SSC CGL GK Quiz in Hindi Set-2|| यहाँ पर प्रकाशित किए गए सभी Gk प्रश्न और उत्तर एसएससी सीजीएल खंड-2 के है, जिसमे लगभग एसएससी सीजीएल जीके के दस सवाल और जवाब अंकित है, जो कि एसएससी की पिछली प्रतियोगी परीक्षा से लिए गए है, यह सभी प्रश्न आपकी अगली परीक्षा के अभ्यास के लिए सहायक होंगे.
प्रश्न 1. नेलपॉलिश रिमूवर में निम्नलिखित में से क्या मौजूद होता है?
क. साइट्रिक एसिड
ख. एसीटोन
ग. इथिलीन
घ. बेंजीन
प्रश्न 2. आदर्श गैस अवस्था में पोटेशियम आयन का सूत्र क्या है?
क. K+
ख. K2+
ग. K2-
घ. K-
प्रश्न 3. मनुष्यों में निम्नलिखित में से कौन सा आपातकालीन हार्मोन है ?
क. थाइरॉक्सीन
ख. इन्सुलिन
ग. एन्ड्रिनेलीन
घ. प्रोजेस्ट्रोन
प्रश्न 4. ध्वनि तरंगों से कौन सा शब्द जुड़ा हुआ नहीं है ?
क. हर्टज्
ख. डेसीबल
ग. कैन्डेला
घ. मैक
प्रश्न 5. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्ष 1970 के दशक में _____ द्वारा विकसित किया गया था
क. मोटो लैब्स
ख. माइक्रोसॉफ्ट लैब्स
ग. आयबीएम लैब्स
घ. बेल लैब्स
प्रश्न 6. मलयालम _________ की शासकीय भाषा है।
क. हरियाणा
ख. झारखंड
ग. केरल
घ. उत्तराखंड
प्रश्न 7. कम्प्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है जब
क. पाइपलाईन रीड/राईट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
ख. प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
ग. मशीन का आकार सीमित है
घ. कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाईपलाइन में न हो
प्रश्न 8. भारतीय सिविल सेवा किस गवर्नर जनरल / वायसराय के शासन के दौरान आरम्भ की गई थी ?
क. डलहौज़ी
ख. कर्ज़न
ग. बेन्टिक
घ. कॉर्नवालिस
प्रश्न 9. यदि एक वस्तु की कीमत 18 रु से कम होकर 16 रु हो जाती है और मांग की गई मात्रा 1250 इकाइयों से बढ़ कर 1,400 इकाइयाँ हो जाती है। मांग की बिंदु लोच क्या है?
क. -2.04
ख. -1.08
ग. 1.08
घ. 2.04
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन सी वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है ?
क. समतापमंडल (स्ट्रैटोस्फीयर)
ख. मध्यमंडल
ग. आयनमंडल
घ. बहिर्मंडल
कुछ सम्बंधित पृष्ठ:
SSC CGL GK Questions and Answers in Hindi Set 1