Set-9 Reasoning Quiz : Here you will read set-9 Reasoning questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-9 Reasoning questions will be helpful for various exams.
सेट-9 रीजनिंग पर प्रश्नोत्तरी
Q1. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, ” वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ” वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
क. बहन
ख. फुफेरी बहन
ग. बुआ
घ. माता
Q2. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
क. क्रक्स
ख. ध्रुवतारा
ग. फीनिक्स
घ. नाइकी
Q3. A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?
क. मौसी
ख. मौसेरा भाई
ग. भतीजी
घ. मौसेरी बहन
Q4. X और Y दोनों बच्चे हैं, यदि Z, X का पिता है परन्तु Y, Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?
क. भान्जी तथा मामा
ख. भतीजी तथा चाचा
ग. पुत्री तथा पिता
घ. बहन तथा भाई
Q5. किसी वृद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है । बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस वृद्ध से क्या है ?
क. भतीजी
ख. नाती
ग. चाचा
घ. इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
क. झील
ख. कुआँ
ग. महासागर
घ. टैंक
Q7. धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?
क. चोरी
ख. साहित्यिक चोरी
ग. अशुद्धि
घ. धोखा
Q8. यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ?
क. बृहस्पतिवार
ख. शुक्रवार
ग. बुधवार
घ. मंगलवार
Q9. समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?
क. खरीदार
ख. उपभोक्ता
ग. गेहूँ
घ. बेकर
Q10. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?
क. तीन
ख. दो
ग. एक
घ. कोई भी नहीं
Read Also: