PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023:- सौभाग्य योजना उद्देश्य and Online Application

PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023:- सौभाग्य योजना उद्देश्य and Online Application

Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana: You will read here detailed information about the Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana in Hindi. The available government scheme about Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar in Hindi provides a useful summary and details.

Sarkari Yojana in Hindi

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने सौभाग्य योजना (Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana (Saubhagya Yojana)) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप सौभाग्य योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, सौभाग्य योजना क्या है, सौभाग्य योजना के लाभ, सौभाग्य योजना के उद्देश्य आदि. तो चलिए जानते सौभाग्य योजना क्या है हिंदी में?

PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023:- सौभाग्य योजना in Hindi

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2017 को सौभाग्य योजना शुरू की है। इस योजना में हर घर को बिजली देने देने की घोषणा कि है
  • इस योजना का प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना नाम भी है
  • सौभाग्य योजना के तहत 31 मार्च, 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना के तहत हर गांव और शहर में हर घर को बिजली उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। जिनके घर बिजली नहीं पहुंची उनको बिजली की सुविधा देना इसका उद्देश्य है
  • सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर पहचान की जाएगी
  • इस योजना के तहत 500 रुपये में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा जो दस किश्तों में वसूला जाएगा
  • हर घर में 1 एलईडी बल्ब और मोबाइल चार्जर का कनेक्शन दिया जाएगा
  • यह योजना झारखंड, बिहार, एमपी, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्रित होगी।
  • इस योजना पर सरकार का 16320 करोड़ का खर्च होगा.
  • इस योजना में गांवों के लिए 14025 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और शहरों के लिए 2295 करोड़ का खर्च किया जाएगा।

PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023:- सौभाग्य योजना का लाभ

  • यह योजना गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान करेगी.
  • इसके तहत 3 करोड़ गरीब लोगों को बिजली कनेक्शन मिलेगा.
  • इसके अंतर्गत जिन इलाकों में बिजली पहुंचाना संभव नहीं होगा, वहां पर सोलर पैक प्रदान किया जाएगा.
  • योजना के अंतर्गत, 5 एलईडी लाइटें, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग, और पांच वर्ष तक इसकी मरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी.

PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023:- सौभाग्य योजना आवेदन कैसे करे ?

  • प्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Visit:- https://saubhagya.gov.in/
  • वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर “Guest” ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “साइन इन” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर आपको जानकारी जैसे Role ID और पासवर्ड डालना होगा।
  • इसके बाद “साइन इन” बटन पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.