Current Affairs

Weekly Current Affairs in Hindi – 12 to 18 December 2022 Questions and Answers

12 to 18 December 2022 Weekly Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘12 to 18 दिसम्बर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘12 to 18 December 2022 Weekly Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 12 to 18 December 2022 in Hindi (12 to 18 दिसम्बर 2022 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत के बाहर गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में कितने व्यक्ति को जमनालाल बजाज पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?

  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
  • Show Answer
    Ans. 2 - भारत के बाहर गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में 2 शख्स लेबनान के डॉ ओगिरत युनान और डॉ वालिद सलाबी को जमनालाल बजाज फाउंडेशन द्वारा जमनालाल बजाज पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है. इस फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 1977 में महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी और दत्तक पुत्र श्री जमनालाल बजाज की याद में की गई थी.

    भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला को हाल ही में किस देश में “प्रेसीडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • लन्दन
  • जापान
  • कनाडा
  • अमेरिका
  • Show Answer
    Ans. अमेरिका - अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में भारतीय-अमेरिकी कृष्णा वविलाला को "प्रेसीडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह अपने समुदाय और देश में योगदान के लिए दिया गया यह सर्वोच्च सम्मान है.

    भारत सरकार ने आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए स्वामी फंड में कितने करोड़ रुपये का निवेश किया है?

  • 2000 करोड़ रुपये
  • 3000 करोड़ रुपये
  • 4000 करोड़ रुपये
  • 5000 करोड़ रुपये
  • Show Answer
    Ans. 5000 करोड़ रुपये - भारत सरकार ने हाल ही में आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए स्वामी फंड में 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. स्वामी फंड का कोष 12,500 करोड़ रुपये है जिसमे ग्रीन शू विकल्प 12,500 करोड़ रुपये है। ग्रीन शू विकल्प का मतलब है कि आवश्यकता पड़ने पर स्वामी योजना के लिए अतिरिक्त 12,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.

    निम्न में से किसने भारत में लिंग-उत्तरदायी शहरी गतिशीलता और सार्वजनिक स्थानों को सक्षम करने पर टूलकिट लांच की है?

  • विश्व आयोग
  • विश्व व्यापार संगठन
  • विश्व बैंक
  • निति आयोग
  • Show Answer
    Ans. विश्व बैंक - विश्व बैंक ने हाल ही में भारत में लिंग-उत्तरदायी शहरी गतिशीलता और सार्वजनिक स्थानों को सक्षम करने पर टूलकिट लांच की है. इसका उद्देश्य भारतीय शहरों में सार्वजनिक परिवहन को डिजाइन करने के तरीके पर मार्गदर्शन करना है जो महिलाओं की यात्रा आवश्यकताओं के लिए अधिक समावेशी हो.

    निम्न में से किस बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7% पर अपरिवर्तित रखा है?

  • बैंक ऑफ़ इडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • एशियाई विकास बैंक
  • Show Answer
    Ans. एशियाई विकास बैंक - एशियाई विकास बैंक ने हाल ही में 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7% पर अपरिवर्तित रखा है. लेकिन अनुमान है की एशिया की वृद्धि की रफ्तार पहले के मुकाबले कुछ कमजोर रहने वाली है. जबकि 2021-22 में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि 8.7 फीसदी रही थी.

    पोलैंड के एकमात्र कॉस्मोनॉट जनरल मिरोस्लाव हेर्मस्ज़वेस्की का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 75 वर्ष
  • 81 वर्ष
  • 86 वर्ष
  • 92 वर्ष
  • Show Answer
    Ans. 81 वर्ष - हाल ही में 81 वर्ष की उम्र में पोलैंड के एकमात्र कॉस्मोनॉट जनरल मिरोस्लाव हेर्मस्ज़वेस्की का निधन हो गया है. उन्होंने वर्ष 1978 में एक सोवियत अंतरिक्ष यान में पृथ्वी की परिक्रमा की थी. अंतरिक्ष की अपनी यात्रा के लिए हेर्मस्ज़वेस्की एक राष्ट्रीय नायक बन गए.

    एसएस राजामौली निर्देशित किस पीरियड फिल्म ने हाल ही में 2 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार नामांकन प्राप्त किए है?

  • बाहुबली
  • आरआरआर
  • गुड न्यूज़
  • खालिबली
  • Show Answer
    Ans. आरआरआर - एसएस राजामौली निर्देशित पीरियड फिल्म "आरआरआर" को हाल ही में जनवरी 2023 में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को दो कैटेगरी बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है.

    निम्न में से किस देश की सरकार ने हाल ही में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के लिए विश्व का पहला तंबाकू कानून पारित किया है?

  • इंग्लैंड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • जापान
  • न्यूजीलैंड
  • Show Answer
    Ans. न्यूजीलैंड - न्यूजीलैंड देश की सरकार ने हाल ही में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के लिए विश्व का पहला तंबाकू कानून पारित किया है. जिसके तहत 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को कभी भी तंबाकू न खरीदा और न ही बेचा जा सकता है. इस कानून के तहत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु भी साल दर साल ब़़ढाई जाती रहेगी.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *