Lakhpati Didi Yojana: दो करोड़ महिलाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, जानें फायदा

लखपति दीदी योजना पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण

Lakhpati Didi Yojana:– भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर खास तवज्जो दी है. इस स्वाधीनता दिवस पर मोदी जी ने कहा कि आज भारत की महिलाएं देश के हर एक क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना योगदान दे एवं कार्य कर रही हैं.

Govt Planning Skill Training For 2 Crore Women Under ‘Lakhpati Didi’ Scheme/Yojana

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक विदेशी दौरे पर उनसे पूछा गया कि क्या आपके देश में महिलाएं साइंस- इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे कहाँ कि भारतीय महिलाएं STEM में आगे हैं. STEM से मतलब है साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स. What is Prime Minister Narendra Modi Vishwakarma Yojana

लखपति दीदी योजना: हर जगह आगे हैं महिलाएं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के महिलाऐं बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जहाँ भारत देश की महिलाएं अपना योगदान न दे रही हों. मोदी जी कहा कि आज गांवों में बैंक वाली दीदी हैं, आंगनबाड़ी वाली दीदी हैं, दवा देने वाली दीदी हैं और अब उनका सपना है कि गांव-गांव में लखपति दीदी हों. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का. इसके लिए भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है जिसका नाम है लखपति दीदी योजना.

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना: रजिस्ट्रेशन, लाभ, उद्देश्य, लिस्ट, कांटेक्ट जानकारी हिंदी में

लखपति दीदी योजना क्या है

पीएम मोदी ने दिल्ली के लालकिले से भारत देश को संबोधित करते हुए अपने लम्बे भाषण में दो करोड़ देश की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की बात कही. लखपति दीदी योजना के तहत सरकार ने कहाँ की देश की 15,000 महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को ड्रोन चलाने और उनकी मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ग्रामीण स्तर पर बने महिलाओं के स्वयं-सहायता ग्रुप्स को तकनीकी कामों में प्रशिक्षित करके उनके लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे.

पीएम मोदी का पूरा भाषण लखपति दीदी योजना पर

साथ ही, ड्रोन का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि क्षेत्र में बढ़ने लगा है. जिससे यह तकनीक खेतों में काम करने वाले बहुत से ग्रामीण लोगों के लिए एक अच्छा एवं नया अवसर बन सकती है. महिलाएं इसकी ट्रेनिंग लेने के बाद अपने खेतों में भी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि-तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा.

लखपति दीदी योजना: कब होगी शुरू?

हालांकि, यह लखपति दीदी योजना कब और कैसे शुरू होगी, इस जानकारी के लिए हमें अभी इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि जल्द ही लखपति दीदी योजना पर काम शुरू किया जाएगा.

Government Schemes in Hindi – Sarkari Yojana

लखपति दीदी योजना: विविध कौशल प्रशिक्षण

इस लखपति दीदी योजना के तहत, महिलाएं उन प्रैक्टिकल कौशलों का प्रशिक्षण करेंगी जो उभरते उद्योग की मांगों के साथ मेल खाते हैं। इन कौशलों में प्लंबिंग, LED बल्ब निर्माण, और ड्रोन के संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण शामिल है, और अन्य। इस विविध प्रशिक्षण दृष्टिकोण से सुनिश्चित किया जाता है कि महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में कदम रख सकती हैं और उद्यमिता अवसरों की खोज कर सकती हैं।

लखपति दीदी योजना: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित (एसटीईएम) में महिलाओं को सशक्त करना

  • प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एक अद्वितीय प्रवृत्ति है जिसमें महिलाएं अब अपने पुरुष संवाददाताओं को पिछड़ छोड़ देती हैं।
  • इस प्रवृत्ति के तहत, महिलाएं एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित) क्षेत्रों में अधिक उत्कृष्टता प्राप्त कर रही हैं।
  • प्रधानमंत्री ने इस प्रवृत्ति की महत्ता को दर्शाया और इस बात को महत्वपूर्ण बताया कि जी-20 ने महिला-मुख्य विकास पर भारत की प्रशंसा की है।

लखपति दीदी योजना: सुरक्षा और गरिमा

महिला सशक्तिकरण की समर्थन करते हुए, प्रधानमंत्री ने उनकी सुरक्षा और गरिमा को भी प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अत्याचार से बेटियों की सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है जो हर नागरिक को निभानी चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस कविताएँ हिंदी में

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.