Set-273 Gk Quiz : Here you will read set-273 gk questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-273 general knowledge questions will be helpful for various exams.
सेट-273 सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1. चारमीनार किसने बनवाई थी?
(i) कुली क़ुतुब शाह
(ii) इल्तुतमिश
(iii) कुतुबुद्दीन ऐबक
(iv) अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 2. किस वर्ष तक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लक्ष सभी के लिए आवास उपलब्ध काराना है?
(i) 2021
(ii) 2022
(iii) 2023
(iv) 2024
प्रश्न 3. अशरफ गनी किस देश के राष्ट्रपति है?
(i) ईरान
(ii) बांग्लादेश
(iii) अफगानिस्तान
(iv) कुवेट
प्रश्न 4. जागोई किस राज्य का नृत्य-रूप है?
(i) ओडिशा
(ii) मणिपुर
(iii) आन्ध्र प्रदेश
(iv) असम
प्रश्न 5. सामूहिक गायन ‘सबद’ किससे संबंधित है?
(i) गुरु पूरब
(ii) मुहर्रम
(iii) बुद्ध पुर्णीमा
(iv) महावीर जयंती
प्रश्न 6. निम्न में से कौन जुन 2019 तक की स्थिति के अनुसार कौन जल शक्ति मंत्री है?
(i) महेंद्र नाथ पांडे
(ii) प्रकाश जावडेकर
(iii) मुख़्तार अब्बास नकवी
(iv) गजेन्द्र सिंह शेखावत
प्रश्न 7. इनमे से किस व्यक्ति पर लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम’ आत्मकथा आधारित है?
(i) कोफ़ी अन्नान
(ii) जॉन ऍफ़ केनेडी
(iii) नेल्सन मंडेला
(iv) अब्राहम लिंकन
प्रश्न 8. लोक सभा के बारे में कौनसा कथन सही नहीं है?
(i) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है
(ii) कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं? इस प्रशन पर विपक्ष के नेता का अंतिम निर्णय होगा|
(iii) धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है
(iv) मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है
प्रश्न 9. निम्न में से कौन स्लोवाकिया की पहली महिला राष्टपति है?
(i) जुजाना कैपुतोवा
(ii) वेलनटीना तेरेश्कोवा
(iii) बैटी मिलर
(iv) जैरी मोक
प्रश्न 10. किस विशेषता को सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक से भारतीय संविधान में लिया गया था?
(i) मौलिक अधिकार
(ii) पंचवर्षीय योजना
(iii) प्रस्तावना
(iv) समवर्ती सूचि
Read More: