Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 4 January 2021 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 4th January 2021 in Hindi (4 जनवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


सीडीएससीओ की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और किस कंपनी की “कोवैक्सीन” को इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है?

  • जोहन्सन एंड जोहन्सन
  • भारत बायोटेक
  • मॉडर्न
  • बायोमेस्ट्रो
  • सही उत्तर
    उत्तर: भारत बायोटेक - केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने विकसित किया है.

    फ्रांस के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 85 वर्ष
  • 88 वर्ष
  • 98 वर्ष
  • 102 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 98 वर्ष - फ्रांस के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन का हाल ही में 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे ऐज स्टाइल के कारण 1960 के दशक में फैशन जगत में प्रसिद्ध हुए थे और उनका नाम अनेक उत्पादों पर अंकित किया गया. उनका जन्म 7 जुलाई 1922 को इटली के वेनिस में हुआ था.

    4 जनवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • लुई ब्रेल दिवस
  • समझोता दिवस
  • विज्ञान दिवस
  • डाक दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: लुई ब्रेल दिवस - 4 जनवरी को विश्वभर में ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले लुई ब्रेल की याद में लुई ब्रेल दिवस मनाया जाता है. उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में ही ब्रेल लिपि की खोज की थी. उन्होंने 15 साल की उम्र में नेत्रहीनों के लिए 63 अक्षरों से एक कोड सिस्‍टम विकसित कर लिया था.

    51वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किसकी फ़िल्म “अनअदर राउंड” के इंडियन प्रीमियर के साथ किया जायेगा?

  • थॉमस बो लार्सेन
  • मड्स मिक्केल्सें
  • थॉमस विंटरबर्ग
  • सुस्से वर्ल्ड
  • सही उत्तर
    उत्तर: थॉमस विंटरबर्ग - 51वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ थॉमस विंटरबर्ग की फ़िल्म ‘अनअदर राउंड’ के इंडियन प्रीमियर के साथ किया जायेगा. इस फिल्म में कानफेस्ट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीते मैड्स मिकेलसन ने अभिनय किया है और इफ्फी में ऐसी बहुत सारी फिल्मी सितारों से सराबोर फिल्में दिखाई जाएंगी.

    इनमे से किस मंत्री ने एलपीजी ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा लांच की है?

  • अमित शाह
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • संजय मेहता
  • हरदीप सिंह पूरी
  • सही उत्तर
    उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में एलपीजी ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा लांच की है. अब से एलपीजी ग्राहक रिफिल बुकिंग के लिए ग्राहक सिंगल मिस्ड कॉल नंबर 845 495 5555 का उपयोग कर सकते हैं.

    हाल ही में कौन सेल कंपनी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला बन गयी है?

  • संजना मेहता
  • उर्मिला शर्मा
  • सोमा मंडल
  • सुमन शर्मा
  • सही उत्तर
    उत्तर: सोमा मंडल - सोमा मंडल हाल ही में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला बन गयी है. वे नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में निदेशक (वाणिज्यिक) के पद पर रह चुकी है. सेल कंपनी का हमेशा राष्ट्र निर्माण में आगे रही है.

    निम्न में से किस देश की सरकार ने देश की स्वदेशी आबादी का सम्मान करने के लिए अपने राष्ट्रगान में शब्दों को बदलाव किया है?

  • जापान सरकार
  • अमेरिका सरकार
  • ऑस्ट्रेलिया सरकार
  • अफ्रीका सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: ऑस्ट्रेलिया सरकार - ऑस्ट्रेलिया सरकार ने हाल ही में देश की स्वदेशी आबादी का सम्मान करने के लिए अपने राष्ट्रगान में शब्दों को बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने राष्ट्रगान में "for We Are Young and free" को "for We Are One And free" से बदल दिया है.

    इनमे से किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में मृत्युदंड की सजा को समाप्त करने की घोषणा की है?

  • ताजीकिस्तान
  • अफगानिस्तान
  • कजाखस्तान
  • ताइवान
  • सही उत्तर
    उत्तर: कजाखस्तान - कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने हाल ही में मृत्युदंड की सजा को समाप्त करने की घोषणा की है, जिसके लिए संसदीय प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. लेकिन कजाकिस्तान में 2003 से मौत की सजा को समाप्त कर दिया गया है, लेकिन अदालतों ने अपराधियों को असाधारण परिस्थितियों में मौत की सजा दी है, जिसमें "आतंकवाद के कार्यों" को माना गया है.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *