Set-10 Teaching Aptitude Quiz : Here you will read set-10 Teaching Aptitude questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-10 Teaching Aptitude questions will be helpful for various exams.
सेट-10 शिक्षण योग्यता पर प्रश्नोत्तरी
Q1. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है?
A. भाषण विधि
B. भ्रमण विधि
C. प्रॉजेक्ट विधि
D. पाठ्य पुस्तक विधि
Q2. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान का लक्ष्य क्या होना चाहिए?
A. प्राइमरी एवं प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार
B. उच्च शिक्षा का प्रसार
C. नगरीय सुख-सुविधाओं का विस्तार
D. ये सभी
Q3. प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से क्या आशा करता है?
A. योग्यता एवं ज्ञान की
B. समर्पण एवं निष्ठा की
C. आज्ञापालन भाव की
D. ये सभी
Q4. शिक्षण का कार्य?
A. हर व्यक्ति कर सकता है
B. बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते
C. हर व्यक्ति के वश का नहीं
D. पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है
Q5. अभिभावक अपने बालकों के लिए अध्यापकों से क्या आशा करते हैं?
A. योग्यता एवं ज्ञान की
B. सहानुभूति एवं प्रेम की
C. निष्पक्ष व्यवहार की
D. A और B दोनों
Q6. शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किसके द्वारा किया जा सकता है?
A. विशेषज्ञों द्वारा
B. प्रधानाचार्य द्वारा
C. उसके छात्रों द्वारा
D. उसके साथियों द्वारा
Q7. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कौन था?
A. जॉन डीवी
B. किलपैट्रिक
C. विलियम जेम्स
D. पेस्टालॉजी
Q8. एक प्रधानाचार्य को क्या होना चाहिए?
A. कुशल प्रबन्धक
B. छात्रों के लिए प्ररेणादायक
C. अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला
D. ये सभी
Q9. आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति कैसी होनी चाहिए?
A. पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
B. शिक्षक केन्द्रित
C. प्रोजेक्ट केन्द्रित
D. बालक केन्द्रित
Q10. किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे?
A. फ्रांस
B. इंग्लैण्ड
C. जर्मनी
D. इटली
Read Also: