Bank Exam GK in Hindi – Set 24:- निचे बैंकिंग जीके प्रश्न अनुभाग–24 के प्रश्न व् उत्तर अंकित किये गए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी बैंक संबधित प्रश्न SBI, IBPS PO, RBI and Bank Clerk आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
सेट-24 बैंकिंग पर प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1. बैड लोन पर अंकुश लगाने के लिए किस बैंक ने पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री की स्थापना की?
क. आईसीआईसीआई
ख. एसबीआई
ग. भारतीय रिजर्व बैंक
घ. एचडीएफसी
प्रश्न 2. फोरेंसिक के लिए दुनिया का पहला अंतर्राष्ट्रीय केंद्र किस देश ने लॉन्च किया गया?
क. दक्षिण कोरिया
ख. यूक्रेन
ग. भारत
घ. तुर्की
प्रश्न 3. भारत को 2018 ग्लोबल रियल एस्टेट ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स (GRETI) में कौन सा स्थान मिला?
क. 35 वां
ख. 40 वाँ
ग. 55 वाँ
घ. 29 वाँ
प्रश्न 4. एनपीसीआई के द्वारा किस बैंक को राष्ट्रीय भुगतान उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया?
क. अभ्युदय बैंक
ख. देना बैंक
ग. कोटक महिंद्रा बैंक
घ. एसवीसी बैंक
प्रश्न 5. नवंबर 2018 से किस बैंक ने ईरान से कच्चे तेल के लिए भुगतान नहीं करने की घोषणा की?
क. भारतीय स्टेट बैंक
ख. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ग. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा
घ. केनरा बैंक
प्रश्न 6. आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एच आर खान को किस बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
क. आरबीएल बैंक
ख. बंधन बैंक
ग. इलाहाबाद बैंक
घ. कैथोलिक सीरियन बैंक
प्रश्न 7. कर्मचारियों, सेवानिवृत्त लोगों को मेडिकल कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा सबसे पहले किसने की थी?
क. एसबीआई
ख. इंडिया पोस्ट
ग. एयर इंडिया
घ. भारतीय रेलवे
प्रश्न 8. भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड को किस बैंक के साथ विलय के लिए जुन 2018 में मंजूरी मिली थी?
क. यस बैंक
ख. आईडीबीआई बैंक
ग. इंडसलैंड बैंक
घ. फेडरल बैंक
प्रश्न 9. विश्व बैंक ने भारत सरकार (भारत सरकार) की अटल भुजल योजना (ABHY) के लिए कितनी राशि को मंजूरी दी?
क. 4000 करोड़ रूपये
ख. 5000 करोड़ रूपये
ग. 6000 करोड़ रूपये
घ. 7000 करोड़ रूपये
प्रश्न 10. एसबीआई, आईसीआईसीआई और किस बैंक ने जून 2018 में ऋण दर को महंगा किया था?
क. पीएनबी बैंक
ख. आईडीबीआई बैंक
ग. केनरा बैंक
घ. बैंक ऑफ बड़ौदा
Read Also: