Preparation here for part-3 Combined Graduate Level exam previous solved paper with questions and answers (SSC CGLE set-3 previous year MCQ) in Hindi.
सेट-3 एसएससी सीजीएल परीक्षा की प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़ें और निचे दिए प्रश्न के उत्तर दें|
I) आठ मित्र – अनु, भुवि , चारु, दिव्या, अरुणा, प्रीटी, प्रिय और हेमा एक यात्रा की योजना बना रही है | कारों की संख्या केवल दो हैं | एक कार अधिकतम पांच और न्यूनतम चार व्यक्तियों को समायोजित कर सकती है |
II) अनु उसी कार में बैठेगी दिव्या बेठी है, लेकिन उस कार में हेमा नहीं है |
III) भुवि और चारु उसी कार में नहीं बेठ सकती, जिस्मने दिव्या बेठी है |
IV) चार लोगों की कार में प्रीती केवल अनु और अरुणा के साथ ही बैठेगी लेकिन प्रिय के साथ तो बिलकुल नहीं |
यदि अरुणा और अनु एक ही कार में बेठी हैं , तो निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
क. भुवि उसी कार में बेठी है
ख. पांच मित्र उसी कार में बेठे है
ग. प्रिया उसी कार में नहीं बेठी है
घ. प्रीती उसी कार में नहीं बेठी है
यदि अरुणा और अनु एक ही कार में बेठी हैं , तो निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
क. भुवि उसी कार में बेठी है
ख. पांच मित्र उसी कार में बेठे है
ग. प्रिया उसी कार में नहीं बेठी है
घ. प्रीती उसी कार में नहीं बेठी है
यदि हेमा और प्रिया एक ही कार में बेठी है, तो उसी कार में बेठे हुए दुसरे दो लोग कौन है ?
क. भुवि और चारु
ख. भुवि और दिव्या
ग. चारु और दिव्या
घ. अरुणा और भुवि
दिए गए विकल्पों में से असंगत व्यक्ति को ढूंढे|
क. अनु
ख. दिव्या
ग. चारु
घ. अरुणा
प्रश्न 2. x + 3 से पूर्णत: विभाज्य बनाने के लिय x³+ 4x² – 7x + 12 में से किस संख्या को घटाया जाना चाहिए?
क. 13
ख. 19
ग. 35
घ. 42
प्रश्न 3. 12, 18, 40 और 45 से पूर्णत: विभाज्य चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए|
क. 9550
ख. 9720
ग. 9970
घ. 9980
प्रश्न 4. किसी संख्या के 58% और उसी संया के 39% के मध्य का अंतर 247 है| उस संख्या का 62% क्या होगा?
क. 754
ख. 806
ग. 1170
घ. 1300
प्रश्न 5. यदि किन्ही दो पूर्णत: का योग और गुणनफल क्रमश 8 और ‘k’ है, और उनके घनों का योग 152 है, तो ‘k’ का मान क्या होगा?
क. 15
ख. 19
ग. 24
घ. 27
प्रश्न 6. किसी विधार्थी के अंकों को गलती से 23 के स्थान पर 53 लिखने पर कक्षा के औसत अंकों में 0.5 की वृद्धि हुई। कक्षा में विधार्थियों की संख्या ज्ञात करें|
क. 20
ख. 30
ग. 40
घ. 60
प्रश्न 7. वाशिंग मशीन के अंकित मूल्य पर 12% की छूट देने पर विक्रेता को 10% का लाभ हुआ| उसने मशीन के मूल्य को 7660 रुपए की लागत मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर अंकित किया?
क. 15%
ख. 18%
ग. 20%
घ. 25%
Read More: