Current Affairs

10 June 2021 Current Affairs

GK Quiz on 10th June 2021 in Hindi (10 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 10 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 10th June 2021 in Hindi (10 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में कितने भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है?

  • 2 विश्वविद्यालयों
  • 3 विश्वविद्यालयों
  • 5 विश्वविद्यालयों
  • 20 विश्वविद्यालयों

उत्तर: 3 विश्वविद्यालयों – क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंडस, वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषकों के द्वारा जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में 3 भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है. आईआईएससी बंगलुरू अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में पहला स्थान पाया है. यह जारी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग का 18वां संस्करण है.


निम्न में से किस राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश

उत्तर: उत्तर प्रदेश – हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वे 1984 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वे फरवरी 2019 में ही वह रिटायर हुए थे लेकिन राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था.


इनमे से किस हाईकोर्ट ने हाल ही में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर यूज किये जाने की घोषणा की है?

  • दिल्ली हाईकोर्ट
  • मुंबई हाईकोर्ट
  • चेन्नई हाईकोर्ट
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट

उत्तर: इलाहाबाद हाईकोर्ट – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में अंग्रेजों के जमाने का 155 साल पुराना नियम बदलते हुए हाल ही में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर यूज किये जाने की घोषणा की है. जिसके लिए हाईकोर्ट ने अपने 155 साल पुराने हाईकोर्ट रूल्स, जनरल रूल्स क्रिमिनल में संशोधन किया है.


जून, 2021 से जून, 2024 के लिए हाल ही में रंजीत सिंह दिसाले को किस विशिष्ट संस्था का नया शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है?

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • विश्व बैंक
  • निति आयोग
  • यूनेस्को

उत्तर: विश्व बैंक – जून, 2021 से जून, 2024 के लिए हाल ही में रंजीत सिंह दिसाले को विश्व बैंक के नए शिक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्हें लड़कियों की शिक्षा और क्यूआर कोड आधारित किताबों के अभियान को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.


भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ने कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है?

  • 100 मिलियन डॉलर
  • 300 मिलियन डॉलर
  • 400 मिलियन डॉलर
  • 500 मिलियन डॉलर

उत्तर: 500 मिलियन डॉलर – भारत के एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए देश को राष्ट्रव्यापी पहल का समर्थन करने के लिए विश्व बैंक ने 500 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. जबकि इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट से 500 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण की परिपक्वता अवधि 18.5 वर्ष है.


केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारतीय रेल को कितने मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दे दी है?

  • 200 मेगाहर्ट्ज
  • 300 मेगाहर्ट्ज
  • 500 मेगाहर्ट्ज
  • 700 मेगाहर्ट्ज

उत्तर: 700 मेगाहर्ट्ज – केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारतीय रेल को स्टेशन परिसर एवं रेलगाड़ियों में सार्वजनिक बचाव व सुरक्षा सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में अनुमानित 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश है यह परियोजना अगले 5 वर्ष में पूरी होगी.


इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क-फ्री देश बन जाएगा?

  • पहला
  • तीसरा
  • चौथा
  • पांचवा

उत्तर: पहला – हाल ही में इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडलस्टीन ने यह घोषणा की है, इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का पहला मास्क-फ्री देश बन जाएगा. जबकि हाल ही में इजरायल में 12 से 15 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण भी शुरू किया जा चूका है.


हाल ही में किस देश ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है?

  • भारत
  • पकिस्तान
  • जापान
  • अमेरिका

उत्तर: भारत – भारत ने हाल ही में एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है जो की स्वच्छ ऊर्जा नवाचार में तेजी लाने के लिए सदस्य देशों में एक नेटवर्क तैयार करेगा. भारत के इस मिशन को चिली द्वारा आयोजित “Innovating to Net Zero Summit, 2021” में लॉन्च किया गया है.
Current Affairs in Hindi – 9 June 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *