Set-3 Teaching Aptitude Quiz : Here you will read set-3 Teaching Aptitude questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-3 Teaching Aptitude questions will be helpful for various exams.
सेट-3 शिक्षण योग्यता पर प्रश्नोत्तरी
Q1. शिक्षा के माध्यम से कल्याण किसका होता है?
A. समाज के सभी वर्गों का
B. छात्र व छात्राओं का
C. आदर्श परिवार का
D. मनुष्य के व्यक्तित्व का
Q2. एक अध्यापक के रूप में आप किसे प्राथमिकता देंगे?
A. उच्च विचारों को
B. वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
C. आस्था को
D. विज्ञान विषयों को
Q3. प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए?
A. शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में
B. सरकार के हाथ में
C. गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
D. उपरोक्त सभी के हाथ में
Q4. शिशुओं के लिए शिशुशाला में _____ आवश्यक है?
A. खेल के अवसर प्रदान करना
B. भाषा पढ़ाना
C. कहानियों सुनाना
D. सामान्य ज्ञान देना
Q5. एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो _______ विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है?
A. प्रकरणों की सूचि
B. बहुत-से परीक्षकों का निर्देश
C. शिक्षकों को निर्देश
D. गृहकार्य के अभ्यास
Q6. वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण क्या है?
A. गाइड पुस्तकों पर भरोसा
B. एकाकी परिवार
C. छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना
D. शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात
Q7. सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन कैसे करेंगे?
A. पहले छोटे बच्चों का
B. सामूहिक ढंग से
C. पहले बड़े बच्चों का
D. एक-एक करके
Q8. सीखने का मुख्य तत्त्व क्या है?
A. अनुकूल परिवेश
B. प्रेरणा
C. सीखने की इच्छा
D. ये सभी
Q9. जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार कैसा होगा?
A. एक मित्र के रूप में
B. एक आलोचना के रूप में
C. एक मुर्ख के रूप में
D. इनमें से कोई नहीं
Q10. अभिभावक मुलाकात दिवस की सबसे अधिक आवश्यकता कब पड़ती है?
A. प्राइमरी कक्षाओं में
B. सेकेण्ड्री कक्षाओं में
C. कॉलेजों में
D. माध्यमिक कक्षाओं में
Read Also: