Current Affairs

30-October-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 30 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

30 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 30th October 2021 in Hindi


राष्ट्रीय, राज्य और रिपोर्ट करेंट अफेयर्स – Nation, States and Reports Current Affairs in Hindi

निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में “Green Day Ahead Market (GDAM)” नाम का बाजार खंड लॉन्च किया है?

  • कपड़ा मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय - नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में बिजली उत्पादन और वितरण कंपनियों को खुली पहुंच के माध्यम से अक्षय ऊर्जा खरीदने या बेचने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से हाल ही में "Green Day Ahead Market (GDAM)" नाम का बाजार खंड लॉन्च किया है.

निम्न में से किस सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार का हाल ही में निधन हो गया है?

  • हिंदी सिनेमा
  • अंग्रेजी सिनेमा
  • तमिल सिनेमा
  • कन्नड़ सिनेमा
Show Answer
उत्तर: कन्नड़ सिनेमा - कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पुनीत राजकुमार का हाल ही में 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर देशभर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक जताया है. उनके फैंस के सड़कों पर आने की आशंका को देखते हुए कर्नाटक में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

निम्न में से किस संस्था ने हाल ही में “The Changing Wealth of Nations 2021” रिपोर्ट जारी की है?

  • नाबार्ड
  • विश्व बैंक
  • स्विस बैंक
  • यूनेस्को
Show Answer
उत्तर: विश्व बैंक - विश्व बैंक ने हाल ही में "The Changing Wealth of Nations 2021" रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, वायु प्रदूषण की वजह से मानव पूंजी के नुकसान के मामले में दक्षिण एशिया को सबसे अधिक नुकसान होता है. रिपोर्ट के मुताबिक, मानव पूंजी विश्व में धन का सबसे बड़ा स्रोत था. वर्ष 2018 में, इसमें कुल वैश्विक संपत्ति का 64 प्रतिशत शामिल था.
नियुक्ति करेंट अफेयर्स – Appointments Current Affairs in Hindi

केंद्र सरकार ने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कितने वर्ष बढ़ा दिया है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
Show Answer
उत्तर: 3 वर्ष - केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 वर्ष बढ़ाकर वर्ष 2024 तक कर दिया है. उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को खत्म हो रहा था. उनका कार्यकाल तीन साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
महत्वपूर्ण दिन और घटनाएँ करेंट अफेयर्स – Important Days and Events Current Affairs in Hindi

30 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व पैसा दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व बचत दिवस
  • विश्व खेल दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व बचत दिवस - 30 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व बचत दिवस मनाया जाता है. यह दिवस सभी व्यक्तियों और समस्त राष्ट्रों की बचत एवं वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है. 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमती इंदिरा गांधी के निधन के कारण सारे भारत में विश्व बचत दिवस प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को मनाया जाता हैं.
व्यापार, बैंकिंग और अर्थशास्त्र करेंट अफेयर्स – Business, Banking and Econmics Current Affairs in Hindi

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और किस बैंक ने ग्राहकों को होम लोन देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

  • आईसीआईसीआई बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • केनरा बैंक
Show Answer
उत्तर: एचडीएफसी बैंक - इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में भुगतान बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझोते के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ऋण की सोर्सिंग को संभालेगा और एचडीएफसी क्रेडिट, तकनीकी और कानूनी मूल्यांकन के साथ-साथ सभी होम लोन के लिए प्रोसेसिंग और वितरण का कार्य संभालेगा.

निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर “मेटा (META)” कर दिया है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • व्हात्सप्प
  • स्नेपचैट
Show Answer
उत्तर: फेसबुक - सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने हाल ही में अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर "मेटा (META)" कर दिया है. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है की कंपनी अपने नए मेटावर्स के निर्माण पर फोकस्ड है. यह बदलाव उसके विभिन्न ऐप और तकनीक को एक साथ लेकर आएगा. हालांकि इसके कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को नहीं बदलेगा.

भारत ने एशियाई विकास बैंक और किस बैंक से कोविड-19 टीके खरीदने के लिए ऋण के लिए आवेदन किया है?

  • स्विस बैंक
  • विश्व बैंक
  • नाबार्ड
  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
Show Answer
उत्तर: एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक - भारत ने हाल ही में कोविड-19 टीके खरीदने के लिए एशियाई विकास बैंक से 2 अरब डॉलर और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से 700 मिलियन के ऋण के लिए आवेदन किया है. एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है और एशियाई विकास बैंक एक क्षेत्रीय विकास बैंक है.
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स – International Current Affairs in Hindi

इनमे से किस देश ने हाल ही में “X” जेंडर मार्कर के साथ पहला पासपोर्ट जारी किया है?

  • सिंगापूर
  • जापान
  • इटली
  • अमेरिका
Show Answer
उत्तर: अमेरिका - अमेरिका ने हाल ही में "X" जेंडर मार्कर के साथ पहला पासपोर्ट जारी किया है. यह उन लोगों के अधिकारों को पहचानने में एक मील का पत्थर है, जिनकी पहचान पुरुष या महिला के रूप में नहीं की जाती है. अमेरिका ने यह कदम डाना ज़ज़ीम की लड़ाई के बाद उठाया गया था, जो फोर्ट कॉलिन्स के एक इंटरसेक्स कार्यकर्ता हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए किस देश पहुच गया है?

  • जर्मनी
  • स्पेन
  • इटली
  • अमेरिका
Show Answer
उत्तर: इटली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के रोम पहुंच गए हैं. वे 30-31 अक्टूबर तक होने वाले 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वे रोम में विश्व में आर्थिक तौर पर सबसे समृद्ध शीर्ष 20 देशों के संगठन जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे.

अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान के लोगों के लिए कितने मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है?

  • 44 मिलियन डॉलर
  • 144 मिलियन डॉलर
  • 244 मिलियन डॉलर
  • 344 मिलियन डॉलर
Show Answer
उत्तर: 144 मिलियन डॉलर - अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान के अफगान शरणार्थियों के लिए 144 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही अमेरिकी मानवीय सहायता वर्ष, 2021 में बढ़कर लगभग 474 मिलियन डॉलर हो गई है.

Current Affairs in Hindi – 29 October 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *