Hindi

रीजनिंग के प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग 32)

Set-32 Reasoning Quiz : Here you will read set-32 Reasoning questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-32 Reasoning questions will be helpful for various exams.

सेट-32 रीजनिंग पर प्रश्नोत्तरी


प्रश्न 1. यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पांचवां दिन कौन-सा होगा ?
क. बृहस्पतिवार
ख. मंगलवार
ग. शुक्रवार
घ. बुधवार

Show Answer
उत्तर: घ. बुधवार

प्रश्न 2. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
क. बृहस्पतिवार
ख. मंगलवार
ग. शुक्रवार
घ. बुधवार

Show Answer
उत्तर: ख. मंगलवार

प्रश्न 3. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
क. पिता
ख. माँ
ग. बहन
घ. नाना या नानी

Show Answer
उत्तर: घ. नाना या नानी

प्रश्न 4. X और Y भाई-भाई हैं । R, Y का पिता है । S, T का भाई है और X का मामा है । T का R से क्या सम्बन्ध है ?
क. बहन
ख. पत्नी
ग. भाई
घ. माता

Show Answer
उत्तर: ख. पत्नी

प्रश्न 5. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?
क. 1
ख. 4
ग. 5
घ. 7 से अधिक

Show Answer
उत्तर: क. 1

प्रश्न 6. यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है, तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ?
क. 19
ख. 22
ग. 15
घ. 25

Show Answer
उत्तर: क. 19

प्रश्न 7. विषाणु : चेचक : : जीवाणु : ?
क. टायफायड
ख. मलेरिया
ग. छोटी माता
घ. निद्रा रोग

Show Answer
उत्तर: ख. मलेरिया

प्रश्न 8. घर : रसोई : : पौधा : ?
क. मिट्टी
ख. पत्ती
ग. जड़
घ. तना

Show Answer
उत्तर: ग. जड़

प्रश्न 9. उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?
क. 45
ख. 31
ग. 37
घ. 21

Show Answer
उत्तर: ग. 37

प्रश्न 10. यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
क. मंगलवार
ख. शुक्रवार
ग. बुधवार
घ. बृहस्पतिवार

Show Answer
उत्तर: ख. शुक्रवार

Read Also:

gksection
Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *