Star Screen Awards Winners 2019 Complete List in Hindi – स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019
- Gk Section
- 0
- Posted on
हाल ही में मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन किया गया जिसमे कई एक्टर और एक्ट्रेस को अवार्ड से सम्मानित किया गया है हमने यह पर सम्मानित किये गए अवार्ड की सूची जारी की है. अवार्ड लिस्ट में रणवीर सिंह की फिल्म गली ब्वॉय ने 10 अवॉर्ड जीते है.
- 1. बेस्ट मेल एक्टर अवार्ड: “गली ब्वॉय” के लिए रणवीर सिंह को दिया गया.
- 2. बेस्ट फीमेल एक्टर अवार्ड: “गली ब्वॉय” के लिए आलिया भट्ट को दिया गया.
- 3. बेस्ट क्रिटिक्स चॉइस डायरेक्टर अवार्ड: “आर्टिकल 15” के लिए अनुभव सिन्हा को दिया गया.
- 4. बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड: “गली ब्वॉय” के लिए जोया अख्तर को दिया गया.
- 5. बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर अवार्ड: “मर्द को दर्द नहीं होता” के लिए गुलशन देवैय्या को दिया गया.
- 6. बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर अवार्ड: कबीर सिंह के लिए कामिनी कौशल को दिया गया.
- 7. मोस्ट प्रोमिसिंग मेल एक्टर अवार्ड: “गली ब्वॉय” के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी को दिया गया.
- 8. मोस्ट प्रोमिसिंग फीमेल एक्टर अवार्ड: “केदारनाथ” के लिए सारा अली खान को दिया गया.
- 9. बेस्ट फीमेल एक्टर इन कॉमिक रोल अवार्ड: “बाला” के लिए यामी गौतम को दिया गया.
- 10. बात नई अवॉर्ड: “लुका छुपी” को दिया गया.
- 11. बेस्ट मेल एक्टर क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड: आयुष्मान खुराना को दिया गया.
- 12. बेस्ट फीमेल एक्टर क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड: भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू को दिया गया.
- 13. मोस्ट प्रोमिसिंग डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड: “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” के लिए आदित्य धर को दिया गया.
- 14. बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड: “कबीर सिंह” के गाने “बेख्याली” के लिए सचेत टंडन को दिया गया.
- 15. बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड: “कलंक” के गाने “घर मोरे परदेसिया” के लिए श्रेया घोषाल को दिया गया.