15 से 21 मई 2022 – तीसरा साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में
Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.
15th to 21 May – 3rd Week Current Affairs 2022
माइक्रो रत्न पीएसयू रेलटेल ने हाल ही में कितने स्टेशनों पर पीएम-वाणी वाई-फाई योजना शुरू की है?
25 स्टेशनों
50 स्टेशनों
75 स्टेशनों
100 स्टेशनों
Show Answer
Ans. 100 स्टेशनों - माइक्रो रत्न पीएसयू रेलटेल ने हाल ही में "प्राइम मिनिस्टर वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस" पीएम-वाणी वाई-फाई योजना शुरू की है. अब एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से 'वाई-डॉट' एप डाउनलोड करके इस वाईफाई नेटवर्क से जुड़ सकते हैं.
एप्पल को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी हाल ही में विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है?
सैमसंग
रिलायंस
पनासोनिक
अरामको
Show Answer
Ans. अरामको - सऊदी पेट्रो कंपनी अरामको हाल ही में एप्पल को पीछे छोड़कर विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में सुस्ती की वजह से जहां एप्पल के शेयरों के दाम नीचे उतरे हैं वहीं तेल की कीमतों में लगातार तेजी की वजह से सऊदी कंपनी के शेयरों में तेजी आई है.
निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “Trade Nxt लांच किया है?
बैंक ऑफ़ इंडिया
केनरा बैंक
यस बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Show Answer
Ans. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म "Trade Nxt लांच किया है. यह कॉरपोरेट और एमएसएमई को अपने स्थान से सभी सीमा पार निर्यात-आयात लेनदेन करने में सक्षम बनाता है.
हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत ने हाल ही में यूएन में कितने अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है?
200,000 अमेरिकी डॉलर
400,000 अमेरिकी डॉलर
600,000 अमेरिकी डॉलर
800,000 अमेरिकी डॉलर
Show Answer
Ans. 800,000 अमेरिकी डॉलर - हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत ने हाल ही में यूएन में 800,000 अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है. भारतीय मिशन ने कहा कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र में हिंदी के उपयोग को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.
रानिल विक्रमसिंघे ने हाल ही में श्रीलंका के कौन से प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
22वें
24वें
25वें
26वें
Show Answer
Ans. 26वें - पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के इस्तीफ़ा के बाद हाल ही में रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. रानिल विक्रमसिंघे यूनाइटेड नेशनल पार्टी के प्रमुख हैं, यह पार्टी श्रीलंका में वर्तमान मुख्य विपक्षी दल है, रानिल विक्रमसिंघे पहले चार बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “ई-अधिगम (e-Adhigam)” योजना शुरू की है?
केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
हरियाणा सरकार
Show Answer
Ans. हरियाणा सरकार - हरियाणा सरकार ने हाल ही में लगभग 3 लाख छात्रों को उनकी ऑनलाइन शिक्षा में सहायता के लिए टैबलेट कंप्यूटर प्रदान करने वाली "ई-अधिगम (e-Adhigam)" योजना शुरू की है. सरकार ने पांच लाख छात्रों को गैजेट उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.
निम्न में से किस राज्य के रामपुर में मुख्तार अब्बास नकवी में भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया है?
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
Show Answer
Ans. उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश के रामपुर में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भारत के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया है. इस पटवई का यह उद्घाटन पानी के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा.
सुनील अरोड़ा को हाल ही में किस बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?
शिक्षा बोर्ड
जनजातीय बोर्ड
महिला बोर्ड
ग्राम उन्नति बोर्ड
Show Answer
Ans. ग्राम उन्नति बोर्ड - पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को हाल ही में ग्राम उन्नति बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. वे 36 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ एक सेवानिवृत्त सिविल सेवक हैं.
INS सूरत और INS उदयगिरि युद्धपोत को हाल ही में किस शहर में लांच किया गया है?
पुणे
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई
Show Answer
Ans. मुंबई - भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में मुंबई में INS सूरत और INS उदयगिरि युद्धपोत को लांच किया है. INS ‘सूरत’ चौथा और आखिरी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर है जिसे ‘प्रोजेक्ट 15B’ कार्यक्रम के तहत कमीशन किया गया है.
निम्न में से किसकी अध्यक्षता में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की चौथी बैठक की गयी है?
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
हरदीप सिंह पूरी
पीयूष गोयल
Show Answer
Ans. पीयूष गोयल - श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की चौथी बैठक की गयी है. इस बैठक में पीयूष गोयल ने ऐसे शहरों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में क्षमता बनाने और ज्ञान बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया है.
भारत और विदेश से सम्बंधित “18 जनवरी 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘18 January 2020 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
सामयिकी प्रश्न और उत्तर – 19 January 2018 Hindi Current Affairs Questions and Answers – Hindi Current Affairs of 19 Jan 2018, Hindi GK of Jan 19 2018 निचे दिए गए हिंदी करंट अफेयर्स (सामयिकी) प्रश्न और उत्तर 19 January 2018 (Hindi Current GK) पर आधारित है जोकि की सभी सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षा […]
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘5 जून 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘5 June 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]