Samanya Gyan

भारत की ऐतिहासिक लड़ाइयां एवं उनके वर्ष तथा परिणाम – Samanya Gyan

Here you will find list of India’s historical battles and their years and consequences in Hindi

यदि भारत के इतिहास में जाएँ तो हमे बहुत कुछ पढने को मिलेगा, वहीँ अगर भारत में लड़ाइयों के विषय में पढ़े तो भारत में मुगलों जिसमे अंग्रेजो, मुगलों एवं विदेशी देशो का आक्रमण हुआ हैं यहाँ हमने भारत की मुख्य एवं ऐतिहासिक लड़ाइयां एवं उनके वर्ष तथा परिणाम का जिक्र यहाँ किया हैं.

भारत की ऐतिहासिक लड़ाइयां एवं उनके वर्ष तथा परिणाम
तराइन का प्रथम युद्ध सन 1191 ई० में हुआ जिसमे पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी को हराया था.
तराइन का द्वितीय युद्ध सन 1192 ई० में हुआ जिसमे मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को हराया था.
चंदवार का युद्ध सन 1194 ई० में हुआ जिसमे मोहम्मद गौरी ने जयचंद को हराया था.
पानीपत की पहली लड़ाई सन 1526 ई० में हुआ जिसमे बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया था.
खानवा का युद्ध सन 1527 ई० में हुआ जिसमे बाबर ने राणा सांगामें को हराया था.
चंदेरी का युद्ध सन 1528 ई० में हुआ जिसमे बाबर ने मेदिनी राय को हराया था.
घाघरा का युद्ध सन 1529 ई० में हुआ जिसमे में बाबर ने अफगानों को हराया था.
चौसा का युद्ध सन 1539 ई० में हुआ जिसमे शेरशाह ने हुमायूं को हराया था.
कन्नौज का युद्ध सन 1540 ई० में हुआ जिसमे शेरशाह ने हुमायूं को हराया था.
पानीपत की दूसरी लड़ाई सन 1556 ई० में हुआ जिसमे अकबर ने हेमू को हराया था.
तालीकोटा का युद्ध सन 1535 ई० में हुआ जिसमे विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ था.
हल्दीघाटी का युद्ध सन 1527 ई० में हुआ जिसमे अकबर ने महाराणा प्रताप को हराया था.
प्लासी का युद्ध सन 1757 ई० में हुआ जिसमे अंग्रेजों ने सिराजुदौला को हराया था.
वाडीवाश का युद्ध सन 1787 ई० में हुआ जिसमे फ्रांसीसियों की पराजय हुई थी.
पानीपत की तीसरी लड़ाई सन 1761 ई० में हुआ जिसमे अहमदशाह अब्दालीने मराठों को हराया था.
बक्सर का युद्ध सन 1764 ई० में हुआ जिसमे अंग्रेजों ने मीर कासिम को हराया था.
रुहेला का युद्ध सन 1774 ई० में हुआ था.
खुर्दा का युद्ध सन 1795 ई० में हुआ जिसमे निजाम की पराजय हुई थी.
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन 1857 ई० में हुआ था.
भारत चीन युद्ध सन 1962 ई० में हुआ था.
प्रथम भारत पाक युद्ध सन 1965 ई० में हुआ था.
द्वितीय भारत पाक युद्ध सन 1971 ई० में हुआ था.

प्रथम विश्वयुद्ध 1914-18 ई० में एवं द्वित्तीय विश्वयुद्ध 1939-45 ई० में हुआ.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *