Skip to content
gksection-logo-2023
Menu
  • Home
  • Hindi Gk
  • Current Affairs in Hindi
  • Samanya Gyan
  • On this Day
  • Quiz
  • KBC Questions
  • Blog
Menu
Home – Hindi – Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना Online Registration, Benefits
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना Online Registration, Benefits

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना Online Registration, Benefits

Posted on 07/09/2023
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना Online Registration, Benefits
  • Here you will find complete information about “Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana” in Hindi
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के के बारे में अन्य जानकारी
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना संछिप्त में जाने
  • Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना Online Registration

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना Online Registration, Benefits

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana क्या है, Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana के लाभ, Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana के उद्देश्य और Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana में पंजीयन करने का तरीका आदि. तो चलिए जानते है की Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana क्या है हिंदी में?

PM Awas Yojana (PMAY):- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ

Here you will find complete information about “Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana” in Hindi

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री ‪नरेन्द्र मोदी‬ द्वारा ‬ 1 जुलाई 2015 को घोषित एक योजना है। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक (Generic) दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम किए जा रहें है। सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए है, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं | साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं | इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में 1000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलेगी।

Government Schemes List in Hindi

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है

  • कोई भी व्यक्ति या व्यवसायी, अस्पताल, NGO, चैरिटेबल संस्था, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिसनर Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है |
  • SC, ST, एवं दिव्यांग आवेदकों को Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए 50,000 रूपये तक की दवाइयां अग्रिम रूप से दी जायेंगी|

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • व्यक्तिगत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड एवं Pan Card की आवश्यकता होगी |
  • Jan Aushadhi केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 10 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए | आप चाहे तो किराये पे भी ले सकते है |
  • संस्थान/NGO/हॉस्पिटल/चैरिटेबल संस्था को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, Pan Card, गठन का प्रमाणपत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र की की आवश्यकता होगी |
  • ऑफलाइन आवेदन करने लिए आप फार्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के के बारे में अन्य जानकारी

  • जेनेरिक दवाओं के प्रति जनता को जागरूक करने का कार्य भी जन औषधि अभियान के तहत होगा |
  • दवाइयों पर प्रिंट कीमत से 16% तक का प्रॉफिट बड़ी से बड़ी एवम घातक बिमारियों के उपचार के लिए जेनेरिक दवाईयाँ उपलब्ध करायेगा साथ ही यह लोगो के बजट में होंगी |
  • जन औषधि स्टोर को 12 महीनों के लिए उसकी sale का 10% अतरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा, अधिकतम 10000 रूपये हर महीने होगा|
  • जन औषधि अभियान के तहत डॉक्टर्स एवम सरकारी अस्पतालों को भी जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता समझाते हुए उन्हें मरीज को यही दवायें पर्चे पर लिख कर देने के लिए बाध्य किया जायेगा
  • कम कीमत पर दवाई के साथ- साथ गुणवत्ता इस बात की पूरी गेरेंटी जन औषधि अभियान ने लोगो को एवम विक्रेताओं को दी हैं |

PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023:- प्रधानमंत्री जन धन योजना, अकाउंट कैसे खोले, लाभ

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना संछिप्त में जाने

  • प्रधान मंत्री जन आयुध योजना 1 जुलाई 2015 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर में सस्ती कीमत पर दवाइयां प्रदान करना है
  • इस योजना का उद्देश्य किफायती लागत पर दवाइयों को उपलब्ध कराने के लिए 3000 केंद्र खोलने का लक्ष्य है
  • इस योजना के तहत, सरकार देश के लोगों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर 500 दवाइयां बेचने का लक्ष्य रखती है
  • केन्द्रीय सरकार ने निजी अस्पतालों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य सामाजिक समूहों को जन-औषाधी स्टोर खोलने के लिए 2.5 लाख रुपये की समय-समय पर सहायता प्रदान की है
  • आधिकारिक वेबसाइट: https://janaushadhi.gov.in

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2023:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना Online Registration

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने और “अप्लाई फॉर PMBJK” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • “क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पेज खुलेगा, जिस पर “रजिस्टर नाम” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, यूजर आईडी, पासवर्ड, आदि की जानकारी दर्ज करना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद, “सबमिट” पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरीके से आप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Join Us

  • Join Us Whatsapp Group
  • Join Us Telegram
  • Follow on Instagram
  • Follow on Twitter

Popular Posts

केबीसी 15 एपिसोड 29 प्रश्न और उत्तर – 21 सितम्बर 2023केबीसी 15 एपिसोड 29 प्रश्न और उत्तर – 21 सितम्बर 2023
KBC 15 Episode 29 Questions and Answers – 21 September 2023KBC 15 Episode 29 Questions and Answers – 21 September 2023
Today Current Affairs in Hindi 22 September 2023: Questions and AnswersToday Current Affairs in Hindi 22 September 2023: Questions and Answers
रोजाना प्रयोग होने वाले इंग्लिश-हिंदी शब्द – Daily Use English Words with Hindi Meaningरोजाना प्रयोग होने वाले इंग्लिश-हिंदी शब्द – Daily Use English Words with Hindi Meaning
22 September History in Hindi – 22 सितंबर का इतिहास; भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ22 September History in Hindi – 22 सितंबर का इतिहास; भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

Exam: Quiz Section

upsc questions
ssc questions
ssc mts questions
ssc cpo questions
ssc chsl questions
ssc cgl questions
railway questions
ctet and tet questions
teaching aptitude questions
rpsc exam questions

Aptitude: Section

reasoning in hindi
quantitative aptitude hindi
idioms questions answers
english and hindi vocabulary

Useful: Section

Sarkari Yojana
Download
Papers
About us
Privacy Policy
©2023 www.gksection.com