hindi muhavare
hindigrammar

426 हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ – 426 Hindi Idioms with Meaning – रोजाना इस्तेमाल होने वाले Muhavare

Muhavare in Hindi – मुहावरा एक वाक्यांश होता है, जो किसी बात का अर्थ प्रकट करता है। हमारे आस-पास के लोग अक्सर रोज़मर्रा’, ‘बोलचाल में कुछ बड़ी बात को कहने के लिए एक छोटे से मुहावरे का इस्तेमाल करते है। मुहावरे के प्रयोग से भाषा, आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है। यहाँ हमने 400 से अधिक Hindi Muhavare के उदाहरण अर्थ सहित हिन्दी वर्णमाला की सूचि जारी की है, हिंदी में मुहावरे की इस सूचि में यदि आपको किसी मुहावरे का अर्थ जानना है तो आप इस सूचि को डाउनलोड कर सकते हो।

426 Hindi Muhavare – मुहावरे

संख्यामुहावरेअर्थ
1निन्यानबे के फेर में आनाधन बढ़ाने की धुन में रहना
2दिन में तारे दिखाई देनामानसिक कष्ट के कारण बौखला जाना
3मूंछ उखाड़नाघमंड दूर करके दंड देना
4मूली गाजर समझनाअति तुच्छ समझना
5खाक छाननाखूब ढूँढना
6खुशी के दीये जलानाआनंद मनाना, खुश होना
7घोलकर पिला देनाअच्छी तरह से याद करा देना
8जबान में लगाम न होनाअनुचित बातें कहने का अभ्यास होना
9जलती आग में कूदनाजानबूझकर मुसीबत में पड़ना
10डपोरशंख होनाडींग मारना
11तलवे चाटनाखुशामद करना
12थाह लेनाकिसी चीज की गहराई मालूम करना
13दाँत खट्टे करनापरास्त करना, हैरान करना
14धरती पर पाँव न रखनाघमंड से चूर रहना
15फक हो जानाघबड़ा जाना
16रोटियाँ तोड़नीबिना मेहनत किये पड़े पड़े खाना
17उल्टी गंगा बहानाअसंभव काम करना
18उल्टे अस्तुरे से मूड़नामूर्ख बनाकर ठगना
19उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़नाथोड़ा सा लेकर पूरा लेने की इच्छा करना
20उँगली पर नचानावश में करना
21न उधी का लेना न माधो का देनाकिसी से कोई संबंध नहीं रखना
22एँड़ी चोटी का पसीना एक करनाबहुत मेहनत करना
23एक आँख न भानाजरा भी अच्छा न लगना
24एक एक ग्यारह होनाएकता के सूत्र में बँधकर शक्तिशाली होना
25एक टाँग (पैर) पर खड़ा रहनाकाम करने के लिए सदा तैयार रहना
26एक लाठी से हाँकनासबके साथ एकसमान व्यवहार करना
27एक हाथ से ताली न बजनाबिना सहयोग के काम का नहीं होना
28ऐसी तैसी करनाबेइज्जत करना
29ओखल में सिर देनाजान बूझकर मुसीबत में पड़ना
30औधी खोपड़ी का होनामूर्ख होना
31औधे मुँह गिरनाबुरी तरह धोखा खाना
32कटक बननाबाधक होना
33ढाक के तीन पातसदा एक सा रहना
34ढिंढोरा पीटनासबको सुनाना
35ढेर करनामार डालना
36तकदीर चमकनाभले दिन आना
37तख्ता उलटनाबना बनाया काम बिगाड़ना
38तबीयत फड़क उठनाचित्त प्रसन्न हो जाना
39तलवार के घाट उतारनाहत्या कर देना
40तलवे धो धोकर पीनांबहुत अधिक खुशामद करना
41ताक में रहनामौका देखते रहना
42ताना मारनाव्यंग्य करना
43तारे गिननाचिंता में रात काटना
44तारे तोड़ लानाअसंभव काम करना
45तिनके का सहाराथोड़ा सा सहारा
46तिल का ताड़ कर देनाबहुत बढ़ा चढ़ाकर कहना
47त्राहि त्राहि करनारक्षा के लिए गुहार करना
48थुड़ी थुड़ी करनाधिक्कारना
49अपने पाँव में आप कुल्हाड़ी मारनाजानबूझकर मुसीबत में पड़ना
50अढ़ाई चावल की खिचड़ी अलग पकानाअलग रहना
51अपना सा मुँह लेकर रह जानाकिसी काम में असफल होने पर लज्जित होना
52अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बननाअपनी बड़ाई आप करना
53अरमान निकालनाहौसला पूरा करना
54अरमान रहना (या रह जाना)इच्छा पूरी न होना
55आँख उठाकर न देखनाध्यान न देना, तिरस्कार करना
56आँख का काँटा होनाखटकना, शत्रु होना
57आँख का काजल चुरानासफाई के साथ चोरी करना
58आँख का तारा, आँख की पुतलीबहुत प्यारा
59आँख दिखानाक्रोध से देखना, रोकना, धमकाना
60आँखों में धूल झोंकनासरे आम धोखा देना
61आँखों पर चढ़नापसंद आ जाना, किसी चीज के लिए लोभ होना
62आखें फेर लेनापहले जैसा व्यवहार न रखना
63ऑखें बिछानाप्रेम से स्वागत करना, बाट जोहना
64आँख में पानी न होनाबेहया, बेशर्म होना
65आँखों में खून उतरनाअत्यधिक क्रोध होना
66आँखों में गड़ना (या चुभना)बुरा लगना, पसंद आना
67आँखों में चरबी छानाघमंड होना
68आँखे लाल करनाक्रोध से देखना
69आँखे सेंकनादर्शन का सुख उठाना
70आँच न आने देनाथोड़ा भी आघात न होने देना
71आटे दाल का भाव मालूम होनाकठिनाइयों का ज्ञान होना
72आँसू पीकर रह जानादु:ख अपमान को बर्दास्त कर लेना
73आकाश के तारे तोड़ लानाअसंभव काम करना
74आकाश पाताल एक करनाखूब परिश्रम करना
75आग पर पानी डालनाशांत करना
76भंडा फूटनाभेद खुलना –
77भानुमती का पिटारावह पात्र, जिसमें तरह तरह की चीजें मौजूद रहती हैं
78भार उठानाउत्तरदायित्व लेना
79भार उतारनाऋण से मुक्त होना
80भूत सवार होनासनक सवार होना
81भौंह चढ़ानाक्रोध करना
82मक्खी की तरह निकाल देनाकिसी को किसी काम से बिलकुल अलग कर देना
83मक्खी मारना (या उड़ाना)बिलकुल निकम्मा रहना
84मगज खाना (या चाटना )बकबक कर तंग करना
85मजा किरकिरा होनारंग में भंग पड़ना
86मन की मन में रहनाइच्छा पूरी न होना
87मन के लड्डू खानाव्यर्थ की आशा में प्रसन्न होना
88मन मैला करनाअप्रसन्न या असंतुष्ट होना
89मशाल लेकर ढूँढनाअच्छी तरह ढूँढना
90माथे पर बल पड़नाचेहरे पर क्रोध, दु:ख या असंतोष आदि प्रकट होना
91मारा मारा फिरनाबुरी दशा में इधर उधर घूमना
92मिट्टी के मोल बिकनाखूब सस्ता बिकना
93मिट्टी पलीद करनादुर्दशा करना
94मुँह की खानाबेइज्जत होना, बुरी तरह हार जाना
95मुँह काला करनाव्यभिचार करना, बदनामी का काम करना
96मुँहतोड़ जवाब देनाठोस जवाब देना
97मुँहदेखी कहनाखुशामद करना, तरफदारी करना
98मुँहमाँगी मुराद पानामनचाही वस्तु पाना
99मुँह में पानी भर आनाकिसी चीज को पाने के लिए लालच होना
100मुँह में लगाम न होनाजो मुँह में आवे, सो कह देना
101मुँह मोड़नाविमुख होना
102लाले पड़नाआर्थिक तंगी
103विष उगलनादुर्वचन कहना
104हाथ पर हाथ धरे बैठे रहनाखाली बैठे रहना
105कोल्हू का बैलकठिन परिश्रम करनेवाला
106तरस खानादया करना
107तीन तेरह करनाअस्त व्यस्त करना, तितर बितर करना
108पाँचों उँगलियाँ घी में होनाखूब फायदा होना
109फूले अंग न समानाअत्यधिक प्रसन्न होना
110बहती गंगा में हाथ धोनाऐसी चीज से लाभ उठाना जिससे सब लोग उठा रहे हों
111यश गानाप्रशंसा करना, एहसान मानना
112श्रीगणेश करनाअच्छा काम शुरू करना
113भाड़े का टट्टूक्षणिक, निकम्मा, सिद्धांतहीन आदमी
114आग में घी डालनाझगड़ा बढ़ाना
115आग में कूदनाजानबूझकर मुसीबत में पड़ना
116आग बबूला होनाबहुत क्रुध होना
117आग लगने पर कुआँ खोदनाविपत्ति आ जाने पर प्रतिकार का उपाय खोजना
118आटा गीला करनाघाटा लगाना
119आधा तीतर आधा बटेरबेमेल, बेढंगा
120आपे से बाहर होनाक्रोधित होना
121आबरू पर पानी फिरनाप्रतिष्ठा नष्ट होना
122आवाज उठानाविरोध करना
123आसमान सिर पर उठानाउपद्रव करना
124आसमान से बातें करनाबहुत ऊँचा होना
125आस्तीन का साँपमित्र के रूप में शत्रु
126इधर उधर करनाटालमटोल करना
127इधर की दुनिया उधर होनाअनहोनी बात होना
128इधर की उधर करनाचुगली करना
129ईट से ईट बजानअंतिम दम तक लड़ना, बर्बाद करना
130ईंट का जवाब पत्थर से देनादुष्टों के साथ दुष्टता का व्यवहार करना
131ईद (दूज) का चाँद होनामुश्किल से दिखाई देना
132उड़ती खबरअफवाह
133उल्लू का पट्ठानिरा बेवकूफ
134उल्लू बनानाबेवकूफ बनाना
135उल्लू सीधा करनाकाम निकालना
136उधेड़बुन में पड़नासोच विचार में पड़ना
137ककड़ी खीरा समझनामहत्वहीन समझना
138कटे (जले ) पर नमक छिड़कनादु:ख बढ़ाना
139कफन सिर से बाँधनामौत या खतरे की परवाह नहीं करला
140कमर कसनातैयार होना
141कमर टूटनाउत्साहहीन होना, असहाय होना
142कलेजा का टुकड़ाबहुत प्यारा
143कलेजा चीरकर दिखानापूरा विश्वास देना, कोई कपट न रखना
144कलेजा टूक टूक होनाबहुत दु:ख होना
145कलेजा ठंढा होनासंतोष होना
146कलेजा थामकर रहनामन मसोसकर रहना
147कलेजा निकालकर रख देनासच्ची बात कह देना
148कलेजा मुँह को आनाघबराना
149कलेजे पर साँप लोटनाईष्या या जलन होना
150काठ की हाँड़ीअस्थायी चीज
151कान ऐंठनासुधरने की प्रतिज्ञा करना
152कान काटनामात करना
153कान पर जूं न रेंगनाकुछ भी ध्यान न देना
154कान भरनाशिकायत करना
155कान में तेल डालकर बैठनाध्यान न देना
156काम आनावीरगति को प्राप्त होना
157काम तमाम करनामार डालना
158कीचड़ उछालनानिंदा करना, बदनाम करना
159कील काँटे से दुरुस्त होनाअच्छी तरह से तैयार होना
160कुएँ में भाँग पड़नासब की बुद्धि मारी जाना
161कुत्ते की मौत मरनाबुरी तरह मरना
162कुम्हड़े की बतियाकमजोर आदमी
163कुहराम मचानाखूब रोना पीटना
164कौड़ी का तीन होनाबहुत सस्ता होना, बेकदर होना
165खबर लेनादंड देना, देखभाल करना
166खाक उड़ाते फिरनाभटकना
167खाक में मिलनाबर्बाद हो जाना
168खिलखिला पड़नाखुश होना, खुलकर हँस पड़ना
169खुशामदी टट्टू होनाचापलूस होना
170खून की नदी बहानाबहुत मार काट करना
171खून खौलनाबहुत क्रोध होना
172खेत आनालड़ाई में मारा जाना
173ख्याली पुलाव पकानाबेसिर पैर की बातें करना, असंभवं बातें सोचना
174गड़े मुर्दे उखाड़नापुरानी बातें सामने लाना
175गड्ढे खोदनादूसरे के नुकसान के लिए जाल बिछाना
176गहरी छननागाढ़ी मित्रता होना
177गाँठ बाँधनाअच्छी तरह याद रखना
178गिरगिट की तरह रंग बदलनाबहुत जल्दी जल्दी विचार बदलना
179गुड़ गोबर करनाबना बनाया काम बिगाड़ देना
180गुल खिलानाअनोखे काम करना
181गाजर मूली समझनाछोटा या कमजोर समझना
182गोटी लाल होनालाभ होना
183गोली मारनाउपेक्षा से त्याग देना
184गोलमाल करनागड़बड़ करना
185घड़ों पानी पड़ जानाअत्यधिक शर्मिदा होना
186घर का न घाट काएकदम बेकार, अनुपयोगी
187घाट घाट का पानी पीनाबहुत अनुभवी होना
188घुटना टेक देनाहार मान लेना
189घुला घुला कर मारनापरेशान करके मारना
190घोड़ा बेचकर सोनानिश्चित होकर सोना
191चंगुल में आना (पड़ना)काबू में आना
192चडाल चौकड़ीदुष्टों का दल, मनचलों का जमघट
193चक्कर में डालनापरेशान करना
194चक्कर में आनाधोखा खाना
195चकमा देनाठगना
196चल निकलनाप्रसिद्ध होना, जम जाना
197चाँदी काटनाखूब कमाना, मौज करना
198चाँदी का जूता मारनाघूस देना
199छाती पर मूंग दलनाकिसी के सामने ही ऐसी बात कहना, जिससे उसका जी दुखें
200छाती पर साँप लोटनाईष्या या जलन होना
201छान बीन करनापूछताछ या जाँच करना
202छीछालेदर करनाहँसी उड़ाना, दुर्गति करना
203छू मंतर होनाभाग जाना
204जंजाल में फसनाझंझट में पड़ना
205जख्म (जले ) पर नमक छिड़कनादु:ख पर दु:ख देना
206जड़ उखाड़नासमूल नाश करना
207जबानी जमा खर्च करनाकेवल बात करना, कुछ काम न करना
208जमीन आसमान एक करनाबहुत बड़े बड़े उपाय करना
209जमीन पर नाक रगड़नापछताना, माफी माँगना
210जमीन पर पैर न रखनाबहुत घमंड करना
211जलती आग में घी डालनालड़ाई बढ़ाना
212जली कटी सुनानाडॉट फटकार करना
213जहर का घूंट पीनाक्रोध को दबा लेना
214जी की जी में रहनाइच्छा अधूरी रहना
215जी नहीं भरनासंतोष नहीं होना
216जी भर आनादया होना
217जीती मक्खी निगलनासरासर बेईमानी करना
218जीवन दान बननाजीवन की रक्षा करना
219जूतियाँ सीधी करनाबहुत खुशामद करना
220जोर लगानाबल प्रयोग करना
221झक मारनाविवश होना, व्यर्थ समय बिताना
222झाँसा देनाधोखा देना
223झाड़ फेरनामान नष्ट करना
224झाड़ मारनातिरस्कार करना, दूर हटाना – जरा सी बात पर माँ ने उसे झाड़ मारकर बाहर निकाल दिया झूठ का पुल बाँधना
225टक्कर लेनामुकाबला करना
226टका सा जवाब देनाइनकार कर देना
227टका सा मुँह लेकर रह जानाशर्मिदा होना
228टट्टी की ओट में शिकार खेलनाछिपकर गलत काम करना
229टस से मस ना होनाथोड़ा सा भी न हिलना
230टाएँ टाएँ फिस होनाअसफल हो जाना
231टाल मटोल करनाबहाने करना
232टूट पड़नावेग से धावा बोलना
233टाँग अड़ानादखल देना, अडचन डालना
234टेढ़ी उँगली से घी निकालनाआसानी से काम न होना
235टेढ़ी खीर होनामुश्किल काम
236ठंढा करनाशांत करना
237ठंढा होनाशांत होना, मर जाना
238ठकुर सुहाती करनामुँहदेखी करना, चापलूसी करना
239ठनठन गोपाल होनानिर्धन होना
240ठोकर खानानुकसान सहना, मारा मारा फिरना
241डंक मारनाकटु वचन कहना
242डंके की चोट पर कहनाखुल्लम खुल्ला कहना
243डूबते को तिनके का सहारा होनाअसहाय का कुछ भी सहारा होना
244डेढ़ चावल की खिचड़ी अलग पकानाअपनी तुच्छ राय अलग रखना
245ढाई दिन की बादशाहतक्षणिक सुख
246थू थू करनाधिक्कारना
247थूककर चाटनावादा से मुकर जाना
248थूक से सत्तू साननाबहुत कंजूसी करना
249थोथी बात होनासारहीन बात होना
250दबी जबान से कहनाधीरे धीरे कहना
251दम भरनाभरोसा करना, हर समय किसी की तारीफ करना
252दर दर मारा फिरनादुर्दशाग्रस्त होकर घूमना
253दलदल में फसनामुश्किल में पड़ना
254दाँतों उँगली दबाना (दाँत तले उँगली दबाना)आश्चर्य करना, अफसोस करना
255दाँतकटी रोटी होनागहरी दोस्ती होना
256दाँत तोड़नापरास्त करन
257दाँतों में तिनका लेनाअधीनता स्वीकार करना
258दाई से पेट छिपानाऐंसी जगह भेद छिपाना जहाँ ऐसा करना संभव नहीं हो
259दाना पानी उठनाअन्न जल न मिलना
260दाने दाने को मुँहताजभोजन न पाना, अत्यंत दरिद्र
261दाल गलनामतलब निकलना
262दाल भात का कौर समझनाबहुत आसान समझना
263दाल में काला होनासंदेह की बात होना
264दिन दूना रात चौगुना होना (या बढ़ना)खूब तरक्की करना
265दिल के फफोले फोड़नामन की भडास निकालना
266दिल्ली दूर होनालक्ष्य दूर होना
267दीन दुनिया भूल जानसुध बुध भूल जाना
268दीया लेकर ढूँढनाहैरान होकर ढूँढना
269दुनिया की हवा लगनासांसारिक अनुभव होना
270दुम दबाकर भागनाकायरतापूर्वक भागना
271दूज (ईद) का चाँद होनामुश्किल से दिखाई देना
272दूध का दूध पानी का पानी करनापक्षपातरहित न्याय करना
273दूध की लाज रखनामाँ की प्रतिष्ठा रखना
274दूध की नदियाँ बहानासंपन्नता की भरमार होना
275दूध के दाँत न टूटनाअनुभवहीन होना
276दूधो नहाओ, पूतों फलोधन और संतान की वृद्धि होना
277दो दिन का मेहमानशीघ्र ही मरनेवाला, या कहीं बाहर जानेवाला
278दो नावों पर पैर रखनादो विरोधी काम एकसाथ करना
279द्रविड़ प्राणायाम करनासीधी बात को घुमा फिराकर कहना
280धक्का लगनानुकसान होना, दु:ख होना
281धज्जियाँ उड़ानादुर्गति करना, दोष दिखाना
282धता बतानाटाल देना
283धरना देनासत्याग्रह करना
284धुएँ के बादल उड़ानाभारी गप हाँकना
285धुन सवार होनाकिसी काम को पूरा करने की लगन होना
286धूप में बाल सफेद करनाअनुभवहीन होना
287धूल फाँकनामारा मारा फिरना
288धूल में मिलनाबर्बाद हो जाना
289धोती ढीली होनाडर जाना
290धोबी का कुत्ताबेकार आदमी
291नजर पर चढ़नापसंद आ जाना
292नमक मिर्च लगानाकिसी बात को खूब बढ़ा चढ़ाकर कहना
293नाक कट जानाप्रतिष्ठा नष्ट होना
294नाक का बाल होनाबहुत प्रिय होना
295नाकों चने चबवा देनाखूब परेशान करना
296नाक भौं चढ़ानानाराज होना, घृणा प्रकट करना
297नाक में दम करनाखूब तंग करना
298नाक रगड़नागिड़गिड़ाना, विनती करना
299नानी याद आनाहोश उड़ जाना, हौसला पस्त होना
300नीचा दिखानाअपमानित करना
301नीला पीला होनाक्रोध करना
302नौ दो ग्यारह होनाभाग जाना
303पंचतत्व को प्राप्त करनामृत्य होना
304पगड़ी उछालनाबेइज्जत करना, हँसी उड़ाना
305पगड़ी रखनामर्यादा की रक्षा करना
306पत्थर की लकीरअमिट, स्थायी
307पत्थर पर दूब जमनाअनहोनी बात या असंभव काम होना
308पत्थर से सिर फोड़नाअसंभव बात के लिए कोशिश करना
309पहाड़ से टक्कर लेनाजबर्दस्त से मुकाबला करना
310पाँव उखड़ जानाहार जाना
311पाँव फूंक फूंक कर रखनासोच समझकर काम करना
312पजामे से बाहर होनाकुद्ध होना, जोश में आना
313पानी की तरह पैसा बहानाअंधाधुंध खर्च करना
314पानी पानी होनालज्जित होना
315पानी में आग लगानाअसंभव को संभव करना
316पिल पड़नाजी जान से लग जाना
317पीठ ठोंकनाशाबाशी देना, बढ़ावा देना
318पीठ दिखानालड़ाई में भाग जाना
319पेट में चूहे दौड़नाजोरों की भूख लगना
320पौ बारह होनालाभ का अवसर मिलना
321प्राण मुँह को आनाअत्यधिक कष्ट होना
322प्राणों से हाथ धोनामर जाना
323प्राण हथेली में लेनामरने के लिए तैयार रहना
324प्राणों की बाजी लगानाअत्यधिक साहस करना
325पोल खोलनारहस्य प्रकट करना
326फंदे में पड़नाधोखे में पड़ना
327फटेहाल होनाबुरी हालत में होना
328फूंक से पहाड़ उड़ानाथोडी शक्ति से बड़ा काम करना
329फूटी आँखों न भानाअप्रिय लगना
330फूलकर कुप्पा होनाखुशी से इतराना
331फेर में डालनाकठिनाई में डालना
332बगलें झाँकनालज्जित होकर इधर उधर देखना
333बट्टा लगानाकलंक लगाना
334बरस पड़नाक्रोध में आकर खरी खोटी सुनाना
335बाग बाग होनाबहुत खुश होना
336बाजी ले जानाआगे निकल जाना
337बात चलानाशुरू करना
338बातों में आनाबात व्यवहार में धोखा खाना
339बाल बाँका न होनाकुछ भी हानि न पहुँचना
340बाल की खाल निकालनानिरर्थक बहस करना
341बासी कढ़ी में उबाल आनाबुढ़ापे में जवानी की उमंग उठना, समय बीत जाने पर कुछ करने की इच्छा होना
342बीड़ा उठानाकिसी काम को पूरा करने का संकल्प करना
343बुखार उतारनाक्रोध करना
344बेड़ा पार लगानाकष्ट से उबारना
345बे सिर पैर की बात कहनानिरर्थक बात कहता
346बेवक्त की शहनाई बजानाअवसर के विरुद्ध काम करना
347बोलती बंद करनानिरुतर करना, बोलने न देना
348बौछार करनाअधिक मात्रा में उपस्थित करना
349मुट्ठी गरम करनाघूस देना, रुपया देना |
350मैदान साफ होनाकोई बाधा न होना
351मैदान मारना (मैदान मार लेना)जीत जाना
352मौत का सिर पर खेलनाविपत्ति समीप होना, मरने की होना
353मेढ़की को जुकाम होनाअनहोनी होना
354यश कमानानाम हासिल करना
355यश मिलनासम्मान मिलना
356रंग उखड़नाधाक न जमना, मजा बिगड़ जाना
357रंग उड़ना (या उतरना)भय या लज्जा से चेहरा का बेरौनक हो जाना
358रंग जमनाधाक जमना, समां बँधना, खूब आनंद मजा होना
359रंग में भंग पड़नाआनंद में विध्न पड़ना
360रंग लानाअसर दिखाना, विशेषता प्रकट करना
361रंगे हाथों पकड़नाअपराध करते हुए पकड लेना
362राई से पर्वत करना (या बनाना)छोटी बात को बहुत बढ़ा देना
363रोंगटे खड़े होनाभयभीत होना, भयानक दृश्य देखकर शरीर के रोयें का खडा होना
364रफू चक्कर होनाभाग जाना
365रात दिन एक करनाकठोर परिश्रम करना
366रोटी के लाले पड़नादाने दाने को तरसना
367रोड़ा अटकानाबाधा डालना
368रौनक जानाचमक समाप्त हो जाना
369लंबी ताननासो जाना
370लकीर का फकीर होनाअंधविश्वासी होना, पुराणपंथी होना
371लपेट में आ जानाघिर जाना
372लंबी चौड़ी हाँकनाडींग हाँकना
373लल्लो चप्पो करनाखुशामद करना
374लड़ाई में काम आनालड़ते लड़ते मर जाना
375लहू का प्यासा होनाजान लेने को तैयार होना
376लुटिया डुबोना या डुबा देनाबर्बाद करना, अपमानित करना
377लोहा माननापराजित होना, प्रभुत्व स्वीकार करना
378लोहा नहीं माननापराजय स्वीकार नहीं करना
379लोहे के चने चबानाअसंभव या कठिन काम करना
380जी लगानाकिसी का ध्यान करना
381वक्त पर काम आनाविपत्ति में साथ देना
382वचन देना (या हारना)वादा करना
383वार खाली जानाचाल विफल होना
384वीरगति को प्राप्त करनायुद्ध में मारा जाना
385शहद लगाकर चाटनाबेकार चीज की हिफाजत करना
386शान में बट्टा लगनाइज्जत में कमी आना
387शामत सवार होना (शामत आना )विपत्ति आना
388शेखी बघारनाडींग हाँकना
389सनक सवार होनाधुन सवार होना
390सन्नाटे में आनाठक रह जाना, कुछ कहते सुनते न बनना
391सन रह जानाहतप्रभ रह जाना
392सबको एक डंडे से हाँकनासबके साथ समान व्यवहार करना
393सब्जबाग दिखानाझूठी आशा देना
394साँप छुछूदर की दशाभारी असमंजस की दशा
395सिटटी पिटटी गुम होनाभय से होश हवाश उड़ जाना
396सिर आँखों पर बैठानाबहुत आदर सत्कार करना
397सिर उठानाविरोध करना
398सिर के बल जानाविनयपूर्वक किसी के पास जाना
399सिर पर खून चढ़ना (या सवार होना)जान लेने पर उतारू होना
400सिर पर कफन बाँधनामरने के लिए तैयार होना
401सीधी औगुली से घी न निकलनानरमी से काम न होना
402सीधे मुँह बात न करनाअभिमान से बात न करना
403सीनाजोरी करनाजबरदस्ती करना
404सूरज को दीपक दिखानाजो स्वंय गुणवान हो, उसे कुछ बताना; सुविख्यात का परिचय देना
405हँसी उड़ानाउपहास करना
406हक्का बक्का रह जानाभौंचक रह जाना
407हवा पीकर रहनाबिना आहार के रहना
408हवा से बातें करनाबहुत तेज चलना या दौड़ना
409हाथ धोकर पीछे पड़ जानाकिसी काम में जी जान से लग जाना
410हाथ तंग होनाआर्थिक तंगी होना
411हाथ के तोते उड़नासहसा किसी अनिष्ट के कारण स्तब्ध हो जाना, चकित रह जाना
412हथियार डाल देनाहार मान लेना
413हाँ में हाँ मिलानाखुशामद करना, जी हजूरी करना
414होश उड़ जानाभय या आशंका से व्याकुल होना
415हौसला पस्त होनाउत्साह न रह जाना
416काल के गाल में जानामर जाना
417किस्मत पलटनाभाग्य फिरना
418किस्मत फूटनाभाग्य खराब होना
419गूलर का फूल होनादुर्लभ होना
420गोबर गणेश होनाबेवकूफ होना
421गागर में सागर भरनाथोड़े में अधिक करना
422नकेल हाथ में होनाकिसी के काबू में होना
423नक्कारखाने में तूती की आवाजमहत्वहीन बात या आवाज
424चलता पुरजा होनाचालाकी से काम लेना
425इांझट मोल लेनाजानकर मुसीबत में पड़ना
426चाँद पर थूकनाव्यर्थ कलंक लगना
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *