PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023:- प्रधानमंत्री जन धन योजना, अकाउंट कैसे खोले, लाभ, Form Download
PMJDY Account Opening Form | पीएम जन धन योजना ऑनलाइन आवेदन | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana Apply | भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को Pradhanmantri Jan Dhan Yojana की घोषणा की थी। Pradhanmantri Jan Dhan Yojana का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया गया जिसके तहत देश के गरीब लोगों के जीरो बैलेंस के साथ बैंक पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीय कृत बैंकों में खाते खोले गए। इसके साथ ही जिन भी लोगों के PM Jan Dhan Yojana के खाते उनके आधार कार्ड के साथ लिंक होंगे उन्हें 6 महीने बाद ₹5000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा एवं रुपे डेबिट कार्ड तथा रुपए किसान कार्ड में अंतर्निहित ₹100000 का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा प्रदान की जाएगी। यदि आप Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
- Here you will find complete information about PMJDY 2021 in Hindi
- Here you will find complete information about PMJDY 2021 in Hindi
- PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 – प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 – इस योजना से जुड़े विशेष लाभ
- PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 – प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में संछिप्त में जाने!
- PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 Online Account Opening Process:- प्रधानमंत्री जन धन योजना, आवेदन करने की प्रक्रिया
- PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 Account Opening Form Download – पीएम जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) 2023 खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड
प्रिय मित्रों, यहाँ हमने प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojna) 2021 क्या के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबधित सटीक अन्कारी प्राप्त कर सकोगे जैसे, प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है, प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या खोलने के तरीके, प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ (Benefits of Jan Dhan Yojna in Hindi) , प्रधानमंत्री जन धन योजना का उपयोग कैसे करें आदि. तो चलिए जानते है की आखिर प्रधानमंत्री जन धन योजना है क्या हिंदी में?.
Here you will find complete information about PMJDY 2021 in Hindi
हाल ही में प्रधानमंत्री जन धन योजना के 6 वर्ष पूरे हो गए है इस योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है की इस योजना का मकसद उन लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था जो इससे वंचित थे। यह पहल गेमचेंजर साबित हुई है. इस योजना के तहत अंतर्गत जीरो बैलेंस खाते खोले गए थे.
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य – Facts about PMJDY 2021 in Hindi
- अब तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 1.20 करोड से भी ज्यादा खाता खुल चुके हैं, जिसमें 1,31,639 करोड़ रुपए जमा है.
- इस योजना के तहत खोले गए खातो में सरकार ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के जन धन खातों में 500 रूपये हर महीने भेजे गए है.
- जिसे लगभग 20 करोड से ज्यादा महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिला था.
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए कुल खातों में से 63.6 फीसदी ग्रामीण इलाकों में खोले गए हैं और 55.2 फीसदी खाताधारक महिलाएं हैं.
- अब प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों में अब डेबिट कार्ड मिलने की सुविधा भी दी जाने लगी है.
यह भी पढ़ें: Krishi Udan Yojana:- कृषि उड़ान योजना Online Registration, डाक्यूमेंट्स
Here you will find complete information about PMJDY 2021 in Hindi
भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। जिसमें सभी तरह की सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों को 31 मार्च 2017 तक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के दायरे में लाया जाना है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना यानि पीएमजेडीवाई समाज के गरीब और वंचित तबके को देश के वित्तीय तंत्र से जोड़ने की योजना है ताकि उन्हें भी बैंकों में मूल बचत खाता और जरूरतों के मुताबिक कर्ज उपलब्ध कराया जा सके। धन प्रेषण की सुविधा मिले, बीमा और पेंशन सुविधाएं भी उपलब्ध हों। इस योजना के तहत उन्हें रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है, जिसमें कि एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाता है।
इसमें सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सहायताओं को भी बैंक के जरिये लाभार्थी तक पहुंचाया जाता है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 22.65 करोड़ खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए हैं, जिनमें 40,750 करोड़ रुपए की राशि जमा है।
टॉल फ्री नंबर पर जानकारी ले सकते हैं
बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने विशेष जानकारी या शिकायत के लिए हेल्पलाइन भी प्रारंभ किया है. जिसका टॉल फ्री नंबर 18003456195 है. इस नंबर पर मुफ्त में योजना संबंधित जानकारी देने की सुविधा उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: historical battles of india
PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 – प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड/आधार
2. मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड।
3. यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित वैद्य सरकारी कागजात नहीं हैं, तो वह कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है.
👉 Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – National Mission for Financial Inclusion completes 9 years successful implementation
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 28, 2023
Read more ➡️ https://t.co/S3mQj1OGUB
👉 प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) – वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन के सफल कार्यान्वयन के नौ साल आज पूरे।… pic.twitter.com/3meedyjcdF
PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 – इस योजना से जुड़े विशेष लाभ
1. जमा राशि पर ब्याज।
2. एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
3. कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
4. जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
4. छ: माह तक इन खातों ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी
5. पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच
6. प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Rashtriya Vayoshri Yojana 2023:- राष्ट्रीय वयोश्री योजना Online रजिस्ट्रेशन, Documents
PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 – प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में संछिप्त में जाने!
- प्रधान मंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) 28 अगस्त 2014 को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी परिवारों के लिए वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना वित्तीय सेवाओं के लिए वित्तीय सहायता के लिए राष्ट्रीय मिशन है, अर्थात्, बैंकिंग / बचत और जमा खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन एक सस्ती तरीके से।
- इस योजना का नारा है: मेरा खाता- भाग्य विद्या।
- इस योजना के तहत, 10 साल की आयु से अधिक कोई भी व्यक्ति, जिसकी बैंक खाता नहीं है, शून्य बैलेंस के साथ एक बैंक खाता खोल सकता है।
- इस योजना के माध्यम से अभी तक 55 करोड़ नए बैंक खाते खोल दिए गए हैं।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के अंतर्गत बैंक खातों को खोलने के लिए विशेष लाभ यह है:
- शून्य बैलेंस खाता
- रुपये 1 लाख के अंतर्निहित दुर्घटना बीमा कवर के साथ रुपे डेबिट कार्ड
- जीवन बीमा कवर रु। 30000 / –
- 6 महीनों के लिए खाते के संतोषजनक संचालन के बाद, 5000 / – की एक ओवरड्राफ्ट सुविधा केवल एक घर में एक बैंक खाते के लिए उपलब्ध होगी, अधिमानतः घर की महिला को।
- उन बैंकों में बैंकिंग सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए व्यवसाय संवाददाता एजेंट को दिया गया नाम, जहां शाखा खोलने में व्यवहार्य नहीं है बैंक मिट।
- आधिकारिक वेबसाइट: http://www.pmjdy.gov.in
PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 Online Account Opening Process:- प्रधानमंत्री जन धन योजना, आवेदन करने की प्रक्रिया
- संबंधित अधिकारी से जनधन खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र की मांग करें।
- आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी को साफ और स्पष्ट शब्दों में भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
- बैंक अधिकारी के पास जाकर आपका आवेदन फॉर्म जमा करें।
- बैंक अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की कार्यवाही करेंगे और फिर जनधन खाता खोला जाएगा।
PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2023 Account Opening Form Download – पीएम जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) 2023 खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड
Read More: