Samanya Gyan

टी-20 वर्ल्ड कप के सभी रिकार्ड्स और तथ्य

हमने यह पर अब तक टी-20 विश्वकप में बने सभी रिकॉर्ड प्रकाशित किये है. टी-20 विश्वकप की शुरुआत 2007 में हुई है. पहला विश्वकप इंडिया टीम ने जीता था. ये सभी रिकॉर्ड और तथ्य आज तक टी-20 विश्वकप में बने है. तो चलिए जानते है टी-20 विश्वकप में बने सभी रिकार्ड्स और तथ्य.

Facts and Records of T-20 World Cup in Hindi

टी20 वर्ल्ड में सबसे बेहतर बोलिंग का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेडीस के नाम है. अजंता मेडीस ने जिम्बावे के खिलाफ 2012 में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट लिए.

टी20 वर्ल्ड में सबसे हाईएस्ट पहली विकेट की पार्टनरशिप क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ के बीच हुई है. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली विकेट के लिए 145 रन के पार्टनरशिप की.

टी20 वर्ल्ड में पहली हेट्रिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम है. ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में मैच में हेट्रिक ली थी.

टी20 वर्ल्ड में सबसे अधिक बार 0 (डक) पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम है जो की 5 बार 0 (डक) पर आउट हुए है.

टी20 वर्ल्ड में सबसे अधिक रन श्रीलंका टीम ने बनाये है. श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड के मैच में 260 रन 6 विकेट खोकर बनाये जो की आज भी रिकॉर्ड है.

टी20 वर्ल्ड में सबसे तेज फिफ्टी यानी 50 रन बनाने के रिकॉर्ड युवराज सिंह ने बनाया है. युवराज सिंह ने 12 बॉल में 50 रन बनाये थे.

2007 के टी-20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया में अपने शुरुआती मैच में जिम्बाब्वे से हार गया था.

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने टी 20 विश्व कप के एक मैच सबसे ज्यादा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 छक्के मारे है.

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के एकमात्र खिलाडी है जिन्होंने टी 20 विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया है.

2007 के टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के क्रेग मैकमिलन ने सबसे अधिक छक्के (13 छक्के) लगाए थे.

विश्व कप टी 20 में सबसे सफल रन चेज दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज ने 205 रन की रन चेज की थी.

टी 20 विश्व कप में इंडिया टीम का मैच में हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 218/4 है.

2007 के टी 20 विश्व कप में केवल एक मैच (भारत और स्कॉटलैंड के बीच डरबन में ग्रुप मैच) छोड़ दिया गया था.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 2007 के टी 20 विश्व कप के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में सर्वाधिक रन 28 एक्स्ट्रा रन दिए थे.

इंडियन टीम के युवराज सिंह 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले टी 20 के पहले खिलाड़ी है और दुर्भाग्यपूर्ण गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड थे.

पाकिस्तान टीम के उमर गुल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2 बार टी 20 विश्व कप में सबसे विकेट लिए है.

टी 20 विश्व कप लगातार तीसरी बार है किसी एशियाई देश में खेला गया.

टी 20 विश्व कप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने सबसे रन (1016) बनाने वाले खिलाडी है .

टी 20 विश्व कप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने मिलकर किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक रन (166 रन) की रिकॉर्ड साझेदारी की है.

टी 20 विश्व कप में ब्रेंडन मैकुलम के नाम सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर (123) रन का है

टी 20 विश्व कप के एक संस्करण में विराट कोहली ने सबसे अधिक एकल 319 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *