Hindi

जीके (Gk) प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग 62)

Set-62 Gk Quiz : Here you will read set-62 gk questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-62 general knowledge questions will be helpful for various exams.

सेट-62 सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी

प्रश्न 1. किस वर्ष संयुक्त राज्य अमरीका ब्रिटेन के आधिपत्य से स्वतंत्र हुआ था? – 1783 में

प्रश्न 2. सम्राट हर्षवर्धन के दरबारी कवि और कादम्बरी के लेखक कौन हैं ? – बाणभट्ट

प्रश्न 3. किस देश ने फालगून गोंग समुदाय को प्रतिबंधित किया? – चीन ने

प्रश्न 4. साहित्य अकादमी पुरस्कार जितने वाली प्रथम महिला कौन थी? – अमृता प्रीतम

प्रश्न 5. भारत के प्रथम न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर का नाम क्या था ? – अप्सरा

प्रश्न 6. स्थानीय भाषाओं में सबसे अधिक बिकने वाला अखबार कौन हैं ? – मलयाला मनोरमा (केरल)

प्रश्न 7. किसने कहा की बुद्धिमान व्यक्ति के पीछे एक प्रतिशत प्रेरणा और 09 प्रतिशत मेहनत होती हैं ? – थामस अलवा एडिसन

प्रश्न 8. प्रायद्वीप ‘विटी लेवु’ किस देश का भाग हैं ? – फिजी

प्रश्न 9. एस्ट्रोफिजीसिस्ट जोकि स्नायु बिमारी से ग्रसित हैं और संकेतों का आदान-प्रदान कंप्यूटर द्वारा ही कर सकते हैं ? – स्टीफन हाकिंग

प्रश्न 10. बच्चो की प्रसिद्द राइम ‘ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार’ की रचयिता – एन व् जेन टेलर (दो अंग्रेज बहनें)

Read More:

gksection
Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
https://www.gksection.com/