download

भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी में

National Independence Movement Gk Questions and Answers in Hindi

Here you will read some important general knowledge questions and answers on Indian National Independence movement in Hindi.

प्रश्न 1. ‘असहयोग आन्दोलन’ कार्यक्रम का अनुमोदन कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया?

  1. नागपुर अधिवेशन, 1920
  2. नागपुर अधिवेशन, 1927
  3. नागपुर अधिवेशन, 1928
  4. नागपुर अधिवेशन, 1922
Show Answer
Ans. नागपुर अधिवेशन, 1920

प्रश्न 2. ‘रोलेट सत्याग्रह सभा’ की स्थापना किस वर्ष की गई?

  1. 1923 में
  2. 1922 में
  3. 1919 में
  4. 1920 में
Show Answer
Ans. 1919 में

प्रश्न 3. ‘मांटेग्यु-चेम्सफोर्ड’ किस समझोते से रद्द हुआ?

  1. दिल्ली पैक्ट
  2. पूना फैक्ट
  3. पूना पैक्ट
  4. पूना एक्ट
Show Answer
Ans. पूना पैक्ट

प्रश्न 4. किस क्षेत्र के अधिग्रहण के मामले में कोर्ट ऑफ़ डाइरेक्टरस ने डलहोजी की राय को अस्वीकार किया?

  1. धोलपुर
  2. करौली
  3. दौसा
  4. जयपुर
Show Answer
Ans. करौली

प्रश्न 5. मेरठ हत्याकांड में अंग्रेजी कमा का प्रधान कौन था?

  1. मेजर जनरल विलियम हेविट
  2. मेजर जनरल हीलियम हेविट
  3. मेजर जनरल सीलीयम हेविट
  4. मेजर ध्यान चंद
Show Answer
Ans. मेजर जनरल विलियम हेविट

प्रश्न 6. किस मुस्लिम समाज सुधारक को अंग्रेजो ने ‘नाईटहुड’ की उपाधि प्रदान की थी?

  1. मुहम्मद इक़बाल
  2. स्वामी विवेकानंदा
  3. बल गंगाधर तिलक
  4. सर सैयद अहमद खां को
Show Answer
Ans. सर सैयद अहमद खां को

प्रश्न 7. इंडियन होमरूल लीग’ की स्थापना किसके नेत्रत्व में की गई थी?

  1. बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
  2. गोपाल कृष्णा गोखले के नेतृत्व में
  3. लाला लाजपत राय के नेतृत्व में
  4. लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में
Show Answer
Ans. बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में

प्रश्न 8. सूर्यसेन ने क्रानिकारियों की किस योजना का नेत्रत्व किया था?

  1. राजशाही आर्म्स डकेती का
  2. चिटगॉव आर्म्स डकेती का
  3. खुलना आर्म्स डकेती का
  4. रंगपुर आर्म्स डकेती का
Show Answer
Ans. चिटगॉव आर्म्स डकेती का

प्रश्न 9. ‘इंडियन हाउस’ की स्थापना किसने की थी?

  1. श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
  2. भिकाजी कामा
  3. मदन लाल धींगरा
  4. हर दयाल
Show Answer
Ans. श्यामजी कृष्ण वर्मा ने

प्रश्न 10. ‘समानांतर सरकारों में सबसे ज्यादा दिन चलने वाली सरकार कहाँ की थी?

  1. सांगली की
  2. कल्हापुर की
  3. सतारा की
  4. सोलापुर की
Show Answer
Ans. सतारा की
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *