Set-11 Reasoning Quiz : Here you will read set-11 Reasoning questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-11 Reasoning questions will be helpful for various exams.
सेट-11 रीजनिंग पर प्रश्नोत्तरी
Q1. ‘IMPERTINENCE’ शब्द में ‘E’ कितने से ‘N’ से अधिक है?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
Q2. निम्न प्रश् में, पहले तो पदों के बीच किसी प्रकार से कोई संबंध है| निम्न विकल्पों में से चोथा पद चुनिये जिसका तीसरे पद के साथ उसी प्रकार का संबंध है|
मकान : दीवार :: दीवार : ?
A) सीमेंट
B) रेट
C) छत
D) इंट
Q3. एक किसान चार फसलें उगाता है – A, B, C और D, ये जरुरी नहीं हर फसल वो हर साल उगाए| A जनवरी – मई के बीच में उगाई जाती है, B अप्रैल-जुलाई में, C जून-अक्टूबर और D सितम्बर-जनवरी में| एक फसल बुवाई से कटाई होने में 3 महीने लेती है| एक बार में सिर्फ एक फसल उगाई जा सकती है|
यदि किसान अक्टूबर के महीने में C फसल की कटाई करना चाहता है, तो वह कब नवीनतम A की बुवाई कर सकता है जिससे बिच में उसे B भी मिल सके?
A) फ़रवरी
B) जनवरी
C) मार्च
D) दिसंबर
Q4. निर्देश: किसी शेल्फ पर छह ग्रंथो को A,B,C,D,E और F में अंकित कर एक दुसरे के पास रखा गया है| इनमें से तीन ग्रन्थ C, B और E पर नीला आवरण है जबकि शेष पर लाल आवरण है| D और F नए ग्रंथ है, जबकि शेष पुराने है| A, C और D कानून के विवरण है, जब की शेष विवरणिका है|
इनमें से कौन सा लाल आवरण का नया कानून ग्रन्थ है?
A) B
B) A
C) D
D) C
Q5. यदि परमाणु हथियार का मतलब मतिभ्रम है, और यह मतिभ्रम है, तो यह परमाणु हथियार नहीं है|
A) सही
B) गलत
C) हो सकता है
D) अप्रासांगिक
Q6. क्रिकेट की गेंद हॉकी की गेंद से हल्की होती है तथा वॉलीबॉल, फुटबॉल से हल्की होती है| हॉकी की गेंद फुटबॉल से हलकी होती है पर टेनिस की गेंद से भारी होती है| इमं में से कौन सबसे अधिक भारी है?
A) हॉकी की गेंद
B) क्रिकेट की गेंद
C) वॉलीबॉल
D) फुटबॉल
Q7. वह विकल्प चुनी, जो तर्क की दृष्टि से निचे दिए गए कथन के सामान है: (यदि आप चश्मा पहनते है तो आपकी आँखे ख़राब है)|
A) यदि आप चश्मा नहीं पहने है, आपकी आँखे खराब है|
B) यदि आप चश्मा नहीं पहनते है, तो आपकी आँखे खराब नहीं है|
C) यदि आपकी आँखे खराब नहीं है , तो आप चश्मा नहीं पहनते है|
D) यदि आपकी आँखे खराब है, तो आप चश्मा नहीं पहनते है|
Q8. निम्नलिखित प्रश्न में एक सार्थक कर्म में शब्दों की व्यवस्था करें और उसके बाद निचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त अनुक्रम का चयन करे:
1.सफ़र, 2. गंतव्य, 3. भुगतान, 4. बर्थ, 5. आरक्षण, 6. आरक्षण के लिए बर्थ/सीट की उपलब्धता
A) 1,2,5,4,3,6
B) 2,6,3,5,4,1
C) 5,3,4,1,6,2
D) 6,2,5,4,3,1
Q9. वह विकल्प चुनिए जो दिए गए कथनों एवं निष्कर्षो के बारे में सही है|
कथन:
सभी शर्ट पतलून है
कोई पतलून काली नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई शर्ट काली नहीं है
II. कुछ पतलून शर्ट है
A) केवल निष्कर्ष I निकलता है
B) केवल निष्कर्ष II निकलता है
C) दोनों निष्कर्ष I और II निकलते है
D) निष्कर्ष I या II में से कोई नहीं निकलता है
Q10. वह विकल्प चुने, जो तर्क की दृष्टि से निचे दिए कथन के सामान है: (यदि हम विमान से जाते है, तो हम स्थान पर समय से पहुँचते है|)
A) यदि हम विमान से नहीं जाते है, तो हम स्थान पर समय से पहुँचते है|
B) यदि हम विमान से नहीं जाते है, तो हम समय से स्थान पर नहीं पहुँचते है|
C) यदि हम समय पर स्थान पर नहीं पहुँचते है, तो हम विमान से नहीं आये है|
D) उपरोक्त में से कोई नहीं|
Read Also: