Raksha Bandhan Quotes in Hindi:- भारत देश को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां पर हर दिन कोई ना कोई त्यौहार जरुर आता है। रक्षा बंधन विशेष त्यौहार में में एक है। इस दिन को भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यहाँ प्रकशित रक्षाबंधन सुविचार आप सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं।
रक्षाबंधन सुविचार | Raksha Bandhan Quotes in Hindi

“”रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं
जिन्हें भाई अपने बहन को जीवन
भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”
अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
“वो बहन खुशकिस्मत होती है।
जिसके सर पर भाई का हात होता है,
हर मुश्किल में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”

बहन वो होती है जो माँ और
दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
|| हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई ||
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

“जब मम्मी और पापा नहीं समझते,
एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”
भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक
बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त
सा बन ख्याल रखता है।
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
बहन-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।
“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है!”
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
हर लड़की को आपका इंतज़ार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|
“दोस्त आते और जाते हैं,
लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई,
हेमशा मौजूद होते हो!”
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने
“भाई परेशान करते हैं, इंटरफीयर करते हैं।
कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होते हैं।
उधार लेते हैं। आपकी चीजें तोडते हैं। परीशान करते हैं।
लेकिन अगर मुसीबत आती है,
तब सबसे पहले वही मौजूद होते हैं।
आपकी सभी लोगों से रक्षा करते हैं।”
रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
“भाई और बहन इतने करीब होते हैं
जितने हाथ और पैर।”
दूरियों का न कोई
सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।
भाई जैसा दुनिया में कोई
नहीं रुलाता भी है,
और मनाता भी है।
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|
दूर होके भी पास होने का
ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह
और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”
“तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा,
लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है।
तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”
लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
“बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता,
उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”
फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।