Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 14 Episode 82 questions with answers in hindi
केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 82: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 82 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. kbc questions in hindi (Archive)
KBC Session 14 Episode 82 Questions and Answers in Hindi – 28 Nov 2022
प्रश्न : फुटबॉल में अपनी उपलब्धि के लिए अर्जुन पुरुस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
क. बेमबेम देवी
ख. शांति मलिक
ग. बाला देवी
घ. डलिमा छिब्बर
प्रश्न : साल्वाडोर डाली और डिएगो वेला जक्वेज किस यूरोपियन देश के चित्रकार थे ?
क. इटली
ख. मेक्सिको
ग. स्पेन
घ. फ्रांस
प्रश्न : स्लैक और डिस्कार्ड किस प्रकार के प्लेटफार्म के उदाहरण है ?
क. इ- कॉमर्स
ख. मेसेजिंग
ग. ऑपरेटिंग सिस्टम
घ. स्टॉक ट्रेडिंग
Check Also: gk questions in hindi | science gk in hindi | current affairs in hindi | samanya gyan
प्रश्न : फुटबॉल में उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी?
क. बेमबेम देवी
ख. शांति मलिक
ग. बाला देवी
घ. दलिमा छिब्बर
प्रश्न : एक क्वार्टर – माइलर वो खिलाड़ी होता है, जिसकी कुशलता किस दुरी में होती है ?
क. १०० मीटर
ख. ४०० मीटर
ग. ८०० मीटर
घ. १००० मीटर
प्रश्न : इनमें से कौन सी नदी अपने दो मुख्य मुहानों गौतमी और वशिष्ठ से होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
क. महानदी
ख. गोदावरी
ग. कृष्णा
घ. कावेरी
प्रश्न : कथक नृत्य के दौरान आमतौर पर इनमे से क्या पहना जाता है ?
क. टोपी
ख. गुंगरू
ग. जूते
घ. दस्ताने
यह भी पढ़ें: bafta awards winners 2020 hindi
प्रश्न : एक चौथाई मील का एथलीट वह एथलीट होता है जो किस दूरी में माहिर होता है?
क. 100 मीटर
ख. 400 मीटर
ग. 800 मीटर
घ. 1000 मीटर
प्रश्न : भारत के कार्यकारी के सम्बद्ध में , ‘पीएमओ’ का अर्थ क्या है ?
क. प्राइम मिनिस्टर्स आर्गेनाईजेशन
ख. प्राइम मिनिस्टर्स ऑब्जेक्ट्स
ग. प्राइम मिनिस्टर्स ऑफिस
घ. प्राइम मिनिस्टर्स ओथ
प्रश्न : आप इनमें से किस चेन्नई इकाई के साथ ‘घरेलू टर्मिनल’ को संबद्ध करेंगे?
क. एमए चिदंबरम स्टेडियम
ख. चेन्नई सेंट्रल स्टेडियम
ग. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
घ. मरीना बीच
प्रश्न : फिल्मांकन के दौरान, कैमेरे को सपाट चला पाने के लिए उपयोग किये जाने वाले पहिये वाले उपकरण को क्या कहते है?
क. स्वीपर
ख. डॉली
ग. फोली
घ. ड्रोन
Read Also: