Skip to content

GkSection

General Knowledge (Gk) – Current Affairs – Solved Papers

Menu
  • Home
  • Hindi Gk
  • Current Affairs in Hindi
  • Samanya Gyan
  • On this Day
  • Quiz
  • KBC
  • Asian Games 2023new
Menu
Home – Hindi – Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन Objective, Features, Documents
Nipun Bharat Mission : निपुण भारत मिशन Objective, Features, Documents

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन Objective, Features, Documents

Posted on 24/09/2023

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन Objective, Features, Documents

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन:- भारत सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल, Nipun Bharat Mission को आरंभ किया है। इस Nipun Bharat Mission का मुख्य उद्देश्य देश के छात्रों को एक बेहतर और सुविधाजनक शिक्षा प्रणाली के साथ शिक्षित करना है। इसके अंतर्गत, केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार करने का निश्चय किया है, ताकि शिक्षा सभी के लिए पहुँचने और समझने में साहसिक बने। इस Nipun Bharat Mission के अंतर्गत, छात्रों को संख्यात्मकता के ज्ञान को बढ़ावा देने के साथ-साथ आधारभूत साक्षरता को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह Nipun Bharat Mission जल्द ही पूरे देश में लागू की जाएगी और इसका लाभ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों को पहुँचेगा। इसके अंतर्गत, इस Nipun Bharat Mission का उद्देश्य देश के शिक्षा प्रणाली को सुधारना और शिक्षा को सभी के लिए उपलब्ध कराना है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा का मौका मिलेगा.

Khud Kamao Ghar Chalao Yojana: खुद कमाओ घर चलाओ योजना Online Application

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन

  • देश के शिक्षा मंत्रालय ने 5 जुलाई को Nipun Bharat Mission की शुरुआत की।
  • इसका पूरा नाम है “नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी”।
  • यह योजना सक्षम वातावरण का निर्माण करेगी जिसके तहत छात्रों को संख्यात्मकता का ज्ञान और आधारभूत साक्षरता प्रदान किया जाएगा।
  • इस Nipun Bharat Mission के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य है कि सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा तक के सभी बच्चों को पढ़ने, लिखने और अंकगणित की क्षमता प्रदान की जाए।
  • योजना का संचालन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा।

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन – Overview

योजनानिपुण भारत योजना
आरम्भकेंद्र सरकार द्वारा
लाभतीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.education.gov.in/en
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यतीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान करना
वर्ष2022
लाभार्थीदेश के तीसरी कक्षा के विद्यार्थी

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन का उद्देश्य

  • Nipun Bharat Mission का मुख्य उद्देश्य देश के छात्रों में आधारभूत साक्षरता और संख्यामक्त के ज्ञान को स्थापित करना है।
  • इस योजना के अंतर्गत सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक देश के छात्र को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना बच्चों के विकास के लिए भी कारगर साबित हो सकेगी, और सभी बच्चे आधारभूत साक्षरता और संख्यामक्त का ज्ञान समय से प्राप्त कर सकेंगे।
  • इसका संचालन शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा, और इससे समग्र शिक्षा कार्यक्रम में सुधार किया जाएगा।
  • यह योजना नई शिक्षा नीति के तहत शुरू की गई है और इसका एक मुख्य उद्देश्य है कि छात्र संख्या, माप, और आकार के क्षेत्र के तर्क को समझ पाएं।

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन के लाभार्थी

  • हेड टीचर
  • नोन गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन
  • सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस
  • स्कूल मैनेजमेंट कमिटी
  • वॉलिंटियर
  • कम्युनिटी एवं पेरेंट्स
  • प्राइवेट स्कूल
  • राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश
  • नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
  • केंद्रीय विद्यालय संगठन
  • स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग
  • डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग
  • डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर एवं ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर
  • ब्लॉक रिसोर्स सेंटर तथा क्लस्टर रिसोर्स सेंटर

#NIPUNBharat Mission aims to inculcate Foundational Literacy and Numeracy (FLN) in every child of the country by the end of grade 3.

Let's listen to the NIPUN Bharat Mission Anthem and get energised towards the mission.https://t.co/dw1NCmFGNj pic.twitter.com/CKWoMJIeLa

— NCERT (@ncert) October 4, 2022

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन के तहत योग्यता आधारित शिक्षा की विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत बच्चों को अनूठे अनुभवों से युक्त शिक्षा मिलेगी, जिससे उनके शिक्षा का धारण करने का तरीका अत्यधिक विशेष होगा।
  • योग्यता आधारित शिक्षा के माध्यम से, शिक्षा को स्पष्ट और मापने योग्य तरीके से सीखा जा सकेगा।
  • इस शैक्षिक योजना के तहत, योग्यता आधारित शिक्षा से छात्रों की रचनात्मक क्षमता को विकसित किया जा सकेगा, और यह पता चलेगा कि किस क्षेत्र में छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • योग्यता आधारित शिक्षा के माध्यम से, समस्याओं का समाधान करने के लिए आलोचनात्मक सोच और दृष्टिकोण को भी स्थापित किया जा सकेगा।

Atal Bhujal Yojana: अटल भूजल योजना Aim, Features, Online Application

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  • बच्चों को इन्वॉल्व लर्नर बनाना
  • बच्चों को प्रभावी संचारक बनाना
  • बच्चों का स्वास्थ्य विकास
  • शिक्षकों की क्षमता का निर्माण
  • केंद्र सरकार ने Nipun Bharat Mission के संचालन के लिए राज्य स्तर पर सन 2026-27 तक विभिन्न लक्ष्यों की तय की है।
  • इसके तहत, नोडल विभाग लक्ष्यों का परिचय करेगा और वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
  • समग्र शिक्षा के अंतर्गत, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए योजनाएं बनाने का आदान प्रदान किया गया है।
  • Nipun Bharat Mission की निगरानी का संचालन आईटी आधारित संसाधनों के माध्यम से राष्ट्रीय, राज्य, और जिला स्तर पर होगा।
  • निगरानी ढांचे को दो प्रकार में विभाजित किया गया है – समवर्ती निगरानी और वार्षिक निगरानी।

Nipun Bharat Mission 2023: निपुण भारत मिशन अनुसंधान, मूल्यांकन तथा जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • केंद्र सरकार योजनाओं के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसमें मूल्यांकन, अनुसंधान, और दस्तावेजीकरण शामिल होते हैं।
  • इसके अंतर्गत, शिक्षा को सुधारने के लिए अनुसंधान का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिससे यह पता चलता है कि कैसे और कितने प्रयास करने चाहिए।
  • सरकारी योजनाओं के प्रदर्शन की मूल्यांकन से यह ज्ञात होता है कि कितने सफल हैं या क्या सुधार की आवश्यकता है।
  • इसके अतिरिक्त, सभी प्रमाणों का दस्तावेजीकरण भी किया जाता है, जिससे योजनाओं की प्रगति और प्रदर्शन का पूरा अवलोकन होता है।
  • Nipun Bharat Mission में अनुसंधान, मूल्यांकन, और दस्तावेजीकरण का महत्वपूर्ण भूमिका होता है और यह राष्ट्रीय, राज्य, जिला, ब्लाक, और स्कूल स्तर पर किया जा सकता है।
  • इस कार्य के लिए सरकार विभिन्न तकनीकों का उपयोग करती है, जैसे कि एक्टिव रिसर्च, प्रोसेस इवेल्यूएशन, और इंपैक्ट इवेल्यूएशन।

Join Us

  • Join Us Whatsapp Group
  • Join Us Telegram
  • Follow on Instagram
  • Follow on Twitter

Popular Posts

Nobel Prize 2023 Winners: List, Names and Fields of AchievementNobel Prize 2023 Winners: List, Names and Fields of Achievement
Nobel Prize 2023 Winners: Names and Fields of Achievement – नोबेल पुरस्कार विजेताओं 2023 की सूची, नाम और क्षेत्रNobel Prize 2023 Winners: Names and Fields of Achievement – नोबेल पुरस्कार विजेताओं 2023 की सूची, नाम और क्षेत्र
Hindi Gk Questions on World Space Week for Competitive ExamsHindi Gk Questions on World Space Week for Competitive Exams
4-10 October:- World Space Week 2023: History, Significance, and Theme, Q/A4-10 October:- World Space Week 2023: History, Significance, and Theme, Q/A

Exam: Quiz Section

upsc questions
ssc questions
ssc mts questions
ssc cpo questions
ssc chsl questions
ssc cgl questions
railway questions
ctet and tet questions
teaching aptitude questions
rpsc exam questions

Aptitude: Section

reasoning in hindi
quantitative aptitude hindi
idioms questions answers
english and hindi vocabulary

Useful: Section

Sarkari Yojana
Download
Papers
About us
Privacy Policy
©2023 GkSection