Gk Questions

Hindi Gk Questions on International Nurses Day Competitive Exams

International Nurses Day Gk Quiz in Hindi: 12 मई को पूरे विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है. इस दिवस को विश्वभर में नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस पर प्रति वर्ष मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बनायीं गयी संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी पूरे विश्व में अमीर और ग़रीब दोनों प्रकार के देशों में नर्स की कमी है. किसी भी देश के नर्स लोगों को स्वास्थ्य रहने में बड़ा योगदान देती है.

International Nurses Day Gk Questions in Hindi

प्रश्न – निम्न में से कौन सा संगठन 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस संसाधनों के उत्पादन और वितरण के साथ मनाता है?
उत्तर: – इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स

प्रश्न – वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम किया थी?
उत्तर: – स्वास्थ्य के लिए विश्व नर्सिंग (Nursing the World to Health)

प्रश्न – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस वर्ष को नर्स और मिडवाइफ के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में नामित किया?
उत्तर: – 2020

प्रश्न – इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने किस वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी?
उत्तर: – 1974

प्रश्न – निम्न में से किस वर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को मनाया जाने लगा था?
उत्तर: – 1965

प्रश्न – किस वर्ष 8 मई को राष्ट्रीय छात्र नर्स दिवस मनाने की घोषण की गयी थी?
उत्तर: – 1998

प्रश्न – राष्ट्रीय नर्स सप्ताह कब मनाया जाता है?
उत्तर: – 6 मई से 12 मई तक

प्रश्न – आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक “‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल” का जन्म किस देश में हुआ था?
उत्तर: – फ्लोरेंस (इटली)

प्रश्न – “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” को विश्वभर में किस नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर: – लेडी विद द लैंप

प्रश्न – नर्सिंग शिक्षा को औपचारिक रूप देने के लिए किस वर्ष नर्सिंग स्कूल, लंदन के सेंट थोमस अस्पताल में शुरु किया गया था?
उत्तर: – 1860

प्रश्न – “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” को 1907 में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
उत्तर: – ऑर्डर ऑफ मेरिट

प्रश्न – “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित होने वाली कौन सी महिला थी?
उत्तर: – पहली

प्रश्न – हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कौन से पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर: – राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार

प्रश्न – भारत सरकार के किस मंत्रालय ने 1973 में राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार की घोषणा की थी?
उत्तर: – परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय

प्रश्न – अब तक देश के राष्ट्रपति द्वारा लगभग कितनी नर्सों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है?
उत्तर: – 250

प्रश्न – राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार विजेता को कितने रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है?
उत्तर: – 50 हज़ार रुपए

प्रश्न – इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
उत्तर: – 1899, इस स्थापना में 135 राष्ट्रीय नर्स के संघों है.

प्रश्न – इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
उत्तर: – स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा

प्रश्न – वर्ष 2021 के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम क्या है?
उत्तर: – नर्स: ए वॉयस टू लीड – भविष्य की स्वास्थ्य सेवा के लिए एक दृष्टि (Nurses: A Voice to Lead – A vision for future healthcare)

Read Also:

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *