What is Mentor India Abhiyan in Hindi? – मेंटर इंडिया अभियान क्या है?

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने मेंटर इंडिया अभियान (Mentor India Abhiyan) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप मेंटर इंडिया अभियान से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, मेंटर इंडिया अभियान क्या है, मेंटर इंडिया अभियान के लाभ, मेंटर इंडिया अभियान के उद्देश्य और मेंटर इंडिया अभियान में पंजीयन करने का तरीका आदि. तो चलिए जानते है की मेंटर इंडिया अभियान क्या है हिंदी में?

Here you will find complete information about “Mentor India Abhiyan” in Hindi

नीति आयोग ने 23 अगस्त 2017 ‘मेंटर इंडिया’ अभियान की शुरूआत की? अटल नवाचार मिशन के एक हिस्से के रूप में देश भर में स्थापित 900 से अधिक अटल टिंकरिंग लैबो में छात्रों के मार्गदर्शन के काम मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगो को शामिल कर के यह राष्ट्र निर्माण की रणनीतिक पहल है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत है. मेंटर इंडिया अभियान का लक्ष्य अटल टिंकरिंग लैब के प्रभाव को अधिकतम बनाना है। यह संभवतः विश्व भर में औपचारिक शिक्षा के सबसे बड़े प्रसार के अभियान की पहल है। इसकी अवधारणा मे अग्रणी हस्तियों को इस अभियान से जोड़ना शामिल करना है जो अटल टिंकरिंग लैबों मे छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। ऐसे लैब और ऐसे मेंटरों से आशा है कि वे प्रशिक्षक से ज्यादा मार्गदर्शक बनेगेँ।

नीति आयोग का अटल नवाचार मिशन, भारत सरकार के उन फ्लैगशिप कार्यकर्मो में से एक है जिससे देश भर में अटल टिंकरिंग लैबो की स्थापना होगी और नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा। इस अभियान के तहत देशभर में 900 से अधिक ऐसे लैबो की स्थापना हो चुकी है। अथवा होने वाली है इसका लक्ष्य वर्ष 2017 के अंत तक ऐसे 2000 लैब स्थापित करना है। नीती आयोग के सीईओ, श्री अमिताभ कांत ने नई दिल्ली में ऑनलाइन राष्ट्रव्यापी पहल का अनावरण किया. मेंटर इंडिया पहल का उद्देश्य अटल टिंकरिंग लैब के प्रभाव को बढ़ावा देना है.

मेंटर इंडिया अभियान के तहत नीति आयोग को 5,000 आवेदन मिले

  • इस अभियान में नीति आयोग को कुल 5,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
  • इस अटल नवाचार मिशन का उद्देश्य देशभर में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में छात्रों के मार्गदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाने में है।
  • अटल टिंकरिंग लैब छात्रों को 6 से 12वीं कक्षा तक नवीन कौशल सीखने के लिए विशेष वर्क स्टेशन प्रदान करेगा।
  • उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में अटल नवाचार मिशन के मिशन निदेशक रामनाथन रमणन ने इस अभियान की शानदार प्रतिक्रिया की बात की है।
  • यह अभियान नीति आयोग द्वारा प्रबंधित हो रहा है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.