Hindi

भारतीय इतिहास एवं संस्कृति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक रेखा में – Important History One Line Quiz | सामान्य ज्ञान हिंदी (Samanya Gyan)

संख्या प्रश्न उत्तर
1 बाबर की मृत्यु कहां हुई थी आगरा
2 प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहां स्थित है हम्पी में
3 कोलकाता में डेविड हरे तथा एलेक्ज़ेंडर डफ के साथ काम करके हिंदू कॉलेज की स्थापना किसने की थी राजा राममोहन राय
4 शेख मोइनुद्दीन, बख्तियार काकी तथा फरीद उद्दीन गंज ए शंकर कौन थे प्रसिद्ध चिश्ती संत
5 किस स्थान के उत्खनन में तांबे की मुहरें प्राप्त हुई थी हड़प्पा के उत्खनन में
6 कौन सी सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता के समकालीन मानी जाती है मेसोपोटामिया की सभ्यता
7 महात्मा बुद्ध का जन्म, निर्वाण और ज्ञान प्राप्ति किस तिथि को हुआ वैशाख पूर्णिमा को
8 भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘चार्टर ऑफ स्लेवरी’ किसने कहा था पंडित जवाहरलाल नेहरु
9 1866 में लंदन में ‘ईस्ट इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की थी दादाभाई नौरोजी ने
10 26 जुलाई 1876 को बंगाल में स्थापित ‘इंडियन एसोसिएशन’ के प्रमुख कौन सदस्य थे आनंद मोहन बोस तथा सुरेंद्रनाथ बनर्जी
11 कैबिनेट मिशन प्लान 1946 में चुनाव किसका निर्माण करने के लिए हुए थे संविधान सभा बनाने के लिए
12 वह कौन सा क्रांतिकारी था जिसने लंदन के कैक्सटन हॉल में डायर को गोली मारकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने की अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण की उधम सिंह
13 साउथ इंडिया इन 1857 वर्ल्ड ऑफ इंडिपेंडेंस शीर्षक से प्रसिद्ध थीसिस किसने लिखी थी भी.डी दिवेकर ने
14 कौटिल्य ने किस भाषा में अर्थशास्त्र की रचना की थी संस्कृत
15 मंगोलों ने सबसे पहले किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया था इल्तुतमिश के शासन में
16 मामल्लपुरम के ‘रथ स्मारकों’ का निर्माण किन शासकों ने कराया था पल्लव शासकों ने
17 मुगल सम्राट औरंगजेब किस वाद्य यंत्र का प्रयोग करता था वीणा का
18 ऋग्वेद काल में ‘निषेक’ निश्चित किस अंग में पहनने का गहना था गले में पहनने का
19 कौन सा राज्य अंग्रेजों के लिए दुधारू गाय कहलाता था अवध
20 महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था सुभाष चंद्र बोस
21 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो प्रस्ताव किस अधिवेशन में तथा कब पारित किया वर्धा अधिवेशन 1942 में
gksection
Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
https://www.gksection.com/