- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना रजिस्ट्रेशन 2023: Indira Gandhi Free Smartphone Yojana
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना 2023: पर प्रकाश
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: कौन होंगे लाभार्थी?
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: स्कुल बालिकाएं भी ले सकती लाभ
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: सिविर के स्थान
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: घोषणा
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: लाभार्थियों की संख्या
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: मुख्य उद्देश्य
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: पात्रता
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: जरूरी दस्तावेज
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: शिविर की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना रजिस्ट्रेशन 2023: Indira Gandhi Free Smartphone Yojana
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana: राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर योग्य करने के लिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अनुसार चिरंजीव परिवारों की महिलाओं को यह स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना के प्रथम चरण में करीबन 40 लाख चिरंजीव परिवार की महिलाऐं होंगी जिनको को यह फ्री स्मार्ट फोन योजना का लाभ दिया जाएगा। इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत 3 स्मार्टफोन राजस्थान की महिलाओं के साथ साथ 10वीं 12वीं और उच्च कक्षा की बच्चियों को भी दिया जाएगा। भारतीय सरकारी योजना सूचि हिंदी में
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना 2023: पर प्रकाश
प्रश्न | जानकारी |
---|---|
योजना का नाम | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
लाभार्थी | राज्य की छात्राएं एवं महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करना |
साल | 2023 |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर | 181 |
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: कौन होंगे लाभार्थी?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत राजस्थान की महिलाओं एवं बच्चिओं को मुफ्त में सरकार द्वारा स्माटफोन देने का फैसला किया गया है. इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में चिरंजीवी समुदायों/परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मुहोइया कराने हेतु की गई थी। इस स्मार्टफोन योजना को 10 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा।
Lakhpati Didi: दो करोड़ महिलाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, जानें फायदा
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: स्कुल बालिकाएं भी ले सकती लाभ
स्मार्टफ़ोन मिलने से स्कुल छात्राओं को डिजिटल पढने की सुविधा मिलेगी साथ उनका इस क्षेत्र में ज्ञान बढ़ेगा और जो बच्चियां दूर से स्कुल आना जाना करती है उन बालिकाओं को सुरक्षा मिलेगी क्योंकि उनकी घर स्कूल से मोबाइल कनेक्टिविटी रहेगी। फ्री मोबाइल योजना के साथ इनको 3 वर्ष का इंटरनेट भी फ्री मिलेगा।
40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन !
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 10, 2023
माताओं, बहनों, बेटियों की शिक्षा, जागरूकता और तरक्की के लिए प्रदेश में 400 से अधिक मोबाइल वितरण केंद्रों के उद्घाटन के साथ आज इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ करूंगा।
इस योजना के तहत 1.30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फ्री… pic.twitter.com/bxQjX2IEjc
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: सिविर के स्थान
मोबाइल वितरण को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 01 करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त मोबाइल प्रदान किए जाएंगे। टेलीकॉम सेवा मुहोइय्या कराने वाली निजी एवं सरकारी कंपनियां एवं मोबाइल फोन कंपनियों की सहायता से सभी महिला लाभार्थियों को फ्री मोबाइल फ़ोन सिम डाटा कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकारी योजना के अंतर्गत जिला व ब्लाक स्तर पर पहले चरण में 10 अप्रैल से कैंप लगाकर स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
किसे मिलेगा विश्वकर्मा योजना का फायदा?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: घोषणा
इस योजना की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत द्वारा की गयी थी जिसके बाद राज्य की सभी महिलाऐं फ्री स्मार्टफोन पाने का इंतज़ार कर रही थी। राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा जारी बजट 2022-23 में चिरंजीवी लाभार्थी परिवार की महिलाओं को मोबाइल फ़ोन इसी के साथ फ्री इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: लाभार्थियों की संख्या
- इस योजना में कोटा जिले में 30 हजार 336 महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
- इसके अलावा इटावा में 893, कैथून 903, कोटा दक्षिण में 18279, कोटा उत्तर से 7173, रामजगंज गड्डी 1101, सांगोद 772, सुल्तानपुर में 525 महिला लाभार्थी शामिल है।
- जबकि ग्रामीण क्षेत्र में इटावा में 6759, सुल्तानपुर में 8390, सांगोद में 8534, खैराबाद 10251 लाडपुरा में 5850 सहित कुल 39794 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
- कुल मिलाकर कोटा जिले की 70 हजार 130 महिलाएं इस योजना के तहत शामिल होंगी ।
सरकारी स्कूल और आईटीआई में पढ़ने वाली बालिकाओं के परिवारों को इस योजना की प्राथमिकता दी जाएगी एवं विधवा और मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं की संख्या भी अधिक है।
What is Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana Madhya Pradesh in Hindi
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: मुख्य उद्देश्य
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य महिलायों और स्कुल बालिकाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन प्रदान करना है। ताकि राज्य की सभी महिलाऐं अपनी मोबाइल से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा कर सकें। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र नागरिक राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का भी लाभ ले सकती है। इस योजना से राज्य की छात्राओं को ऑनलाइन पढाई करने का अवसर भी मिलेगा।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: पात्रता
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में सिर्फ राजस्थान राज्य की महिलाएं एवं छात्राएं ही पात्र होगी।
- सिर्फ चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया इस योजना के लिए पात्र होगी।
- कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज व उच्च शिक्षा स्तर की कक्षाओं में पढ़ रही बच्चियां भी मुफ्त स्मार्टफ़ोन का लाभ हेतु पात्र होगी।
- इस रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 100 कार्य दिवस पूरे करने वाली परिवार की महिला प्रधान भी इस योजना में शामिल होगी।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- एसएसओ आईडी
- पेंशन का पीपीओ नंबर
- पैन कार्ड
- जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लाभ लेने के लिए आवेदक को केवल ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में जाना होगा।
- वहां जाकर इंदिरा गांधी के स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन करने हेतु शिविर में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी देनी होगी।
- अधिकारी द्वारा आपसे आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे जो आपको जमा करने होंगे।
- एवं अधिकारों द्वारा आपसे कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी।
- आपका ऑफलाइन आवेदन फॉर्म शिविर में उपस्थित अधिकारी द्वारा भरा एवं जमा किया जाएगा।
- इसके बाद आपको एक राशि दी जाएगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
- इस तरह इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का रजिस्ट्रेशन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: शिविर की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Free Smartphone Yojana) के अंतर्गत आने वाली सभी महिला लाभार्थी अपनी पात्र की जांच जन सूचना पोर्टल के जरिए कर सकती हैं या फिर ईमित्र प्लस मशीन पर भी महिला लाभार्थी अपने पात्रता की जांच के बारे में जान सकती है। इस योजना की पूरी जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 181 पर भी उपलब्ध की गई है। किसी भी महिला पात्र लाभार्थी का नाम चयनित सूची में उपलब्ध ना होने की स्थिति में वे राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर 181 कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकती है।