- Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana 2023:- दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना कोर्स की सूची, Eligibility
- Here you will find complete information about “(Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana)” in Hindi
- दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के कोर्स की सूची – List of Courses Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana
- Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत दी जाने वाली राशि:
- दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए योग्यता: – Eligibility for Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana
- दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – Required Documents for Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana
Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana 2023:- दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना कोर्स की सूची, Eligibility
Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana: You will read here detailed information about the Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana in Hindi. The available government scheme about Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas in Hindi provides a useful summary and details. Sarkari Yojana in Hindi
प्रिय मित्रों, यहाँ हमने दिल्ली दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना (Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप दिल्ली दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, दिल्ली दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है, दिल्ली दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लाभ और दिल्ली दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आदि. तो चलिए जानते दिल्ली दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है हिंदी में?
Here you will find complete information about “(Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana)” in Hindi
दिल्ली दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है इसके लिए लाभ और इसके बारे में संछिप्त में जानकारी
दिल्ली सरकार ने दिल्ली की अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरु की है. जिससे पिछड़े वर्ग की बेटियों को सिविल परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी साथ ही IAS और PCS की परीक्षा की तैयारी के लिए भी फ्री में कोचिंग देंगे. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के लिए गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करना है. इस कोचिंग के माध्यम से मेधावी छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल आईएएस/पीसीएस, प्रबंधन कोर्सेज में अच्छे मार्क्स लाने में मदद मिलेगी.
दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में 40,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी गयी जिसे बढ़ाकर 1.5 लाख रूपये कर दिया गया है. इस दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान, NGO या निजी संस्थान द्वारा चलायी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड छात्रों को कोचिंग फीस के अलावा 2500 रुपये तक की मदद हर महीने दी जाएगी.
दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के कोर्स की सूची – List of Courses Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana
1. UPSC – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (संघ लोक सेवा आयोग) के ग्रुप A,B
2. SSC – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग)
3. RRB – रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (रेलवे नियुक्ति/भर्ती बोर्ड)
4. बैंक, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में अधिकारी स्तर
5. आईआईटी, मेडिकल, सीएटी, सीएलएटी
Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत दी जाने वाली राशि:
दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत कोचिंग शुल्क राशि का 75% सरकार द्वारा और बाकी 25% छात्रों के द्वारा डी जाएगी..
अगर किसी छात्र की कुल पारिवारिक आय 6 लाख रूपये या इससे कम है तो पूर्ण कोचिंग शुल्क सरकार देगी.
ओबीसी, ईडब्लूएस के छात्र को 10 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का लोन उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए इस वर्ग के परिवार की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए.
दिल्ली के सभी गरीब बच्चो की कोचिंग के लिए दिल्ली सरकार 1 लाख तक के खर्च करेगी.
दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए योग्यता: – Eligibility for Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana
1. इस योजना के दिल्ली के कुछ जरूरतमंद छात्रों को ही नामांकित किया जायेगा.
2. एससी से संबंधित छात्र और जिन्होंने दिल्ली के स्कूलों से 10 वीं और 12 वीं की है वे ही इस योजना के आवेदन कर सकते है.
3. छात्रों के परिवार की कुल वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
4. इस योजना का लाभ केवल एक छात्र 2 बार से अधिक नहीं उठा सकता.
5. छात्रों को नियमित रूप से कोचिंग सेंटर में क्लास लेनी होगी और 15 दिन से अधिक कोचिंग नहीं लेने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – Required Documents for Delhi Jai Bhim CM Pratibha Vikas Yojana
1. दिल्ली का राशन कार्ड होना अनिवार्य
2. मूल निवासी का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य
3. 10/12th क्लास का सर्टिफिकेट
4. कोचिंग में एडमिशन से सम्बन्धी सर्टिफिकेट
5. आय और जाति का सर्टिफिकेट
6. आधार कार्ड
दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए Delhi Govt की अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है.