Current Affairs

23-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 23 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

23 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 23rd September 2021 in Hindi


एयर मार्शल वीआर चौधरी किस भारतीय सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?

  • जल सेना
  • नौसेना
  • वायुसेना
  • सीआरपीएफ

उत्तर: वायुसेना – वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी को हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया है. वे 30 सितंबर को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार ग्रहण करेंगे.


हाल ही में किसने घोषणा की है की मेडिकल आपात स्थिति के लिए एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का उपयोग किया जायेगा?

  • राजनाथ सिंह
  • नरेंद्र मोदी
  • रामनाथ कोविंद
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया

उत्तर: ज्योतिरादित्य सिंधिया – भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के अवधारणा मॉडल की समीक्षा की और घोषणा की मेडिकल आपात स्थिति के लिए एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का उपयोग किया जायेगा.


23 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय हिदी भाषा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंच भाषा दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस – 23 सितम्बर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जाता है. विश्व में जो लोग सुन या बोल नहीं सकते, उनके हाथों, चेहरे और शरीर के हाव-भाव से बातचीत की भाषा को सांकेतिक भाषा यानी Sign Language कहा जाता है. पहली बार यह दिवस 2018 में मनाया गया था.


पुडुचेरी में ईडन और किस राज्य के कोवलम समुद्र तट को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
  • तमिलनाडु

उत्तर: तमिलनाडु – भारत में दो और समुद्र तटों पुडुचेरी में ईडन और तमिलनाडु के कोवलम को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. यह ब्लू फ्लैग प्रमाणन एक अंतरराष्ट्रीय इको-लेवल टैग है. इसके साथ ही भारत में ऐसे समुद्र तटों की कुल संख्या 10 हो गई है जिसे ब्लू फ्लैग प्रमाणन दिया गया है.


केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली लांच की है?

  • राजनाथ सिंह
  • नरेंद्र सिंह
  • पीयूष गोयल
  • हेमंत सिंह

उत्तर: पीयूष गोयल – केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री और उपभोक्ता मामले व वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली लांच की है. यह “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “ईज ऑफ लिविंग” को बढाव देगी. इस प्रणाली से यह पोर्टल निवेशकों के लिए वन-स्टॉप-शॉप बन जाएगा.


संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित द्वारा किस प्रधानमंत्री को “SDG Progress Award” से सम्मानित किया गया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • शेख हसीना
  • शेर बहादुर देउबा
  • महिंद्रा राजपक्षे

उत्तर: शेख हसीना – संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित द्वारा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को “SDG Progress Award” से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उन्हें गरीबी को समाप्त करने, ग्रह की रक्षा के साथ-साथ सभी के लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है.


निम्न मे से किस मंत्रालय की सार्वजनिक अवसंरचना वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड और जे-पाल साउथ एशिया ने डाटा-शेयरिंग समझौता किया है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • सांस्कृतिक मंत्रालय
  • बिजली मंत्रालय

उत्तर: बिजली मंत्रालय – बिजली मंत्रालय की सार्वजनिक अवसंरचना वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड और अब्दुल जीमल पॉवर्टी एक्शन लैब (जे-पाल) एशिया ने डाटा-शेयरिंग समझौता किया है. जिसका उद्देश्य उपभोक्ता सेवा प्रदान करने में सुधार लाना और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है.


निम्न में से किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है?

  • पाकिस्तान
  • अफगानिस्तान
  • श्री लंका
  • भारत

उत्तर: अफगानिस्तान – अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है. आईपीएल बायोबबल में कोरोना वायरस की एंट्री के बाद इस लीग को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने इसे भारत से यूएई शिफ्ट कराने का फैसला लिया.


Current Affairs in Hindi – 22 September 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *