Skip to content

GkSection

General Knowledge (Gk) – Current Affairs – Solved Papers

Menu
  • Home
  • Hindi Gk
  • Current Affairs in Hindi
  • Samanya Gyan
  • On this Day
  • Quiz
  • KBC
  • Asian Games 2023new
Menu
Home – Hindi – List of First Indian Awardees of International Awards

List of First Indian Awardees of International Awards

Posted on 24/10/2017

Here we highlight important list about of first Indian with awardees of International Awards with prize and their years, with the help of you will know which Indian person has first who awarded with International awards.

अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के पहले भारतीय विजेता की सूचि हिंदी में

  1. नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय (The first Indian Nobel Laureate) ➜ रविन्‍द्र नाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) है ➜ जिन्हें साहित्य के क्षेत्र में 1913 में यह पुरूस्कार मिला था.
  2. भारतीय टाइम पत्रिका मे पहले चर्चित व्‍यक्ति (Discussed earlier in the Time Magazine Person) ➜ महात्‍मा गॉधी (Mahatma Gandhi ) है ➜ जिन्हें वर्ष का श्रेष्ठ मानव में 1930 में यह पुरूस्कार मिला था.
  3. यूनेस्को कलिंग पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय (UNESCO Kalinga Prize first Indian) ➜ जगजीत सिंह (Jagjit Singh) है ➜ जिन्हें लेखक के रुप में 1963 में यह पुरूस्कार मिला था.
  4. बुकर पुरस्कार से सम्‍मनित प्रथत भार‍तीय (Booker prize winner first Indian) ➜ सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) है ➜ जिन्हें उपन्यासकार और निबंधकार के रुप में 1981 में यह पुरूस्कार मिला था.
  5. बुकर पुरस्कार से सम्‍मनित प्रथत भार‍तीय महिला (Booker prize winner first Indian Women) ➜ अरुंधति राय (Arundhati Roy) है ➜ जिन्हें लेखक के रुप में 1997 में यह पुरूस्कार मिला था.
  6. पुलित्जर पुरस्कार से सम्‍मनित प्रथत भार‍तीय (Pulitzer Prize winning first Indian) ➜ गोविंद बिहारी लाल (Gobind Behari Lal) है ➜ जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 1937 में यह पुरूस्कार मिला था.
  7. सोबर्स ट्रॉफी प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय खिलाडी (Sobers was the first Indian player trophy) ➜ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) है ➜ जिन्हें खेल के क्षेत्र में 2004 में यह पुरूस्कार मिला था.
  8. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय वैज्ञानिक (Nobel laureate, the first Indian scientist) ➜ सी वी रमन (CV Raman) है ➜ जिन्हें भौतिकी के क्षेत्र में 1930 में यह पुरूस्कार मिला था.
  9. निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित प्रथम भारतीय (First awarded the Nishan-e-Pakistan-India) ➜ (मोरारजी देसाई) Morarjee Desai है ➜ जिन्हें -1990 में यह पुरूस्कार मिला था.
  10. मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय (First Indian Magsaysay Award) ➜ विनोबा भावे (Vinoba Bhave) है ➜ जिन्हें सामुदायिक नेतृत्व के क्षेत्र में 1958 में यह पुरूस्कार मिला था.
  11. भारतीय संगठन राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय ➜ इला भट्ट (स्व कार्यरत महिला एसोसिएशन) (Ela Bhatt of SEWA – Self-Employed Women’s Association) है ➜ जिन्हें वकील, परोपकारी, कार्यकर्ता 1984 में यह पुरूस्कार मिला था.
  12. विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय नॉर्मन बोरलॉग (हरित क्रांति के जनक) द्वारा संस्थापित (First Indian Norman Borlaug World Food Prize (Father of Green Revolution), instituted by) ➜ एमएस स्वामीनाथन भारत में हरित क्रांति के जनक (MS Swaminathan – Father of Green Revolution in India) है ➜ जिन्हें कृषि के क्षेत्र में 1987 में यह पुरूस्कार मिला था.
  13. हूवर मेडल के प्रथम प्राप्तकर्ता – मानवता के लिए इंजीनियरों द्वारा बकाया अतिरिक्त कैरियर सेवाओं के लिए अमेरिका के प्रतिष्ठित पुरस्कार) (Hoover Medal, the first recipient – humanity by engineers for outstanding services to the US for the prestigious award of additional career) ➜ एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) है ➜ जिन्हें भौतिकी के क्षेत्र में 2008 में यह पुरूस्कार मिला था.
  14. दक्षिण एशियाई साहित्य के डीएससी पुरुस्कार के प्रथम भारतीय (DSC Prize for South Asian Literature, the first Indian) ➜ (जीत थायिल) Jeet Thayil है ➜ जिन्हें लेखक के क्षेत्र में 2013 में यह पुरूस्कार मिला था.

Check Also:

  • दिल्ली सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan), History, Geography, Metro, Languages, Places, Economy, Education
  • What is earthquake in Hindi – भूकंप क्या हैं, इसके कारण एवं इससे बचाव
  • 65वे ग्रैमी पुरस्कार 2023: विजेताओं की सूची और महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • रासायनिक (पदार्थो) परिसर का नाम व् उनके रासायनिक सूत्र की सुंची | सामान्य ज्ञान हिंदी (Samanya Gyan)
  • सुपर कंप्यूटर प्रत्युष (Pratyush)

Join Us

  • Join Us Whatsapp Group
  • Join Us Telegram
  • Follow on Instagram
  • Follow on Twitter

Popular Posts

World Teacher’s Day 2023: When, Why, How, and ThemeWorld Teacher’s Day 2023: When, Why, How, and Theme
5 अक्टूबर:- जाने विश्व शिक्षक दिवस 2023 कब और क्यों मनाया जाता है? कैसे मनाये और थीम – World Teachers Day in Hindi5 अक्टूबर:- जाने विश्व शिक्षक दिवस 2023 कब और क्यों मनाया जाता है? कैसे मनाये और थीम – World Teachers Day in Hindi
Nobel Prize 2023 Winners: List, Names and Fields of AchievementNobel Prize 2023 Winners: List, Names and Fields of Achievement
Nobel Prize 2023 Winners: Names and Fields of Achievement – नोबेल पुरस्कार विजेताओं 2023 की सूची, नाम और क्षेत्रNobel Prize 2023 Winners: Names and Fields of Achievement – नोबेल पुरस्कार विजेताओं 2023 की सूची, नाम और क्षेत्र

Exam: Quiz Section

upsc questions
ssc questions
ssc mts questions
ssc cpo questions
ssc chsl questions
ssc cgl questions
railway questions
ctet and tet questions
teaching aptitude questions
rpsc exam questions

Aptitude: Section

reasoning in hindi
quantitative aptitude hindi
idioms questions answers
english and hindi vocabulary

Useful: Section

Sarkari Yojana
Download
Papers
About us
Privacy Policy
©2023 GkSection