Hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग 21)

Set-21 Economy Quiz : Here you will read set-21 Economy questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-21 Economy questions will be helpful for various exams.

सेट-21 अर्थशास्त्र पर प्रश्नोत्तरी


प्रश्न 1. भारत में विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण किसका हैं ? – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का

प्रश्न 2. भारत में लीड बैंक योजना कब प्रारंभ की गई ? – 1969 में

प्रश्न 3. विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किस कहा जाता हैं ? – अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को

प्रश्न 4. भारतीय रिज़र्व बैंक बैंक अधिनियम, 1956 द्वारा किस नविन व्यवस्था को लागु किया गया? – न्यूनतम आरक्षित प्रणाली

प्रश्न 5. प्लांड इकोनोमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कोन हैं ? – जे.आर.डी. टाटा

प्रश्न 6. भारतीय ओघोगिक पुनर्निमाण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी? – 20 मार्च , 1985

प्रश्न 7. देश की प्रथम डिपाजिटरी द नेशनल डिपाजिटरी लिमिटेड (NSDL) की स्थापना मुंबई में किस वर्ष की गई थी? – 8 अगस्त, 1996 को

प्रश्न 8. 1956 को ओघोगिक निति में ‘अ’, ‘ब’ एवं ‘स’ तीन वर्गों में उघोगो को वर्गीकृत किया गया. कौनसा वर्ग सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रो के लिए था? – वर्ग ‘स’

प्रश्न 9. आधारिक संरचना वित्त कंपनी (IDFC) का मुख्यालय कहाँ हैं ? चेन्नई में

प्रश्न 10. जीएसटी के अंतर्गत माल के वर्गीकरण के लिए प्रयुक्त को हैं – एचएसएन

Read More:

gksection
Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *