Samanya Gyan

इंटरव्यू के दौरान अपना ध्यान कैसे कन्द्रित करें – How to focused in an interview in Hindi

आपके पास यदि अच्छी योग्यता, कार्य अनुभव और आप जानते हो की आप अपनी स्किल से सम्बंधित नौकरी के लिए सक्षम हैं परन्तु जॉब इंटरव्यू के समय इन्टरव्यू लेने वाला का सामना करने पर आप खुद का फोकस खोते हुए पाते है और इंटरव्यू के समय ही आपकी फोकस करने की क्षमता और आपकी बॉडी लैंग्वेज का पता साक्षात्कारकर्ता को लगता है.

Useful Points before an Interview

नौकरी में इंटरव्यू देते दौरान कुछ उपयुक्त युक्तियों को आजमाएं जो आपके इंटरव्यू में आपके लिए सहायक साबित होंगी.

इंटरव्यू देने से पहले किसी भी व्यक्ति को फ़ोन, चैट या बातचीत करते समय यह न बताएं की आपको क्या करना है या क्या करना चाहिए , और न ही अपने मन में कोई बुरा या नकारात्मक विचार लाएं, इस तरह की गतिविधि आपका विश्वास और एकाग्रता को भटकाती हैं| अपने आपको खुद समझाओ और अपने आपसे कहो की यह नौकरी आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है और इसे पाना आपका लक्ष्य है.

इंटरव्यू से पहले अपनी स्किल सम्बन्धित जानकारी को मन में बार बार सोचे और उनपर अपना ध्यान केन्द्रित करें, क्युकी इस प्रक्रिया को करने से आपका दिमाग सतर्क और दुरुस्त रहेगा|

आपको पता है की आप नौकरी के लिए पहले से ही अच्छा अभ्यास करके आएं है, परन्तु फिर भी इन्टरव्यू लेने वाले का सामना करने से पहले मानसिक रूप से अपने नोट्स की समीक्षा एक बार फिर से करें. नौकरी में आपकी क्या-क्या जिम्मेदारियां होंगी उन सभी लिस्टिंग एवं प्रमुख पॉइंट्स को याद करें, यदि फिर भी आप पूर्वाभ्यास नहीं कर सकते तो इस स्थिति में नर्वस न हो.

अपने मन को शांत रखे और खुश विचारों को अपने मन में लाएं क्युकी एक शांत और खुशी कर्मचारी हमेशा किस भी टीम और कंपनी के लिए योग्य अतिरिक्त होता है|

इंटरव्यू रूम आपको भयभीत कर कर सकता है और आपकी सोचने और सावाल के स्पष्ट उत्तर देने में बाधित कर सकता है अपने मन को शांत रखे और साक्षात्कारकर्ता के सवालों को पहले ध्यान से सुने और सवाल के समाप्त होने पर सही उत्तर दे.

साक्षात्कारकर्ता के समक्ष बिलकुल सटीक और सीधे बैठे क्युकी यह स्थिति आपके दिमाग को तेज और आपको आत्म विश्वासी बनाए रखेगी बैठते समय कुर्सी पर टेड़े या फिर झुके हुए न बैठे क्युकी इस स्थिति में आपको सुस्ती महसूस हो सकती है, बल्कि इससे आपका प्रभाव साक्षात्कारकर्ता के सामने भी खराब पड़ता है।

आपके पास यदि कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस या मोबाइल जैसी चीज है तो उसे बंद करकर रखे क्यूंकि इस तरह की डिवाइस आपका ध्यान भटकाती हैं जिससे आपका इंटरव्यू लेने वाले के सामने ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाते.

इंटरव्यू लेने वाले के सामने ज्यादा घुमा-फिरा के न बोले प्रश्न का हल जितना अच्छे तरह से स्पष्ट कर सकते है उतना करे इससे इंटरव्यूवर को आपके अनुभव का पता लगता है.

किसी भी स्थिति में अपना धेर्य बिलकुल न खोये क्युकी अक्सर इंटरव्यू लेने वाला आपसे ऐसे सवाल पूछ लेता है, जिसका आपके अनुभव से कोई मतलब नहीं होता उस स्थिति में प्रश्न सुनने के बाद अच्छे से सोचे और फिर बोले.

यदि आपको लगता हैं आपसे किसी सवाल का उत्तर देने में गड़बड़ हो गई है तो कोशिश करें की उस स्थिति को पुनर्जीवित करें यदि आपको और अधिक समय की आवश्यकता है तो आप अपना कोई एक प्रश्न साक्षात्कारकर्ता से भी कर सकता है ताकि आप अपने विचारों को इकट्ठा कर सकें।

किसी भी इंटरव्यू के दौरान अपना ध्यान केन्द्रित करना आसान नहीं होता इसके लिए आपको शांत और दृढ़ रहना होना बहुत जरूरी होता हैं अपने व्यवहार और बॉडी लैंग्वेज द्वारा खुद को
आत्म विश्वासी रखें.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *