Set-106 Gk Quiz : Here you will read set-106 gk questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-106 general knowledge questions will be helpful for various exams.
सेट-106 सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी
Q1. यह कौन निर्धारित करता है कि विधेयक, धन विधेयक है या नहीं?
A) लोक सभा के अध्यक्ष
B) राष्ट्रपति
C) वित्त मंत्री
D) राज्य सभा
Q2. विश्व कप में अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
A) अनिल कुंबले
B) सी.के.नायुडू
C) विराट कोहली
D) सैय्यद मुश्ताक अली
Q3. 1893 में नामक एक व्यापारी की सेवा के लिए नटाल कौन गया था?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) महात्मा गांधी
C) वल्लभभाई पटेल
D) धुरुभाई अंबानी
Q4. भारत का राष्ट्रिय धरोहर पशु कौन हैं?
A) एशियाई शेर
B) रॉयल बंगाल टाइगर
C) एशियाई हाथी
D) नदी के डॉलफिन
Q5. अर्थशास्त्र किसने लिखा?
A) कौटिल्य
B) बिन्दुसार
C) चन्द्रगुप्त I
D) अशोक
Q6. निम्न में से भारत में सरकार का वित्तीय वर्ष कौन सा है?
A) जनवरी-दिसंबर
B) सितम्बर-अगस्त
C) फ़रवरी-जनवरी
D) अप्रैल-मार्च
Q7. सत्याशोधक समाज किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
A) ज्योतिबा फूले
B) सावित्रिभाई फुले
C) राजा राम मोहन रॉय
D) ए ओ ह्युम
Q8. निम्न में से भारत के किस शहर को सात द्वीपों का शहर कहा जाता है?
A) मुंबई
B) मंगलौर
C) नागपुर
D) मुदुरै
Q9. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों के निम्न समूहों में से कौन सा एक समानता का अधिकार प्रदान करता है?
A) अनुच्छेद 16 से 20
B) अनुच्छेद 15 से 19
C) अनुच्छेद 14 से 18
D) अनुच्छेद 13 से 17
Q10. राजिव गांधी के स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री कौन बने थे?
A) डॉ. मनमोहन सिंह
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) जवाहरलाल नेहरु
D) वी.पी. सिंह
Read More: