Love Quotes in Hindi

हरी किसी की जिन्दगी में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति आता है जिसे देखकर आपके मन में कुछ होने लगता है और हर आप उसी के बारे में सोचते रहते है और चाहते है की किसी तरह उस व्यक्ति से आपकी मित्रता हो जाए, आपकी यह घबराहट निचे दिए गए लव कोट्स दूर करेंगे , प्रेम सन्देश उसे भेज सकते हो और आप इन प्रेम कोट्स को अपने व्हाट्सएप्प पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो जिससे की यह लव कोट्स आपके चाहने वाले भी देख सके और आपसे इम्प्रेस हो जाएं. Read Also: प्रेरक उद्धरण हिंदी में

Best Love Quotes for your Loves Once in Hindi

हमें देखकर तेरा शर्मना न जान सके,
मोहब्बत हमें भी भी थी तुमसे ये हम बता न सके.!!”

नजरों का भी क्या खूब इत्तिफाक है दोस्तों,
ये चाहती भी उसे ही है जो नसीब में नहीं होता.!!”

तेरे नाम का ऐसा वजूद लिख चूका है अपने दिल में,
की तेरा नाम सुनते ही दिल धड़क जाता है.!!”

यूँ तो तुम्हारी आहट मेरी रूह तक को छु चुकी है,
लेकिन सुकून तो तुम्हारे माथे को चूमने से होता है.!!”

चेहरे को देखकर कभी दिल लगाया ही नहीं हमने,
हाँ लेकिन तेरी मुस्कराहट पर कई बार जान लुटाई है हमने.!!”

बता दे की हमें मुहब्बत सिर्फ तुमसे ही है,
वरना हमारे चाहने वाले भी बहुत है.!!”

दोस्त ने पुछा की तुमे उसे इतना याद क्यूँ करते है जो तुम्हें बिल्कुल याद नहीं करते,
तड़प के दिल बोला दिल से रिश्ता निभाने वाले कभी मुकाबला नहीं करते.!!”

इस दुनिया में मेरी सिर्फ एक ही जान है और,
वो भी बहुत शैतान है.!!”

बता दू में, की कहानी नहीं जिन्दगी चाहिए,
मुझे और कोई नहीं बस तू चाहिए.!!”

ऐसे न मुझसे तुम देखो, जाम उतर जाएगा,
जवान मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा.!!”

हम चाहते रहे उसे जो चाहती नहीं थी हमें,
जिन्दगी में रहे बेगाने सिर्फ तुझे पाने के लिए.!!”

मोहब्बत उस डूबती कश्ती की तरह है जनाब,
जिसे पार लगाने की कोशिश करो उतनी डूबती आती है.!!”

उसे गुरुर था अपने पैसो का, वो हमपर लुटाते रहे,
हम भी इतने शैतान थे की उसे कंगला करके छोड़ा.!!”

तेरी मुस्कराहट की कीमत कोई कीमत नहीं,
मुझे तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं.!!”

मोहब्बत वो नहीं जो सबको दिखाई जाए,
मोहब्बत वो है जो जिन्दगी भर निभाई जाए.!!”

झुकते है जो बन्दे तेरे लिए किसी भी हद तक,
वो इज्जत ही नहीं करते प्यार भी करते है.!!”

सुनो बस एक बात…
अगर कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
लेकिन कभी उम हमसे नाराज हुए तो हमें गले लगा लेना.!!”

हक़ है तुम्हें मुझपर गुस्सा करने का,
लेकिन नाराजगी में कभी ये मत भूलना की हम बेहद मोहब्बत करते है तुमसे.!!”

हम नहीं जानते की तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है हर पल.!!”

ना चाहा था तुमसे मिलने से हले किसी को,
तुम मिल जो गए हमें, खवाइशें पूरी हो गई.!!”

Share these love quotes to your friends on Whatsapp , Facebook, Twitter and put it on your Whatsapp status.

Read Also: सुप्रभात उद्धरण हिंदी में

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.