Bank Exam GK in Hindi – Set 9:- निचे बैंकिंग जीके प्रश्न अनुभाग–9 के प्रश्न व् उत्तर अंकित किये गए है इस खंड में प्रकाशित किए गए सभी बैंक संबधित प्रश्न SBI, IBPS PO, RBI and Bank Clerk आदि सभी बैंकिंग परीक्षाओ में आपके लिए महत्वपूर्ण और सहायक होंगे.
सेट-9 बैंकिंग पर प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1. निम्न में से कौन से बैंक ने ग्राहक-संबंधी बैंकिंग सेवाओं को डिजिटाइज करने के लिए “केंद्रीय सहयोगी” ऐप लॉन्च किया है?
क. आईडीबीआई बैंक
ख. यूनियन बैंक
ग. यूको बैंक
घ. सिंडिकेट बैंक
प्रश्न 2. आई. बी. बी. आई. को की स्थापना किस वर्ष हुई थी.
क. 1 अक्टूबर 2016
ख. 1 नवंबर 2015
ग. 1 मार्च 2004
घ. 21 मई 2000
प्रश्न 3. किस अधिनियमों के अंतर्गत एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी पंजीकृत होती है?
क. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
ख. कंपनी अधिनियम, 1956
ग. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
घ. कंपनी अधिनियम, 2013
प्रश्न 4. किस बैंक ने अपने ग्राहक के नियमों को सख्ती से पेश किया है?
क. एक्सिस
ख. आरबीआई
ग. एसबीआई
घ. एचडीएफसी
प्रश्न 5. दिवाला और दिवालियापन संहिता लोक सभा द्वारा कब पारित किया गया था.
क. 1 अक्टूबर 2007
ख. 1 नवंबर 2005
ग. 5 मार्च 2000
घ. 5 मई 2016
प्रश्न 6. एक बैंक को किस अधिनियमों के अंतर्गत भुगतान बैंक के रूप में लाइसेंस प्राप्त होता है?
क. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
ख. कंपनी अधिनियम, 2013
ग. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
घ. भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
प्रश्न 7. निम्न में से कौन आईबीबीआई के अध्यक्ष हैं?
क. जी एस यादव
ख. एम.एस. साहू
ग. एक उन्नीकृष्णन
घ. अजय त्यागी
प्रश्न 8. इनमे से किस अधिनियम के तहत एक पेमेंट्स बैंक को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया जाता है?
क. कंपनी अधिनियम, 2013
ख. भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
ग. कंपनी अधिनियम, 1956
घ. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
प्रश्न 9. किस बैंक के लिए सरकार ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 77.79% कर दी है?
क. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ख. आईडीबीआई
ग. बैंक ऑफ बड़ौदा
घ. निगम बैंक
प्रश्न 10. केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम 2013 और ________ के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) का गठन किया है?
क. धारा 205
ख. धारा 408
ग. धारा 402
घ. धारा 105
Read Also: