PLI Scheme: उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, आवेदन , जरूरी दस्तावेज

हमारा देश प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। देश को उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘मेक इन इंडिया’ नाम से भी एक कैम्पेन लांच किया था। इसकी वजह से देश में उत्पादन में वृद्धि हुई है। सरकार देश में उत्पादन बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करती है। इसी दिशा में योजनाएं आरंभ करती रहती है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिसका नाम है “उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना”। इस लेख में, आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, जैसे कि इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची आदि.

भारत में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 – Production Linked Incentive Schemes in India

इस योजना का आरंभ 11 नवंबर 2020 को किया गया था। इसके अंतर्गत घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। आने वाले 5 वर्षों में इस योजना से 10 प्रमुख क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। PLI Yojana 2023 के अंतर्गत घरेलू उत्पादन में सुधार किया जाएगा, आयात पर निर्भरता कम होगी और निर्यात में वृद्धि होगी। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बेरोजगारी में कमी होगी। सरकार ने बताया है कि इस योजना के लिए 1,45,980 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इस योजना से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी प्रोत्साहन मिलेगा और उत्पादन में वृद्धि होगी। योजना के अंतर्गत 25% कॉर्पोरेट टैक्स दर में भी कटौती की जाएगी

स्टार्स योजना (STARS Scheme) 2023 क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ तथा विशेषताएं

आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 के अंतर्गत सेक्टर की सूची – List of Sectors under PLI Scheme 2023

हमने यहाँ पर Production Based Incentive Scheme 2023 अंतर्गत सेक्टर की सूची प्रकाशित की है.

  • एडवांस केमिकल सेल बैटरी
  • इलेक्ट्रॉनिक एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स
  • ऑटोमोबाइल और ऑटो कॉम्पोनेंट्स
  • फार्मास्यूटिकल ड्रग्स
  • टेलीकॉम एंड नेटवर्किंग प्रोडक्ट
  • टेक्सटाइल उत्पादन
  • फूड प्रोडक्ट्स
  • सोलर पीवी माड्यूल
  • व्हाइट गुड्स
  • स्पेशलिटी स्टील

PLI Schemes: आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 का उद्देश्य क्या है? – What is the Objective of Production Based Incentive Scheme 2023 in India

इस योजना का मुख्य उद्देश्य घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रगति कराई जाएगी। Production Based Incentive Scheme 2023 के द्वारा देश के विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इससे उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की सामर्थ्य मिलेगी। इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे, विदेशी कंपनियों को भी भारत में उत्पादन की प्रोत्साहना मिलेगी। यह योजना देश के निर्यात को बढ़ावा देगी और आयात में कमी आएगी। इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

जाने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं – Benefits and Features of Production Based Incentive Scheme 2023 in India

  • यह योजना 11 नवंबर 2020 को शुरू हो गई थी।
  • इस योजना के द्वारा घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
  • PLI Yojana 2023 का बजट अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपए है।
  • इस योजना के अंतर्गत 10 प्रमुख क्षेत्रों पर यह धनराशि खर्च की जाएगी।
  • उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के माध्यम से आयात में कमी आएगी और निर्यात बढ़ेगा। जिससे कि आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।
  • आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी इस योजना के माध्यम से प्रोत्साहन मिलेगा।
  • आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 के द्वारा 25 फ़ीसदी कॉरपोरेट टैक्स दर में कटौती होगी।
  • इस योजना के माध्यम से भारत को एशिया में वैकल्पिक वैश्विक निर्माण केंद्र बनाने की संभावना है।
  • इस योजना के तहत आने वाले क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • PLI Yojana 2022 के तहत चरणबद्ध निर्माण योजना से भी सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जीडीपी में 16 फ़ीसदी योगदान किया जाएगा।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक क्षेत्र का बजट – Budget of Each Sector Under PLI Scheme 2023 in India

  • एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी:- 18,100 करोड़ रुपये
  • इलेक्ट्रॉनिक एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट:- 5000 करोड़ रुपये
  • ऑटोमोबाइल और ऑटो कॉम्पोनेंट्स:- 57,042 करोड़ रुपये
  • फार्मास्यूटिकल ड्रग्स:- 15000 करोड़ रुपये
  • टेलीकॉम एंड नेटवर्किंग प्रोडक्ट:- 12,195 करोड़ रुपये
  • टेक्सटाइल उत्पाद:- 10,683 करोड़ रुपये
  • फूड प्रोडक्ट्स:- 10,900 करोड़ रुपये
  • सोलर पीवी माड्यूल:- 4500 करोड़ रुपये
  • व्हाइट गुड्स:- 6,238 करोड़ रुपये
  • स्पेशलिटी स्टील:- 6,322 करोड़ रुपये

PM Shishu Vikas Yojana 2023: Apply Online – पीएम शिशु विकास योजना

आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन के जरूरी दस्तावेज (पात्रता) – Documents Required for Application in PLI Scheme 2023 in India

  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रमाण पत्र

आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 में के अंतर्गत आवेदन कैसे करे? – How to Apply PLI Scheme 2023

अगर आप उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी देर तक प्रतीक्षा करनी होगी। इस योजना को सरकार ने हाल ही में शुरू की है। शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा जिसके माध्यम से आप इस योजना में आवेदन कर सकेंगे। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट शुरू की जाती है, हम आपको इस लेख के माध्यम से उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन करने की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस लेख से जुड़े रहने की आवश्यकता होगी.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.