किस ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया है?

  • हरदीप सिंह पूरी
  • राजनाथ सिंह
  • नरेंद्र सिंह
  • प्रकाश जावेडकर
  • सही उत्तर
    उत्तर: राजनाथ सिंह - भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में 45 लाख सीएसडी लाभार्थियों को ऑनलाइन खरीद के प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट-सीएसडी से अगेंस्ट फर्म डिमांड (एएफडी) की वस्तुओं की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://afd.csdindia.gov.in/का उद्घाटन किया है.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *