Samanya Gyan

Top 8 Career Options for Girls (महिलाओं के लिए करियर ऑप्शन्स)

यदि आप एक कॉलेज छात्रा हो या फिर एक अनुभवी कार्यरत हो लेकिन अपने वर्तमान कार्य से ऊब चुकी हो और एक सही मार्ग या करियर विकल्प चुनने में थोड़ी परेशानी हो रही है तो यहाँ प्रकाशित की गई कुछ महत्वपूर्ण टिप्स की सहायता से छात्राओं, महिलाओं को सही करियर चॉइस चुनने में मदद मिलेगी.

सही करियर का चयन करने में उस समय सबसे बड़ी परेशानी आती है जब आपकी उच्च शिक्षा समाप्त हो गई हो या फिर आप किसी कंपनी में कार्य कर रहे हो परन्तु उसमे सही सैलरी और आपका मन न लग रहा हो, इस स्थिति में लड़किओं को सही करियर का चयन करने में थोड़ी सावधानी बनाने की आवश्यकता होती है|

Best Career and Jobs Options for Women / Girls / Females in Hindi

वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषो के समकक्षों के साथ-साथ लगातार प्रदर्शन कर रही हैं और कंधे से कंधा मिलाकर चल रहें हैं। तकनिकी युग में कोई ऐसा कार्य क्षेत्र नहीं है जहाँ महिलाएं पुरुषो से पीछे है, एक महिला कई भूमिकाएं निभती है है जैसे, गृहिणी, विजेता, माँ, पत्नी, बहन, बेटी, दोस्त, विश्वासपात्र, रसोइया, इत्यादि, परन्तु यह कार्य सिर्फ एक गृह तक ही सिमित है इसके अलावा महिलाएं आज न सिर्फ सरकारी नौकरी, प्राइवेट जॉब, फैशन के क्षेत्र में आगे आई हैं बल्कि महिलाएं राजनीति और खेल क्षेत्र में भी बढ-चढ़ कर हिस्सा लें रही हैं।


शिक्षा (Teaching Career Option)

इस करियर विकल्प का चयन भी महिलाओं के लिए बहुत सही है क्यूंकि इस क्षेत्र में अधिक महिलाओं की दिलचस्पी भी है क्यूंकि एक शिक्षक का पद बहुत सम्मानपूर्वक होता है इस क्षेत्र में महिलाएं अपने अलावा परिवार को भी समय दे पाती है, इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं पास करनी हो है जैसे, बी.एड/बी.टी.सी, सीटीईटी परीक्षा / यूपीटीईटी परीक्षा, एलटी ग्रेड परीक्षा, एनटीटी आदि.


सरकारी नौकरी (Government Jobs Career Option)

महिलाओं की पढने में अधिक लगन होती है और वह प्रतियोगिताओं में भाग लेना पसंद भी करती है, सरकारी नौकरी में जाना भी एक सही विकल्प है क्यूंकि इसमें न सिर्फ आपको नौकरी मिलती बल्कि आपका जीवन भी सुरक्षित रहता है भविष्य में आने वाली आर्थिक परेशानियों से, सरकारी नौकरी के लिए महिलाएं यूपीएससी, बैंकिंग, पुलिस, एसएससी, राज्य सेवा आयोग और सेना आदि की परीक्षा पास करके एक अच्छा पद प्राप्त कर सकती है|

इसे भी पढ़े: Career Options After ITI in Hindi


जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (Career Option in Journalism and Mass Communication)

यह क्षेत्र महिलाओं के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण है. इस क्षेत्र में आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स की अधिक जरुरत होती है साथ ही सेंस ऑफ ह्यूम और सभी क्षेत्र में जानकारी होनी भी आवश्यक है|


सॉफ्टवेयर (Career Option in Software line)

सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अब महिलाएं भी पुरुषो से आगे आती जा रही है| यदि आप सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में जाना पसंद करते है तो इस क्षेत्र में एक अनुभवी व्यक्ति की सैलरी काफी अधिक होती है और इस क्षेत्र में में कई विभागों में नौकरियां मिल सकती है इसके लिए आपकी आईटी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि पढ़े हुए होने चाहिए|


डिजिटल मार्केटिंग (Career Option in Digital Marketing)

यह क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कार्यक्षेत्र में आप लाखो रुपए कमा सकती है इस डिजिटल मार्केटिंग में आप चाहे नौकरी कर सकती हो या फिर घर बैठे भी वेबसाइट पर कार्य कर अच्छा पैसा कमा सकती हो|


कस्टमर केयर (Career Option in Customer Care)

विश्व की जानी मानी कंपनियां बिपिओ, टेले कॉलर, कस्टमर केयर आदि क्षेत्र में लडकियां हिस्सा ले सकती है और इसे पार्ट टाइम जॉब के रूप में भी कर सकती है|


एयर होस्टेस (Career Option in Air Hostess)

यह महिलाओ के लिए एक बहुत लोगप्रिय करियर विकल्प है, इस क्षेत्र में आपका फिजिकल फिट होना बहुत आवश्यक है, साथ ही अच्छी और सटीक कम्युनिकेशन स्किल्स, इस क्षेत्र में जाने के लिए आपकी 12वीं पास के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एयरहोस्टेस का कोर्स करना भी होनी जरुरी है|


फैशन डिजाइनिंग (Career Option in Fashion Designing)

महिलाएं इस क्षेत्र में जाना अक्सर पसंद करती है क्यूंकि फैशन में महिलाओं की अधिक दिलचस्पी दिखी है पिछले कुछ सालों में, और वर्तमान समय में व्यक्तिओं के जीवन में फैशन एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है|

आज के दौर में कई करियर क्षेत्र ऐसे जहाँ महिलाएं अपना एक अच्छा करियर तैयार कर सकती है इसके लिए महिलाओं, लड़कियों का शिक्षित और समझदार होना बहुत आवश्यक है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *