Sports General Knowledge Part-18 – प्रिय मित्रो, यह भाग-18 खेल कूद के सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर (Set-18 Sports GK Hindi) पर आधारित है. प्रकाशित किए गए खेल-कूद भाग-18 के प्रश्नोत्तर (Sports Part-18 Questions with Answers in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ में आपके लिए सहायक होंगे.
सेट-18 खेल-कूद पर प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1. निम्न में से किस खिलाडी ने वनडे क्रिकेट ने सबसे तेज़ 14000 रन पुरे किए है ?
क. रोहित शर्मा
ख. हाशिम अमला
ग. कुमार संगकारा
घ. कपिल देव
प्रश्न 2. इनमे से किस देश ने वर्ष 2014 में “पुरुष और महिला कबड्डी विश्व कप” का खिताब जीता है?
क. पाकिस्तान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. भारत
घ. बांग्लादेश
प्रश्न 3. निम्न में से कौन सी टीम रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक बार ख़िताब जीतने वाली टीम है ?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. चेन्नई
प्रश्न 4. वनडे क्रिकेट में कौन सा बल्लेबाज सबसे तेज़ 20 शतक लगाने वाला बल्लेबाज है?
क. विराट कोहली
ख. हाशिम अमला
ग. रोहित शर्मा
घ. कामरान अकमल
प्रश्न 5. बॉक्सिंग दिवस जिसे “साइबर बॉक्सिंग दिवस” भी कहा जाता है वह कब मनाया जाता है?
क. 3 जनवरी
ख. 5 जून
ग. 7 अगस्त
घ. 26 दिसंबर
प्रश्न 6. अंकिता रैना किस खेल से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला खिलाडी है?
क. कबड्डी
ख. क्रिकेट
ग. हॉकी
घ. टेनिस
प्रश्न 7. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर काइल मिल्स ने कब क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की ?
क. 3 जनवरी
ख. 5 जून
ग. 1 अप्रैल
घ. 26 दिसंबर
प्रश्न 8. “लुईस कार्ल डेविडसन हैमिल्टन” ने किसका बैहरैन ग्रांड प्री्क्स जीता है?
क. टेनिस
ख. कबड्डी
ग. फार्मूला वन
घ. टेबल टेनिस
प्रश्न 9. वर्ष 2015 इटली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते थे?
क. पांच
ख. आठ
ग. ग्यराह
घ. बारह
प्रश्न 10. निम्न में से किस टीम के क्रिकेट खिलाडी डेनियल विटोरी ने 31 मार्च 2015 को सन्यास की घोषणा की?
क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ख. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ग. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
घ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम
Read More: