Hindi

केबीसी 14 एपिसोड 48 प्रश्न और उत्तर – 11 अक्टूबर 2022

Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 14 Episode 48 questions with answers in hindi

केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 14: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 48 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. kbc questions in hindi (Archive)

KBC Session 14 Episode 48 Questions and Answers in Hindi – 11 Oct 2022


प्रश्न:- अरब जगत में नेताओं की उपाधियों में प्रचलित, इनमें से किस शब्द का अर्थ ‘बुजुर्ग’ है?
क. एमिरे
ख. शेख़
ग. सुलतान
घ. उस्ताद

Show Answer
Ans. शेखी

प्रश्न:- इनमें से किस अभिनेता का असली पहला नाम ‘आलिया’ है, लेकिन स्क्रीन के लिए पहले नाम का उपयोग करता है?
क. कृति सनोन
ख. अनन्या पांडे
ग. कियारा आडवाणी
घ. परिणीति चोपड़ा

Show Answer
Ans. कियारा आडवाणी

Check Also: gk questions in hindi | science gk in hindi | india gk in hindi | history gk in hindi

प्रश्न:- इनमें से किस देश ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बाउल में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता?
क. भारत
ख. मलेशिया
ग. वेल्स
घ. न्यूजीलैंड

Show Answer
Ans. भारत

प्रश्न:- इनमें से कौन सा भारतीय राज्य अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले राज्य के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
क. उड़ीसा
ख. मध्य प्रदेश
ग. बिहार
घ. तेलंगाना

Show Answer
Ans. उड़ीसा

यह भी पढ़ें: mulla nasruddin roti kya hai ki kahani

प्रश्न:- ब्लड प्रेशर रीडिंग में दो नंबर क्या कहलाते हैं?
क. प्रणालीगत – डायस्टेमिक
ख. सिस्टोलिक डायस्टोलिक
ग. नरम-कठिन
घ. तीव्र-गहरा

Show Answer
Ans. सिस्टोलिक-डायस्टोलिक

प्रश्न:- बैंड बीटीएस, जिन, सुगा और जे-होप के तीन सदस्य हैं, वह किस एशियाई देश से है?
क. दक्षिण कोरिया
ख. ईरान
ग. श्री लंका
घ. मंगोलिया

Show Answer
Ans. दक्षिण कोरिया

Read Also:

gksection
Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
https://www.gksection.com/