Set-7 Hindi Grammar Quiz : Here you will read set-7 Hindi Grammar questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-7 Hindi Grammar questions will be helpful for various exams.
सेट-7 हिंदी व्याकरण पर प्रश्नोत्तरी
Q1. ‘झूठ मत बोलो’ । इस वाक्य में ‘मत’ कौन-सा निपात है ?
A. सीमाबोधक
B. अवधारणबोधक
C. तुलनाबोधक
D. निषेधबोधक
Q2. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं
A. सुखी
B. कटु
C. सुन्दर
D. प्रसन्न
Q3. ‘ मरीचि – मरीची ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ क्या है
A. सूर्य – मृगतृष्णा
B. किरण – सूर्य
C. किरण – चंद्रमा
D. एक राक्षस – प्रकाश
Q4. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
A. लौकिक
B. फेनिल
C. धूमिल
D. प्राथमिक
Q5. ‘ आदि – आदी ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ क्या है
A. इत्यादि – आदिवासी
B. प्रारंभ – आदिवासी
C. प्रारंभ – अभ्यस्त
D. आदिवासी – इत्यादि
Q6. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
A. रूचिकर
B. शुभंकर
C. लाभकर
D. भयंकर
Q7. ‘ अनल – अनिल ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ क्या है
A. जल – वायु
B. अग्नि – जल
C. वायु – अग्नि
D. अग्नि – वायु
Q8. इनमें से किस शब्द में स्वर ( मात्रा ) संबंधी अशुद्धि है
A. अहल्या
B. सरोजिनी
C. गृहिणी
D. प्रदर्शिनी
Q9. ‘ अजर – अजिर ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ क्या है
A. देवता – अजीर्ण
B. देवता – आँगन
C. आँगन – देवता
D. आँगन – अजीर्ण
Q10. इनमें से किस शब्द में व्यंजन संबंधी अशुद्धि है
A. गरिष्ठ
B. अभीष्ट
C. स्वादिष्ट
D. विशिष्ट
Q11. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
A. वित्तीय
B. मानवीय
C. स्वकीय
D. नाटकीय
Read More: